How to Start Gift Shop Business In Hindi – आज के समय में भारत तेजी से विकसित हो रहा है ! पहले जो कार्य अधिकतर पश्चमी देशो में होते थे वे अब भारत में शहरो और गाँवो में भी होने लगे है ! लोग समय के अनुसार अपने आपको को बदल रहे है ! ऐसे में आजकल किसी भी शादी – समारोह , पार्टी , बर्थडे , अन्निवर्सरी आदि फंक्शन में लोग कोई न कोई गिफ्ट उपहार स्वरूप जरुर देते है ! यहाँ तक कि किसी कंपनी में भी दीवाली या अन्य त्योहारों पर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट दिए जाते है ! यही कारण है कि आज के समय में यह बहुत ही तेजी से ग्रो करने वाला बिज़नेस है !
फ्रेंड्स यदि आप भी गिफ्ट शॉप खोलना चाहते है तो यह एक बहुत ही कम निवेश के साथ बेहतर मुनाफा देने वाला बिज़नेस है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है ! बस इसमें आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च करनी पड़ेगी और ग्राहकों की जरूरतों को समझना पड़ेगा ! यदि आप Gift Shop Business के बारे ज्यादा जानकारी नहीं रखते है , तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Gift Shop Kaise Shuru Kare . तो आइये दोस्तों शुरू करते है Gift Shop Business Plan In Hindi
गिफ्ट शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे | Gift Shop Business Plan In Hindi
Contents
- 1 गिफ्ट शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे | Gift Shop Business Plan In Hindi
- 1.1 गिफ्ट शॉप / गिफ्ट स्टोर बिज़नेस क्या है ( What is Gift Store Business )
- 1.2 गिफ्ट शॉप बिज़नेस की डिमांड ( Demand of Gift Shop Business )
- 1.3 गिफ्ट शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे ( How to Start Gift Shop Business )
- 1.4 गिफ्ट शॉप बिज़नेस में लागत ( Gift Shop Business Investment )
- 1.5 गिफ्ट शॉप बिज़नेस में मुनाफा ( Gift Shop Business Profit )
- 1.6 गिफ्ट शॉप बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बाते
- 1.7 FAQs :
फ्रेंड्स गिफ्ट स्टोर या गिफ्ट शॉप एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसे आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है और समय के साथ बेहतर मुनाफा कमा सकते है ! इस बिज़नेस में साथ ही रिस्क की सम्भावना भी बहुत कम है ! यदि आप गिफ्ट शॉप या गिफ्ट स्टोर के बारे में नहीं जानते है तो पहले उसके बारे जान लेते है –
गिफ्ट शॉप / गिफ्ट स्टोर बिज़नेस क्या है ( What is Gift Store Business )
गिफ्ट शॉप या गिफ्ट स्टोर से आशय एक ऐसी दुकान से है जहाँ पर आपको कई तरह गिफ्ट आइटम्स मिल जाते है ! वैसे तो कई प्रकार के गिफ्ट स्टोर होते है जैसे – स्पोर्ट्स गिफ्ट , कॉर्पोरेट गिफ्ट , पर्सनल गिफ्ट आदि ! सामान्य तौर पर छोटे बिज़नेस के तौर पर लोग अधिकतर बर्थडे गिफ्ट , वेडिंग गिफ्ट , anniversary गिफ्ट या अन्य त्योहारों पर दिए जाने वाले गिफ्टो से ही अपने व्यवसाय की शुरुआत करते है !
गिफ्ट शॉप बिज़नेस की डिमांड ( Demand of Gift Shop Business )
जैसा की हमने पहले बताया कि भारत समय के साथ तेजी से ग्रो कर रहा है ! यहाँ के लोग अपनी शानो – शोकत में कोई कमी नहीं रखना चाहते है ! और आजकल गाँव हो या शहर हर घर में कोई न कोई प्रोग्राम जैसे बर्थडे पार्टी , शादी – विवाह , एनिवर्सरी , त्यौहार या अन्य कोई भी प्रोग्राम आये दिन होते रहते है , ऐसे में लोग एक दुसरे को भेट स्वरूप कोई न कोई गिफ्ट अवश्य देते है ! ऐसे में इस बिज़नेस की डिमांड हमेशा बनी रहती है !
