Payment Entry In Tally In Hindi | What Is Payment Voucher In Tally In Hindi
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FinancePlanHindi.Com की एक और नई पोस्ट के साथ ! आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि टैली के पेमेंट वाउचर में भुगतान की इंट्री कैसे की जाती है ? ( Tally Me Payment Ki Entry Kaise Kare ? , Payment Voucher Kya Hai . इन सभी बातो को हम विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Payment Entry In Tally In Hindi
दोस्तों payment की entry करने से पहले हम यह जान लेते है कि payment voucher क्या होता है ?
पेमेंट वाउचर क्या है ? ( What Is Payment Voucher In Tally )
Contents
टैली में इंट्री करने के लिए अलग – अलग प्रकार के वाउचर होते है जिनका use अलग – अलग एंट्रीज़ को करने में किया जाता है ! टैली में F4 से लेकर F9 तक के वाउचर में अलग – अलग प्रकार की entry की जाती है ! जिस भी वाउचर में हम entry करना चाहते है उससे सम्बन्धित वाउचर key को प्रेस करके हम उसमे entry कर सकते है !
यदि हम payment voucher में इंट्री करना चाहते है तो इसके लिए हमें Accounting voucher में जाकर F5 key को प्रेस करना होगा ! F5 key को प्रेस करने के बाद हम टैली के पेमेंट वाउचर में पहुँच जायेंगे !
अमूमन पेमेंट वाउचर का प्रयोग पार्टियों को भुगतान या खर्चो के भुगतान हेतु किया जाता है , चाहे यह भुगतान आपके द्वारा cash में किया जाता हो या फिर bank से किया जाता हो ! cash या bank दोनों में किसी भी तरह से किये जाने वाले भुगतान की इंट्री payment voucher में ही की जाएगी !
टैली में पेमेन्ट की इंट्री कैसे करे ? ( Tally Me Payment Ki Entry Kaise Kare )
टैली में payment की entry को कैसे किया जाता है इसे हम step by step जानेंगे –
STEP 1 : सबसे पहले हम टैली को ओपन करके Gateway of Tally में आ जायेंगे ! यहाँ आने के बाद हम Accounting voucher पर क्लिक करेंगे ! यदि आप short- cut key का प्रयोग करना चाहते है तो V प्रेस करे !
STEP 2 : एकाउंटिंग वाउचर पर क्लिक करने के बाद अब हमें payment की entry करने के लिए payment वाउचर में जाना होगा ! इसके लिए अब हम F5 key प्रेस करेंगे और अब हम पेमेन्ट वाउचर में आ जायेंगे !
Payment Voucher की इंट्री को टैली में हम दो प्रकार से कर सकते है –
- Single Entry Mode
- Double Entry Mode
सबसे पहले single mode में इंट्री करने के लिए हमें single mode को active करना होगा ! आइये जानते है
Single Mode Ko Kaise Active Kare ?
यदि हम single mode में entry करना चाहते है तो सबसे पहले हमें पेमेन्ट वाउचर में जाकर F12 key को प्रेस करना होगा ! F12 को प्रेस करने के बाद हमारे सामने एक नई popup विंडो ओपन होगी , जहाँ से हमें दो नंबर पर मौजूद use single entry mode for payment / receipt / contra को yes करना होगा !
Single Entry Mode Kya Hai
टैली में single entry mode में entry करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह वह mode होता है जहाँ हमें DR और CR. करने की आवश्यकता नहीं होती है ! यहाँ पर हम अकाउंट में cash / bank जिस तरीके से हम भुगतान कर रहे है उसे सलेक्ट करे ! इसके बाद particular में हमें जिस पार्टी या खर्चे का भुगतान करना है उसे सलेक्ट कर लेना है और entry को save कर देना है !
Entry In Single Entry Mode
इस mode में इंट्री करने के लिए यहाँ आपको account का option दिखाई देगा ! यहाँ पर आपको cash / bank को सलेक्ट कर लेना है ! इसके बाद निचे particular में जिस पार्टी या किसी व्यक्ति को या फिर किसी खर्चे का भुगतान कर रहे हो तो उसकी लेजर को सलेक्ट कर ले ! और जितनी अमाउंट का payment करना है उसे fill कर दे और निचे narration में कुछ लिखना हो तो वहा लिख दे और entry को save कर दे ! इस प्रकार single entry mode में आपकी entry हो जाएगी !
single entry mode में entry करने के बाद अब हम जानेंगे की double entry mode में payment की entry कैसे की जाती है –
Double Entry Mode Ko Kaise Active Kare ?
यदि आप टैली में double entry mode में entry करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसे active करने के लिए payment वाउचर में जाकर F12 प्रेस करना होगा ! F12 key को प्रेस करने के बाद आपके सामने एक popup विंडो ओपन होगी जहाँ हम use Cr / Dr instead of To / By during entry को yes करना होगा !
Double Entry Mode Kya Hai
double entry mode वह mode होता है जिसमे entry करने पर हमें Cr / Dr का ध्यान रखना होता है ! हमें यह ध्यान रखना होता है कि कोनसे अकाउंट को हमें Dr करना है और कोनसे अकाउंट को Cr करना है ! इसमें हम By और To का प्रयोग भी कर सकते है !
Entry In Double Entry Mode
double entry mode को active कर लेने के बाद हम यह जानेंगे की इसमें entry किस प्रकार से की जाती है !
Tally Me Double Mode Me Entry करने के लिए हमें यह ध्यान रखना होता है कि इसमें कोनसे अकाउंट को Dr. किया जायेगा और कोनसे अकाउंट को Cr. किया जायेगा ! यदि हम किसी पार्टी को भुगतान कर रहे है तो इसके लिए हमें Bank / Cash अकाउंट को Cr. करना होगा और जिस पार्टी को भुगतान करना है उसे Dr. करना होगा !
इस प्रकार से हम payment voucher में payment की entry को single mode और double mode दोनों तरीके से entry कर सकते है ! जिन लोगो को double entry mode में entry करने पर Dr. और Cr. को लेकर कंफ्यूज रहता है उन्हें हमारी यही सलाह है कि वह हमेशा single mode में ही entry करे , जो की काफी आसान और सरल भी है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की What Is Payment Voucher In Tally In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! Payment Voucher क्या है और इसमें Entry कैसे की जाती है यह आपको समझ आ गया होगा ! फिर भी यदि आपको Tally Me Payment Ki Entry Kaise Kare ? , Payment Voucher Kya Hai लेख को समझने में कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
FAQs :
Q : वाउचर से आप क्या समझते है ?
Ans : टैली में हम वाउचर की मदद से किसी भी transaction की एंट्री आसानी से कर सकते है !
Q : टैली में पेमेंट एंट्री कैसे करते है ?
Ans : शॉर्टकट की F5 की को प्रेस करके पेमेंट वाउचर जाकर एंट्री कर सकते है !
Related Post :
- टैली में लेजर कैसे बनाये , एडिट कैसे करे और डिलीट कैसे करे
- What Is Cash Book In Hindi – रोकड़ बही क्या है
- What Is Accounting In Hindi – लेखांकन क्या है ? पूरी जानकारी
- Golden Rules Of Accounting क्या है
- टैली में एकाउंटिंग वाउचर के प्रकार
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.