प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी – Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi

pradhan mantri mudra yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Mudra Yojana – केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे तथा मध्यम आकार के उद्योग – धंधो के लिए उनकी फाइनेंसियल अवश्यकताओ को पूरा करने के उदेश्य से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PMMY )शुरू की गई ! इस योजना के तहत उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है ! यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई थी ! मुद्रा  योजना ( Mudra Yojana ) का मुख्य रूप से दो उद्देश्य है  पहला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आसानी से लोन देना तथा दूसरा उद्देश्य छोटे उद्यमों के जरिये रोजगार का सृजन करना !

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का पूरा नाम – Micro Units Development Refinance है !

Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी

मुद्रा योजना का उद्देश्य ( Purpose of PM Mudra Yojana )

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की जो व्यक्ति खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है लेकिन पैसो के अभाव में वह ऐसा नही कर पाता है तो यह योजना उन्हें खुद का कारोबार शुरू करने में मदद करती है ! सरकार की सोच यह है कि इस योजना के तहत जब लोगो को आसानी से लोन मिलेगा तो अधिक संख्या में लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे ! इससे अधिक संख्या में रोजगार का सृजन भी होगा और बहुत हद तक बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी ! पहले लोग लोन की अधिक जटिलता तथा गारंटी पर देय होने के कारण  लोन लेने से डरते थे ! लेकिन अब इस योजना के तहत लोगो को बिना गारंटी के लोन दिया जाता है जिससे उन्हें लोन लेने में आसानी हुई है !

महिलाओ पर फोकस (Focus on women )

मुद्रा योजना की खास बात यह है कि इसके तहत महिलाओ पर अधिक फोकस किया जाता है तभी तो इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगो में से तीन महिलाये है ! PMMY के लिए बनाई गई वेबसाइट के अनुसार 31 मार्च 2020 तक  मुद्रा योजना के तहत 337465.13 करोड़ रूपये का लोन मंजूर किया जा चूका है तथा 329684.63 करोड़ रूपये का लोन दिया जा चूका है !

कैसे ले मुद्रा लोन ( How To Apply for Mudra Loan )

मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में आवेदन करना होगा ! मुद्रा लोन मुख्यतः तीन प्रकार से दिया जाता है –

मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loan )

शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50000/- रूपये तक का लोन दिया जाता है !

किशोर लोन : किशोर लोन के तहत 50000/- से 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है !

तरुण लोन : तरुण लोन के तहत 5 लाख रूपये से 20 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है !

पहले इसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रूपये थी जिसे हाल ही में बढाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है ! इस योजना के तहत 60 प्रतिशत ऋण शिशु  ऋण योजना के तहत दिया जाता है !

मुद्रा लोन हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स (Necessary documents for Mudra loan)

मुद्रा लोन के लिए आपको जरुरी दस्तावेज बैंक में जमा कराने होंगे जो निम्न है –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाती का प्रमाण पत्र
  • आपके व्यवसाय की Project Report
  • बैंक स्टेटमेंट ( Last 6 Months )
  • दो फोटो

उपरोक्त प्रकार के दस्तावेज आपको बैंक में या उस संस्था में जहाँ से आप लोन लेना चाहते है वहा प्रस्तुत करने होंगे ! बैंक या संस्था का मेनेजर आपके दस्तावेजो की जाँच करता है तथा आपसे काम – काज के बारे में जानकारी लेता है ! उस आधार पर आपको मुद्रा लोन मंजूर करता है !

मुद्रा योजना के लिए पात्रता ( Eligibility For Mudra Scheme )

कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है वह PMMY के तहत लोन ले सकता है ! यदि आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है और उसके लिए पैसे की जरुरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रूपये तक के लोन हेतु आवेदन कर सकते है !

मुद्रा लोन पर ब्याज दर ( Interest Rate of Mudra Loan )

इस योजना के तहत सरकार द्वारा कोई निश्चित ब्याज दर निर्धारित नहीं की गई ! विभिन्न बेंक इस योजना में अलग – अलग दर से  ब्याज वसूलते है तथा इसमें ब्याज की दर लोन की अमाउंट के साथ बदलती रहती है ! इस योजना में आमतौर पर ब्याज दर 9 प्रतिशत से 12 प्रतिशत के बिच रहती है !

मुद्रा योजना के लाभ ( Benefits of Mudra Yojana )

  • इस योजना के तहत लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है !
  • इसमें किसी भी प्रकार का कोई Loan Processing चार्ज नहीं लगता है !
  • इसमें लोन चुकाने की अवधि को 5 साल के लिए बढाया गया है !
  • इस योजना में लोन को मुद्रा कार्ड से जरुरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते है

FAQs :

Q : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ?

Ans : केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे तथा मध्यम आकार के उद्योग – धंधो के लिए उनकी फाइनेंसियल अवश्यकताओ को पूरा करने के उदेश्य से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PMMY )शुरू की गई ! 

Q प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत कब हुई ?

Ans : केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को 2015 में शुरू किया गया था !

Q : मुद्रा योजना में ब्याज डर कितनी रहती है ?

Ans : 9 से 12 प्रतिशत के बिच

Q : मुद्रा लोन कौन ले सकता है ?

Ans : कोई भी भारतीय नागरिक जो ऋण प्राप्ति की योग्यता रखता है और व्यवसाय को बढ़ाना चाहता है या शुरू करना चाहता है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply