How to Create Ledger , Edit and Delete in Tally -टैली में लेजर कैसे बनाये

How to Create Ledger , Edit and Delete in Tally

How to Create Ledger , Edit and Delete in Tally in Hindi –  टैली में लेजर कैसे बनाये , एडिट कैसे करे और डिलीट कैसे करे

दोस्तों आज के इस लेख में हम टैली में लेजर कैसे बनाते  ( How To Create Ledger in Tally ) है ! Ledger को कैसे Edit करते है ! और लेजर को डिलीट कैसे(How To Delete Ledger in Tally )  करते है ! इन सभी को सीखेंगे !

How to Create Ledger , Edit and Delete in Tally in Hindi –  टैली में लेजर कैसे बनाये , एडिट कैसे करे और डिलीट कैसे करे

Also Read : 

टैली में Ledger कैसे बनाये  (How To Create Ledger in Tally ) :

टैली में दो प्रकार के लेजर पहले से ही बने होते है Cash और Profit & Loss A/c ! इसके अलावा यूजर्स अपने हिसाब से नए लेजर Create कर सकता है ! टैली में जर्नल एंट्री करने से पहले हमें Ledger बनाने होते है ! लेजर एक तरह के अकाउंट होते है , जिनकी मदद से हम Voucher Entry करते है !

Ledger बनाने के लिए सबसे पहले हमें Gateway of Tally में जाकर Account Info में जाना होगा ! उसके बाद Ledger ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ! उसके बाद Create पर क्लिक करना होगा !

T9

T10

T11

Create पर Click करने  के बाद Ledger Creation Window ओपन होगी !

T12

इस Window में निम्नलिखित जानकारिया भरी जाएगी –

  • Name : इस फिल्ड में जिस नाम से आप लेजर बनाना चाहते हो , उसकी जानकारी भरी जाएगी !
  • Alias : यदि आवश्यक हो तो आप इसमें लेजर का उपनाम भी डाल सकते है !
  • Under : यह ऑप्शन बहुत ही महत्वपूर्ण है ! इसमें आपको उस ग्रुप  का चयन करना होगा , जिसके अंतर्गत वह लेजर आती है ! जैसे Capital को Capital Group  के Under डालेंगे ! किसी लेनदार पार्टी के नाम को Creditors Group में डालेंगे ! इसी प्रकार हमें Group का ध्यान रखना होगा कि कोनसी Ledger किस Group में आएगी !
  • Opening Balance : यदि किसी पार्टी का Opening Balance है तो वह इस Option में डालना होगा !
  • Cr / Dr : ओपनिंग बैलेंस यदि शुन्य नहीं है तो यह ध्यान रखना होगा कि राशि डेबिट होगी या क्रेडिट !
  • Mailing Detail : इस ऑप्शन में यदि हम किसी लेनदार या देनदार के  नाम से लेजर बनाते है तो उसका Address डालना होगा !

इस प्रकार से आप किसी भी प्रकार की Ledger Create कर सकते हो !

टैली में लेजर को Edit और Delete कैसे करे ( How To Delete Ledger and Edit / Alter Ledger ) :

लेजर तैयार करने के बाद यदि आपको उसमे परिवर्तन या डिलीट करना है तो सबसे पहले आपको Gateway of Tally में जाना होगा , उसके बाद Account Info में , उसके बाद Alter पर क्लीक करना होगा ! यहाँ पर आपको कई प्रकार की लेजर दिखाई देगी ! आप उस लेजर को सलेक्ट करे जिसे आप एडिट या डिलीट करना चाहते हो !

T13

यहाँ पर आप अपने लेजर में कोई भी चेंजिंग कर सकते है !

T14

अगर आपको अपना Ledger Delete करना है तो Alt + D को प्रेस करना होगा , आपका Ledger Delete हो जायेगा !

T15

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप Ledger को Create करना , Edit करना और Ledger को Delete करना सीख गए होंगे ! यदि आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply