Travel Insurance Kya Hai – यात्रा बीमा क्या है ? पूरी जानकारी

Travel Insurance Kya Hai –

Travel Insurance Kya Hai – यात्रा बीमा क्या है ? पूरी जानकारी

Travel Insurance Kya Hai ? हेल्लो दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की यात्रा बीमा क्या (What Is Travel Insurance )  है ? , यात्रा बीमा के कितने प्रकार होते है ? (Types Of Travel Insurance ) तथा हमें यात्रा बीमा कराने से कोनसे  फायदे होते है ( Travel Insurance Benefits ) ! तो आइये जानते है Travel Insurance Kya Hai ?

यात्रा बीमा क्या है ?  ( Travel Insurance  Kya Hai )

यात्रा बीमा , आपको यात्रा करते समय बीमा सुरक्षा प्रदान करता है ! अर्थार्त यात्रा बीमा आपको यात्रा के दौरान होने वाले अप्रत्याशित नुकसान के लिए  कवर प्रदान करता है ! यात्रा बीमा , बीमा कंपनियों द्वारा विभिन्न नामो से संबोधित किया जा सकता है ! आपके लिए यह जाँच करना और समझ लेना महत्वपूर्ण है कि पॉलिसी में देश के अन्दर यात्रा या विदेश यात्रा दोनों को कवर किया गया है ! यात्रा बीमा आपको तथा आपके परिवार को यात्रा सम्बन्धी दुर्घटनाओ , यात्रा के समय अनपेक्षित चिकित्सा व्ययों , सामान खोने , पासपोर्ट गुम होने तथा उड़ानों में व्यवधान या विलम्ब या सामान का विलम्ब से पहुँचने आदि के कारण होने वाली हानियों से सुरक्षा प्रदान करता है !

आपके लिए यह पढना एवं समझना अत्यंत आवश्यक है कि जिस पॉलिसी पर आप विचार कर रहे है उसमे वास्तव में क्या – क्या कवर किया गया है ! अपने बीमाकर्ता या एजेंट से प्रश्न पूछते हुए अपने सभी संदेह दूर करे तथा कवर के नियमो एवं शर्तो का पूरी तरह अध्ययन कर ले ! यात्रा बीमा सामान्यतः यात्रा की एक विशेष अवधि तक के लिए ही कवर प्रदान करता है ! हालाँकि कुछ बीमा कंपनियां , ग्राहकों की विशिष्ट अवश्यकताये पूरी करने के लिए सुरक्षा के विविध संयोजन प्रस्तावित कर सकती है ! उदाहरण के लिए , अक्सर यात्राये करने वाले उच्चाधिकारियों के लिए कोई विशेष पॉलिसी हो सकती है !

यात्रा बीमा के प्रकार ( Types Of Travel Insurance )

अंतराष्ट्रीय  यात्रा बीमा (International Travel Insurance )

जब आप विदेश जाने के लिए कोई बीमा करवाते है तो वह International Insurance की श्रेणी में आता है ! जब भी कभी आप किसी विदेश यात्रा का प्लान बनाये तब यात्रा बीमा  जरुर लेना चाहिए ! यह बीमा आपके विदेश यात्रा के दौरान होने वाले अनपेक्षित खर्चो को कवर करता है  जो आपकी यात्रा के दौरान उत्पन्न हो सकते है ! जैसे – किसी सामान की हानी , कोई चिकत्सा खर्च , पासपोर्ट खो जाना आदि !

व्यक्तिगत यात्रा बीमा ( Individual Travel Insurance )

जब आप अकेले किसी विदेश यात्रा पर जाते है तो इस प्रकार के बीमा को व्यक्तिगत यात्रा बीमा कहते है ! यह बीमा आपको सामान्य लाभ तो देता ही है साथ ही यह आपके आपातकालीन परिस्थिति में होने वाले व्यय से भी आपको सुरक्षा प्रदान करता है !

छात्रों के लिए यात्रा बीमा ( Student Travel Insurance )

यह बीमा विशेषकर उन छात्रों के लिए है जो अध्ययन हेतु विदेश में जाते है ! यह बीमा छात्रों को चिकित्सा खर्च , पासपोर्ट की हानि तथा अध्ययन में आई रूकावटो से होने वाले खर्चो के लिए कवर प्रदान करता है !

वरिष्ठ नागरिक बीमा योजना ( Senior Citizen Travel Insurance )

यह बीमा उन वरिष्ठ नागरिको के लिए है जो 61 से 70 वर्ष की आयु के है ! यह बीमा उनकी दन्त चिकित्सा और बीमारी में अस्पताल के खर्चो को कवर करता है !

पारिवारिक यात्रा बीमा ( Family Travel Insurance )

यह बीमा यात्रा पर जाने वाले पुरे सदस्य को होने वाले अनपेक्षित खर्चो से कवर प्रदान करता है !

