Budget In Tally In Hindi – टैली में बजट कैसे बनाये

Budget In Tally

Budget In Tally In Hindi – टैली में बजट कैसे बनाये

 

हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट के साथ ! आज के इस लेख में हम जानेंगे की टैली में बजट कैसे बनाया जाता है ? ( How to Activate Budget In Tally ) ! तो आइये शुरू करते है Budget In Tally In Hindi –

बजट क्या है ? ( Budget In Tally )

Tally erp 9 में एक बजट फीचर का विकल्प होता है जिसकी सहायता से हम अपनी कम्पनी या फर्म में होने वाले आय तथा व्ययों पर अच्छी तरह से नजर रख सकते है ! या हम कह सकते है कि कंपनी में जो खर्चे  किये जा रहे है वे सब पूर्व निर्धारित बजट के अनुसार है या नहीं ! ऐसा करने से हमें अपने वितीय लक्ष्य प्राप्त करने में काफी आसानी होती है !

किसी कंपनी या फर्म में बजट एक निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक निश्चित समयावधि के लिए  तैयार किया जाता है ! आमतौर पर बजट एक ऐसी पक्रिया है जो कार्य शुरू होने से पहले तैयार किया जाता है ! बजट में सब पहले से ही निश्चित हो जाता है कि किन मदों में कितना – कितना खर्च किया जायेगा ! बजट व्यक्ति , परिवार , व्यवसाय , कंपनी , सरकार या किसी संगठन के लिए बनाया जा सकता है !

 

Tally Me Budget Ko Activate Kaise Kare

टैली में बजट बनाने से पहले हमें Budget Feature को एक्टिवेट करना होता है ! सबसे पहले आप Gateway of Tally में जाकर F11 key को प्रेस करे ! उसके बाद Accounting Feature पर जाकर क्लिक करे ! अब आपके सामने एक option window ओपन होगी , जो कुछ इस तरह दिखाई देगी –

budget activation

अब आपको Maintain Budgets and Controls को yes कर दे !

टैली में बजट कैसे बनाये ( How to Create Budget In Tally In Hindi )

जब आप टैली में बजट को एक्टिवेट कर देते है तो आप इसमें बजट को बनाने के लिए तैयार हो जाते है ! अब बजट बनाने के लिए आपको Gateway of Tally में जाकर Account Info में जाने के बाद Budgets का option होता है , जब आप इस option पर जाकर enter करते है तो आपके सामने Alter और Create का option दिखाई देता है ! Alter का प्रयोग आप पहले से बनाये हुए बजट लेजर को देख सकते है और उसमे आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी कर सकते है !

budget option

जब नए सिरे से बजट बनाने की शुरुआत करते है तो आपको बजट बनाने के लिए Create option पर जाना होगा ! यहाँ आने पर आपके सामने बजट बनाने की window ओपन हो जाएगी ! अब आप यहाँ Budget Create कर सकते है !

 

ledger create

Budget Create Window में आपको निम्न जानकारी भरनी होती है –

Name : इसमें आप जिस प्रोजेक्ट का बजट तैयार करना चाहते है उसका नाम डाले !

Under : यहाँ आप Primary या फिर आप जिस प्रोजेक्ट का बजट तैयार कर रहे है वह किस के under में आता है को सलेक्ट करे !

Period of Budget : यहाँ पर आपको बजट की अवधि को डालना होता है कि किस अवधि के लिए बजट बनाया जायेगा !

 

बजट में Individual Ledger Account , Groups of Ledger Accounts तथा Cost Centers इन सभी के लिए बजट बना सकते है !

उदाहरण के लिए आप Advertisement , Travelling Research , Operation आदि के लिए Budget Create कर सकते है !

 

बजट को Delete कैसे करे ?

यदि आप पहले से बनाये हुए किसी बजट को हटाना या Delete करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है , क्योंकि ऐसा करना बिल्कुल आसान है ! बजट को Delete करने के लिए सबसे पहले आपको Budget में जाकर Alter option को सलेक्ट करना होगा ! यहाँ पर आपको बनाये हुए बजट की सूची दिखाई देगी अब आप जिस बजट को हटाना चाहते है उस को सलेक्ट कर ले ! सलेक्ट करने के बात Alt + D key को प्रेस करे ! आपका बजट Delete हो जायेगा !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Budget In Tally In Hindi लेख आपको समझ आ गया होगा ! आप हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply