प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi – (PMJDY) – गाँव के और गरीब लोगो को बैंक से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna ) की शुरुआत गई ! भ्रष्टाचार को ख़त्म करने और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे देने के उद्देश्य से यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी ! जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया ! जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते में लोगो को एक लाख रूपये तक का दुर्घटना बिमा कवर दिया जाता है ! इस (MPJDY Scheme ) योजना के अंतर्गत 30,000 रूपये का जीवन बिमा पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को दिया जाता है !
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi
खाता कौन खोल सकता है ( Who Can Open Account )
देश का कोई भी नागरिक जन धन योजना के तहत किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है ! इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है ! जिसके पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है वह खाता खोल सकता है !
जन धन योजना के लाभ ( Jan Dhan Yojana Benifits )
- जमा राशी पर आपको बचत खाते की तरह 4 प्रतिशत की डर ब्याज भी मिलता है !
- एक लाख रूपये का दुर्घटना बिमा कवर !
- कोई न्यूनतम शेष राशी रखने की आवश्यकता नहीं !
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रूपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तो की प्रतिपूर्ति पर देय होगा !
- सरकारी योजना के लाभार्थियों को इन खातो में सीधे लाभ मिलेगा !
- जन धन खाते को कभी भी सामान्य बचत खाते में परिवर्तन करा सकते है !
- 6 माह तक इन खातो के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी !
- प्रति परिवार , खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5000 रूपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है !
- इस जन धन खाते में पैसे निकलने , जमा करने , फंड ट्रान्सफर करना , एस एम् एस सुविधा , मोबाइल बैंकिंग सुविधा सब फ्री है !
जन धन योजना के उदेश्य ( Objectives of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana )
- भारत के 5.92 लाख गाँवो में से 3.24 लाख गाँवो में बैंक शाखाओ , मोबाइल वैन , बी सी मोडल आदि के द्वारा बैंकिंग सुविधाए प्रदान करना तथा ग्रामीण जन खाते खोलना !
- प्रत्येक परिवार से कम से कम एक बैंक खाता खुलवाना !
- देश के सभी परिवारों को समाविष्ट करने हेतु सभी बेंको में खाते खोलना !
- प्रत्येक खाताधारक को Rupe एटीएम उपलब्ध करवाना !
- रुपे एटीएम कार्ड के माध्यम से हितग्राही को एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा लाभ पहुचाना !
- खाता खोलने के दौरान ग्राहकों को वितीय साक्षरता प्रदान करना !
- खाते के संतोषजनक परिचालन के 6 माह बाद उन्हें 5000 रूपये तक का ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करना ! ग्राहकों को सूक्ष्म बीमा उत्पाद एवं सूक्ष्म पेंशन उपलब्ध करवाना !
अकाउंट कैसे खोले (How to Open an Account )
जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको अधिकृत बेंको में जाकर या बैंक में बैंक मित्र या अधिकृत संस्था से संपर्क करना होगा ! बैंक आपको खाता खोलने का फॉर्म दे देगा ! जिसे आपको सावधानी से भरना होगा ! आपको फर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज देने होंगे ! आईडी प्रूफ के साथ में आपको यह फॉर्म जमा करवाना होगा !
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents )
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए मुख्य रूप से आधार कार्ड की आवश्यकता होती है ! यदि आपके पास आधार कार्ड है तो फिर अन्य दस्तावेजो की आवश्यकता नहीं होगी ! यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजो में से किसी एक की आवश्यकता होगी –
- मतदाता पहचान पत्र ( Voter ID )
- ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence )
- पैन कार्ड ( Pan Card )
- पासपोर्ट ( Passport )
- नरेगा कार्ड ( Narega Card )
यदि इन दस्तावेजो में आपका पता भी मौजूद है तो वह ‘पहचान तथा पते का प्रमाण’ दोनों का कार्य कर सकता है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) से सम्बन्धित पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी ! यदि इसमें कोई त्रुटी या कोई कमी रह गई है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है !
FAQs :
Q : प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई ?
Ans : 15 अगस्त 2014 को लाल किले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की
Q : प्रधानमंत्री जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans : गरीब और वंचित लोगो का बचत खाता खुलवाकर उनको मिलने वाली योजनाओ और पेंशन आदि का सीधे लाभ देना !
Q : जन धन खाता कैसे खुलवाये ?
Ans : आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा में जाकर जन – धन खाता खुलवा सकते है !
Related Post :
- सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- अटल पेंशन योजना की पूरी जानकरी (APY )
- मेक इन इंडिया योजना क्या है ?
- सांसद आदर्श ग्राम योजना क्या है ?
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है ?

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.