आजकल बहुत सी कंपनियां भी अपने कर्चारियो को त्योहारों पर गिफ्ट भेट करती है ! ऐसे में शहरो में कॉर्पोरेट गिफ्ट आइटम्स की डिमांड काफी ज्यादा रहती है ! यदि आप छोटे शहर या गाँव से है तो आप बर्थडे , विवाह या अन्य प्रोग्राम में बिकने वाले गिफ्ट आइटम की शॉप खोल सकते है ! अब बात आती है की आखिर Gift Shop कहाँ और कैसे खोले ! आइये जानते है
गिफ्ट शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे ( How to Start Gift Shop Business )
गिफ्ट शॉप ओपन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है –
1 ) योजना बनाये
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरुरी चीज होती है वह है उसकी अच्छी सी योजना बनाना ! बिना अच्छी प्लानिंग के आप अपने बिज़नेस को सही से शुरू नहीं कर सकते है ! जैसा कि हमने ऊपर बताया कि गिफ्ट शॉप के कई प्रकार होते है , अब आपको यह decide करना है कि आप किस प्रकार के गिफ्ट की शॉप खोलना चाहते है ! आपको पहले उन गिफ्ट को ही रखना चाहिए जिसकी आपके क्षेत्र में अधिक डिमांड है ! शुरू में आप चाहे तो सभी केटेगरी के थोड़े – थोड़े आइटम रख सकते है , और समय के साथ आपको पता चल जायेगा कि कोनसे गिफ्ट अधिक पसंद किये जाते है , उनको आप अधिक रख सकते है !
जब भी आप अपने बिज़नेस को लेकर प्लानिंग करे तो आपको इसके हर पहलु पर विचार – विमर्श करना चाहिए ! इस क्षेत्र के जो अनुभवी लोग है आप उनसे भी मिल सकते है ! आपको थोड़ी मार्केटिंग रिसर्च भी करनी होगी , माल कहा से आयेगा यह भी पता लगाना होगा , किस आइटम पर कितना मार्जिन है , शुरुआत में आपको कितना निवेश करने की आवश्यकता है, इन सभी बातो की जानकारी जुटानी होगी ! यदि आप इन सब बातो की जानकारी हासिल कर लेते है तो फिर आपको बिज़नेस शुरू करने में ज्यादा परेशानी नहीं आयेगी !
2 ) लोकेशन का चयन करना
बिज़नेस कि योजना बनाने के बाद जो सबसे ज्यादा जरुरी होती है वह है अपने बिज़नेस के लिए अच्छी जगह का चयन करना है ! दोस्तों जगह का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण है ! अगर आपने अपने बिज़नेस में बहुत अधिक निवेश किया है , लेकिन जगह का चुनाव सही नहीं है तो फिर आपका बिज़नेस अच्छे से नहीं चल पायेगा ! इसलिए जगह का चयन आप बहुत ही सोच समझकर करे !
आपको गिफ्ट शॉप के लिए ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहाँ से अधिक लोग आते – जाते रहते है और जहाँ अधिक भीड़ – भाड़ रहती हो ! आप उस जगह का चयन भी कर सकते है जहाँ गिफ्ट से रिलेटेड दुकाने हो ! आप चाहे तो मुख्य बाजार , स्कुल , कॉलेज वाली जगहों का चयन भी कर सकते है !
3 ) गिफ्ट शॉप बिज़नेस के लिए आइटम का चयन
आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च करके यह जरुर मालूम कर लेना चाहिए कि मार्केट में किस प्रकार के खिलोने की अधिक डिमांड है ! ग्राहकों की मांग और डिमांड के अनुसार ही आपको गिफ्ट आइटम का चयन करना चाहिए ! आमतौर पर जो गिफ्ट लोगो द्वारा अधिक पसंद किये जाते हिया वे है –
- लेडिज हेंड बैग
- जेंट्स पर्स
- पेंटिंग
- सीनरी
- वाच
- बच्चो के खिलोने
- टेडी बियर
- चोकलेट्स
- आर्टिफीसियल फ्लावर
- ज्वेलरी सेट
- परफ्यूम
- ग्रीटिंग कार्ड
- फोटो फ्रेम
- भगवान् की मूर्ति
- कपल मूर्ति आदि
4 ) गिफ्ट सोप के लिए आइटम कहाँ से ख़रीदे
आपको अपने नजदीकी शहर में ऐसे कई होलसेलर मिल जायेंगे , जहाँ से आप गिफ्ट आइटम्स खरीद सकते है ! पहले आपको विभिन्न होलसेलर से मिलना चाहिए और सभी आइटम की रेट के बारे में जानना चाहिए , उसके बाद जहाँ से कम रेट मिले वहां से आपको गिफ्ट आइटम खरीदना चाहिए ! अगर आप और अधिक सस्ता खरीदना चाहते है तो आप दिल्ली के सदर बाजार में भी जा सकते है ! यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक होलसेल की दुकाने मिल जाएँगी , जहाँ पर गिफ्ट आइटम की रेट भी काफी सस्ती होगी !
5 ) गिफ्ट शॉप बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन
अगर आप गिफ्ट शॉप का बिज़नेस कम पूंजी के साथ छोटे स्तर पर कर रहे है तो उसके लिए आपको किसी विशेष रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी ! आप चाहे तो इसके लिये उद्योग आधार में पंजीकरण करा सकते या फिर शॉप एक्ट में भी इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते है ! यदि आप बड़े शहर में अच्छी लोकेशन पर बड़े निवेश के साथ कॉर्पोरेट कम्पनियों को टारगेट करके अपना बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है तो इसके लिए आपको gst में रजिस्ट्रेशन जरुर करवा लेना चाहिए ! क्योंकि अधिकतर कस्टमर आपसे बिल मांग सकते है और ऐसा करने से लोगो में आपके बिज़नेस के प्रति एक विश्वास भी बनता है !
6 ) आइटम का अच्छे से डिस्प्ले करना
गिफ्ट शॉप बिज़नेस के अधिक चलने की सम्भावना इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप अपनी दुकान में कैसा फर्नीचर और काउंटर लगाते है , गिफ्ट आइटम का किस प्रकार से डिस्प्ले करते है ! अगर आप अपनी दुकान में आइटम का सही से डिस्प्ले करते है , जिससे ग्राहक को सभी आइटम आसानी से दिख जाए , तो इससे आपकी बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है ! ऐसी दुकान में सारा खेल अपने गिफ्ट आइटम्स का सही से डिस्प्ले करना ही है !
7 ) गिफ्ट शॉप बिज़नेस की मार्केटिंग
सबसे पहले आपको अपनी शॉप अक एक अच्छा सा और यूनिक नाम का चयन करना चाहिए ! नाम ऐसा होना चाहिए जिसे सब याद रख सके ! आपको समय – समय पर लोगो को डिस्काउंट या ऑफर भी देना चाहिए , क्योंकि जो मार्केटिंग, कस्टमर आपके बिज़नेस की किसी दुसरे से करते है वो और नहीं कर सकता है ! इसके आलावा आप शहर के चोराहे या मुख्य जगह पर बेनर भी लगवा सकते है ! आप न्यूज़पेपर में पम्प्लेट्स भी निकलवा सकते है ! सोशल मिडिया के माध्यम से भी आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है !
गिफ्ट शॉप बिज़नेस में लागत ( Gift Shop Business Investment )
गिफ्ट शॉप एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है ! इस बिज़नेस को यदि आप छोटे स्तर पर करना चाहते है तो 1 से 1.5 लाख रूपये के शुरुआती निवेश के साथ शुरू कर सकते है ! यदि आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है और हर प्रकार के कस्टमर को टारगेट कर रहे है तो इसके लिए आपको 4 से 5 लाख रूपये निवेश की आवश्यकता होती है ! क्योंकि इसमें आपको फर्नीचर , साज – सजावट आदि पर भी खर्च करना होता है ! इसके आलावा बहुत से गिफ्ट आइटम ऐसे होते है जो काफी महंगे आते है !
गिफ्ट शॉप बिज़नेस में मुनाफा ( Gift Shop Business Profit )
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सभी लोग इस बात को जरुर जानना चाहते है कि आखिर जो बिज़नेस वह शुरू कर रहे है उससे कितना मुनाफा वे कमा सकते है ! अगर आप छोटे स्तर पर इसबिज़नेस को शुरू कर रहे है तो इसमें आपको शुरुआत में 25 से 30 हजार रूपये का मुनाफा हो सकता है ! धीरे – धीरे जब आपकी जानकारी बढ़ जाएगी और लोगो की नजर में आपकी दुकान आ जाएगी , आपका मुनाफा भी बढ़ जायेगा !
यदि आप बड़े लेवल पर इस व्यवसाय को कर रहे है , साथ में आपने अच्छी मार्केटिंग भी करी है तो आप 4 से 5 लाख रूपये निवेश करके महीने 50 से 60 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! इस व्यवसाय में जितनी अच्छी मार्केटिंग और कस्टमर संतुष्टि पर ध्यान देंगे तो आप और अधिक मुनाफा कमा सकते है !
गिफ्ट शॉप बिज़नेस में ध्यान रखने योग्य बाते
- आपको अपनी गिफ्ट शॉप का नाम ऐसा रखना चाहिए जो सबके याद रखने योग्य हो !
- गिफ्ट शॉप बिज़नेस में आइटम की सजावट का खास ध्यान रखना चाहिए !
- आपको अपने कस्टमर को समय – समय पर डिस्काउंट तथा ऑफर भी देना चाहिए !
- गिफ्ट शॉप में आपको गिफ्ट की पैकेजिंग पर भी ध्यान देना चाहिए !
- आपको अपने कस्टमर के साथ हमेशा मृदु भाषी होना चाहिए !
- आपको हमेशा कस्टमर की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए !
FAQs :
Q : गिफ्ट स्टोर बिज़नेस क्या है ?
Ans : गिफ्ट स्टोर से आशय एक ऐसे बिज़नेस से है जिसमे त्योहारों , बर्थडे , शादी – विवाह आदि मौके पर जो गिफ्ट दिए जाते है अमूमन वे गिफ्ट आइटम गिफ्ट स्टोर में ही मिलते है !
Q : क्या गिफ्ट स्टोर बिज़नेस करना फायदेमंद है ?
Ans : आज के समय में गिफ्ट स्टोर खोलना काफी ज्यादा फायदेमंद है , क्योंकि इस बिज़नेस की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है !
Q : गिफ्ट शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
Ans : थोड़ी मार्केट रिसर्च के साथ और अच्छी लोकेशन का चयन कर आप गिफ्ट शॉप बिज़नेस शुरू कर सकते है !
Q : गिफ्ट शॉप बिज़नेस में कितनी लगत आती है !
Ans : गिफ्ट शॉप बिज़नेस को आप 1 से 2 लाख रूपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है !
Q : गिफ्ट शॉप बिज़नेस में कितना मुनाफा कमा सकते है ?
Ans : गिफ्ट शॉप बिज़नेस से आप शुरुआत में कम निवेश के साथ 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !
Q : गिफ्ट शॉप को आकर्षक कैसे बनाये ?
Ans : गिफ्ट शॉप को आकर्षक बनाने के लिए आपको फर्नीचर और काउंटर अच्छे से सेटअप करना होगा तथा अपने गिफ्ट आइटम्स को अच्छे से डिस्प्ले करना होगा !
Related Post :
- प्रिंटिंग प्रेस का बिज़नेस कैसे शुरू करे l
- महिलाओ के लिए शानदार 10 बिज़नेस आईडिया l
- स्टेशनरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे l
- मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे l
- बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.