यात्रा बीमा के लाभ ( Benefits of Travel Insurance )

विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा प्रस्तावित कवर का दायरा और लाभ अलग – अलग होते है ! यह सुनिश्चित करने के लिए आपको पर्याप्त छानबीन कर लेनी चाहिए कि आपने अपनी जरुरत के अनुसार ही पॉलिसी ली है ! निम्न प्रकार के कवर आपको सामान्यतः यात्रा बीमा के तहत उपलब्ध कराये जाते है –

  • निजी दुर्घटना
  • सामान खोना
  • सामान पहुँचने में विलम्ब होना
  • पासपोर्ट का खो जाना
  • यात्रा में विलम्ब
  • स्वदेश प्रत्यावर्तन
  • शव का परिवहन ,आदि !

प्रस्तावित बीमित राशी अलग – अलग हो सकती है , इसलिए प्रीमियम की दरे भी परिस्थितियों के अनुसार तय होती है जैसे आपकी आयु , यात्रा की अवधि आदि !

आपको यात्रा बीमा से जुडी सभी जानकारियों को भलीभांति जान लेना चाहिए ! जहाँ कही भी आपको कोई संदेह हो , तो अपने बीमाकर्ता से पूछताछ अवश्य कर लेनी चाहिए ! सामान्यतः निम्न को कवर नहीं किया जाता है –

  • पूर्व – विद्यमान बीमारियाँ
  • युद्ध के जोखिम
  • आत्महत्या एवं उन्माद
  • खतरनाक खेल

विदेश में दावा स्थिति उत्पन्न होने पर क्या करे –

विदेश में दावा स्थिति उत्पन्न होने पर क्या करना है , इसे समझ लेना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ! सामान्यतः पॉलिसियो में हॉट नंबर दिए जाते है जिन पर दावे / दावो की सुचना दी जानी चाहिए ! आपके सम्बन्धित स्थानीय प्राधिकारियों जैसे कि पुलिस , दूतावास , परिवहन कंपनी आदि को भी सूचित करना चाहिए जैसा लागु हो ! बीमाकर्ता को भी सूचित करना चाहिए !

यात्रा बीमा हेतु क्या करे और क्या न करे

यात्रा बीमा खरीदते समय कुछ करने और न करने योग्य बातो को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए –

ऐसा करे

  • अपने यात्रा बीमा की योजना पर्याप्त समय पहले बनाये , जिस तरह आप अपने वीजा और दूसरी चीजो की योजना बनाते है !
  • अनिवार्य चिकित्सा जांचे कराने और अपेक्षित चिकित्सा रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद प्रस्ताव फॉर्म को पूरी तरह से तथा सत्यतापूर्वक भरे !
  • यात्रा अवधि की योजना पर्याप्त समय पहले बनाये और सुनिश्चित करे कि आपका बीमा , पूरी अवधि को कवर करता है !
  • अगर आपको कवर की अवधि बढ़ानी हो तो कवर समाप्त होने से पहले ही इसकी योजना बनाये तथा बीमाकर्ता को अपेक्षित दस्तावेज सोप दे !
  • अगर आप अपनी यात्रा की अवधि में कटौती कर रहे है तो अपनी पॉलिसी की जाँच करके जाने , कि क्या आप प्रीमियम वापसी के पात्र है या नहीं !

ऐसा न करे

  • अपना यात्रा बीमा अंतिम क्षणों के लिए न टाले !
  • आपके ट्रेवल एजेंट द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार ही कवर लेने को प्रेरित न हो !
  • सबसे सस्ते कवर को चुनने के लिए प्रेरित न हो !

यात्रा बीमा के लिए सामान्य सलाह

जब भी आप कोई बीमा पॉलिसी खरीदने का निर्णय ले :

  • यह जाँच लेना चाहिए कि पॉलिसी बेचने वाली कंपनी , आईआरडीए से पंजीकृत है !
  • सुनिश्चित करे कि आप किसी वास्तविक लाइसेंस धारी एजेंट या ब्रोकर से ही पॉलिसी खरीद रहे है ! पहचानपत्र या लाइसेंस दिखाने का आग्रह करे !
  • आप सीधे कंपनी से भी पॉलिसी खरीद सकते है !
  • क्या कवर किया गया है और क्या नहीं , इसे जानने के लिए पॉलिसी विवरणिका / विवरण पत्रों को सावधानीपूर्वक पढ़े !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Travel Insurance Kya Hai आपको समझ आ गया होगा ! यदि What Is Travel Insurance in Hindi आर्टिकल  आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर करे !

FAQs : 

 Q : ट्रेवल इन्शुरन्स क्या होता है ?

Ans : ट्रेवल इन्शुरन्स आपके यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है !

Q : ट्रेवल इन्शुरन्स क्या कवर करता है ?

Ans : ट्रेवल इन्शुरन्स कई तरह की इमरजेंसी जैसे मडिकल खर्च के लिए सुरक्षा देना तथा यात्रा के दौरान होने वाली अन्य परेशानियों में कवर प्रदान करता है !

Q : यात्रा बिमा किसके लिए अच्छा है ?

Ans : यात्रा बिमा यात्री की यात्रा के दौरान होने वाली जोखिमो और वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए कवर प्रदान करता है ! इसलिए जो भी व्यक्ति यात्रा करना चाहता है वह यह बीमा ले सकता है !

Related Post : 

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply