Tally ERP 9 Interview Questions In Hindi –टैली जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न
Tally Interview Question In Hindi – हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ? दोस्तों बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो Tally का कोर्स करके कही पर जॉब करना चाहते है ! जब वे कही पर जॉब पाने के बारे में सोचते है या फिर कही Job Interview देने के लिए जाने वाले होते है तो जाहिर सी बात है उनके मन यह सवाल प्रमुखता से आता है कि इंटरव्यू लेने वाला उनसे कौन – कौन से प्रश्न पूछेगा ! वह यह चाहता है कि इंटरव्यू में जाने से पहले वह Tally ERP 9 Interview Questions को तैयार कर ले ताकि उसे इंटरव्यू में कोई प्रॉब्लम ना हो !
दोस्तों आज का लेख इसी टॉपिक पर है कि वे कोनसे questions है जो आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते है ! तो आइये जानते है Tally ERP 9 Interview Questions In Hindi
Tally ERP 9 Interview Questions In Hindi
जब भी आप एकाउंटिंग या टैली जॉब के लिए किसी कम्पनी या फर्म में इंटरव्यू देने के लिए जाते है तो आपसे ज्यादातर टैली , एकाउंटिंग और gst से रिलेटेड question किये जाते है ! आइये जानते है वे कोनसे प्रश्न है जो आपसे पूछे जा सकते है –
Question 1 : Balance Sheet क्या है ?
Question 2 : Tally में P & L और Trading अकाउंट में क्या अंतर है ?
Question 3 : Bank में Cash Deposit की Entry कैसे की जाती है ?
Question 4 : Tally की Full Form क्या है ?
Question 5 : एकाउंटिंग के Golden Rules क्या है ?
Question 6 : Cash Book और Bank Statement में मुख्य अंतर क्या है ?
Question 7 : Tally में BRS क्या है ?
Question 8 : Trial Balance क्या होता है ?
Question 9 : Balance Sheet में कोनसी साइड में क्या – क्या आता है ?
Question 10 : Drawings क्या है ?
Question 11 : Capital के बारे में बताये ?
Question 12 : GST कब से लागु हुआ ?
Question 13 : Tally Prime और Tally ERP 9 में मुख्य अंतर क्या है ?
Question 14 : GST में टोटल कितने टैक्स स्लैब है ?
Question 15 : CGST और SGST में क्या अंतर है ?
Question 16 : GST में IGST क्या है ?
Question 17 : Voucher क्या है ?
Question 18 : Cash book के प्रकार कितने है ?
Question 19 : HSN कोड क्या होते है ?
Question 20 : e-way बिल क्या है ?
दोस्तों ये थे कुछ प्रश्न जो आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते है ! आपको लगभग सभी प्रश्नों के उतर हमारी इस वेबसाइट पर मिल जायेंगे ! आपको इन प्रश्नों की अच्छे से तैयारी करनी है और इंटरव्यू clear करना है !
उम्मीद करता हूँ Tally ERP 9 Interview Questions In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले !
Related Post :
- Tally ERP 9 Interview Question with Answer In Hindi
- Tally Prime Shortcut Keys In Hindi
- टैली प्राइम vs टैली erp 9
- Tally Prime Kya Hai ? Tally Prime Features In Hindi
- टैली क्या है ? टैली की पूरी जानकारी
- जीएसटी (GST ) की पूरी जानकारी

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.