आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम क्या है ? RBI Retail Direct Scheme In Hindi
हाल में ही में आर बी आई ने 12 नवंबर , 2021 को एक महत्वपूर्ण स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम है RBI Retail Direct Scheme ! यह योजना छोटे निवेशको के लिए काफी लाभदायक होने वाली है , क्योंकि अब छोटे निवेशक भी RBI की इस स्कीम में फ्री में खाता ओपन करवाकर सरकारी बांड खरीद सकते है ! पहले जहाँ इसमें बड़े निवेशक ही इन्वेस्ट करते थे , वही अब इसमें छोटा निवेशक भी इन्वेस्ट कर सकता है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम RBI Retail Direct Scheme Kya Hai के बारे में विस्तार से जानेगे !
RBI Retail Direct Scheme Kya Hai
Contents
इस योजना के तहत अब खुदरा निवेशक भी RBI के साथ रिटेल डायरेक्ट गिल्ट RDG अकाउंट खोल सकते है और सरकारी बांड में निवेश कर सकते है ! सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले यह बांड सरकरी सिक्योरिटीज (G – Sec ) होते है !
यह बांड केंद्र और राज्य सरकारे जारी करती है ! राज्य सरकर स्टेट डेवलपमेंट लोन के तौर पर जबकि केंद्र सरकार गोल्ड बांड के रूप में इसे जारी करती है ! इस योजना के तहत सरकार बांड जारी करके राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए पैसा जुटाती है ! पहले जहाँ इसमें बड़े निवेशक ही निवेश कर पाते थे वही अब सरकार ने इसे खुदरा निवेशको के लिए भी निवेश करना आसान बना दिया है !
छोटे निवेशक भी इन बांड्स में निवेश करके FD के मुकाबले अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते है तथा maturity तक जमा रख सकते है और समय – समय पर ब्याज प्राप्त कर सकते है !
RBI Retail Direct Scheme को कब लॉन्च किया गया ?
आर बी आई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम का एलान RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 फरवरी 2021 को ही कर दिया था ! 12 नवंबर , 2021 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस योजना का शुभारम्भ किया ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी सिक्योरिटीज में छोटे निवेशको की भागीदारी को बढ़ाना था !
RBI Retail Direct Scheme में अकाउंट कौन खोल सकता है ?
- व्यक्ति के पास एक Saving Account होना चाहिए !
- PAN कार्ड होना चाहिए !
- आधार कार्ड / लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी
क्या RBI Retail Direct Scheme पूरी तरह सुरक्षित है ?
हर निवेशक के मन में यह सवाल जरुर होता है कि क्या RBI Retail Direct Scheme में निवेश करना सुरक्षित है ? चूँकि यह सरकार की योजना है और इन बांड्स को केंद्र और राज्य सरकारे जारी करती है अतः आपके पैसे की पूरी जिम्मेदारी सरकार की ही होती है ! आप इस योजना में निश्चिंत होकर निवेश कर सकते है , क्योंकि इसमें आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है !
कैसे खोल सकते है RDG अकाउंट ?
यदि आप सरकार की इस योजना में बांड के जरिये निवेश करना चाहते है तो पहले आपको RDG ( रिटेल डायरेक्ट गिल्ट ) अकाउंट ओप्र्ण करना होता है ! इसके लिए आपको आरबीआई की वेबसाइट https://rbiretaildirect.in/#/login/ पर जाना होगा ! इसके बाद आपको मांगी गि सुचना को भरना होगा ! इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमेल पर OTP आयेगा , जिसे आपको वेरीफाई करना है ! इसके बाद आपको अपने सेविंग अकाउंट को इससे लिंक करना है ! इस प्रकार से आपका RDG अकाउंट खुल जायेगा !
Related Post :
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.