2022 में फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी | Photography Business Plan In Hindi

Photography Business Plan

फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करने की पूरी जानकारी | Photography Business Plan In Hindi

भारत में लोग हर छोटे से बड़े प्रोग्राम में फोटो शूट कराने के लिए फोटोग्राफर की मदद जरुर लेते है ! यही कारण है कि Photography Business लगातार नई ऊँचाईयो को छू रहा है ! आगे आने वाले समय में इस बिज़नेस की डीमांड और अधिक होने वाली है ! इस बिज़नेस में नाम के साथ – साथ कमाई भी अच्छी है , क्योंकि लोग प्री वेडिंग के नाम पर फोटोग्राफर की मदद से अच्छी जगह पर फोटो शूट करवाते है और उसकी एवज में उसे अच्छा पैसा भी देते है ! यदि आप फोटोग्राफी बिज़नेस में इंटरेस्ट रखते है और आपको यह काम आता है या फिर सीखकर इस बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है तो आज इस पोस्ट में हम आपको Photo Studio Business के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से शेयर करने वाले है ! तो आइये शुरू करते है Photography Business Plan In Hindi

फोटोग्राफी बिज़नेस कैसे शुरू करे | Photography Business Plan In Hindi

फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर फोटोग्राफी कितने प्रकार की होती है !

फोटोग्राफी के प्रकार ( Types of Photography )

वर्तमान में फोटोग्राफी का बिज़नेस काफी बड़ा है ! इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार अलग – अलग फिल्ड में काम कर सकते है ! आप चाहे तो फोटोग्राफी के सभी प्रकार की सेवाओ को एक साथ भी शुरू कर सकते है या फिर अपनी पसंद के हिसाब से किसी एक फिल्ड का चयन भी कर सकते है ! फोटोग्राफी के विभिन्न प्रकार जो इस प्रकार है –

  • वेडिंग फोटोग्राफी
  • फेशन फोटोशूट
  • इवेंट फोटोग्राफी
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफी
  • वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
  • ट्रेवल फोटोग्राफी
  • ई – कॉमर्स फोटोग्राफी
  • लोकल फोटोग्राफी
  • स्कुल फंक्शन फोटोग्राफी

फोटोग्राफी बिज़नेस की डिमांड ( Photography Business Demand )

वर्तमान में डिजिटल क्रांति ने फोटोग्राफी बिज़नेस को बूस्ट देने का काम किया है ! भारत में फोटोग्राफी इंडस्ट्री हर साल 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार करती है ! और यह हर साल तेजी से बढती जा रही है ! यदि आप इस फिल्ड के एक्सपर्ट है और आपको फोटोग्राफी का जूनून है  तो आप इसमें कई तरह से रोजगार के अवसर पैदा कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है !

आजकल लोग हर छोटे से छोटे प्रोग्राम में फोटोशूट करवाते है ! बड़े शहरो में लोग प्री – वेडिंग शूट करवाते है जिसमे वे लाखो रूपये खर्च करते है ! इसके आलावा स्कुल में किसी फंक्शन में फोटोग्राफी की डिमांड भी बढ़ी है ! यही कारण है कि फोटोग्राफी बिज़नेस का फ्यूचर काफी ब्राइट है ! इस व्यवसाय को शुरू कर आप इसमें एक बेहतर करियर बना सकते है !

फोटोग्राफी कैसे व् कहाँ सीखे ( Photography Skill )

अगर आप फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है , परन्तु आपको इसके सम्बन्ध में बिल्कुल भी नोलेज नहीं है तो आप कही से सीखकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ! आजकल youtube पर हर प्रकार के विडियो उपलब्ध है आप वहां से भी विडियो के माध्यम से केमरा चलाना और फोटोशोप सीख सकते है ! इसके अलावा आपके नजदीकी शहर में ऐसे कई फोटो स्टूडियो वाले मिल जायेंगे , उनसे संपर्क करके भी आप 6 से 12 महीने का प्रशिक्षण ले सकते है और इसमें अच्छी पकड़ बना सकते है !

अगर आपका लक्ष्य बड़ा है और आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते है और फोटोग्राफी , विडियो एडिटिंग , वीडियोग्राफी आदि में अपना नाम बनाना चाहते है तो आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट या कॉलेज से इसका कोर्स भी कर सकते है ! दिल्ली , मुंबई जैसे बड़े शहरो में आपको ऐसे कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट मिल जायेंगे जो फोटोग्राफी का कोर्स करवाते है !

फोटोग्राफी का बिज़नेस कैसे शुरू करे ( How to Start Photography Business )

अगर आप फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको निम्न बिंदूओ को ध्यान में रखकर ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए !

1 ) बिज़नेस योजना बनाये

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस योजना बनाना बहुत जरुरी है ! योजना बनाते समय आपको यह तय करना है कि आपको किस प्रकार की फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है , आप किस लेवल पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है ! आपको यह भी तय करना है कि कितनी कीमत के और कोनसी कंपनी के उपकरण या केमरा आप खरीदेंगे ! आपको उस स्किल को सिखने पर भी ध्यान देना है ,जिसकी आपके बिज़नेस में ज्यादा जरुरत है !

2 ) आवश्यक स्थान का चयन

एक बार जब आप बिज़नेस की योजना बना लेते है , उसके बाद आपको अपना फोटोग्राफी का बिज़नेस कहा स्थापित करना है उस जगह का चयन करना चाहिए ! स्टूडियो के लिए आपको मार्केट में ऐसी जगह देखनी चाहिए जहाँ पर लोगो का आवागमन अधिक रहता हो ! दुकान भी आपकी इतनी बड़ी होनी चाहिए कि उसमे आपका स्टूडियो आ सके , इसके आलावा उसमे थोड़ी जगह आपके बेठने और कंप्यूटर वगेरह रखने के लिए भी होनी चाहिए .! साथ ही कस्टमर के बेठेने की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए !

3 ) फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए आवश्यक उपकरण

  • केमरा एवं लेंस
  • केमरा स्टैंड
  • लाइटिंग के लिए इलेक्ट्रोनिक फ्लश
  • बैकग्राउंड के लिए पर्दे
  • अच्छा फर्नीचर
  • कंप्यूटर
  • प्रिंटर

4 ) फोटोग्राफी बिज़नेस में लागत

फोटोग्राफी बिज़नेस में लगत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस लेवल पर अपना बिज़नेस शुर कर रहे है ! इस बिज़नेस में एक अच्छा कैमरा होना बहुत ही जरुरी है , ताकि लोगो की फोटो की क्वालिटी अच्छी आ सके ! यदि आप कम निवेश के साथ छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको 1 से 1.50 लाख रूपये खर्च करने होंगे ! यदि आप एक अच्छा स्टूडियो सेटअप करना चाहते है और बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है तो इसमें आपको 4 से 5 लाख रूपये निवेश करने होंगे !

5 ) फोटोग्राफी बिज़नेस में मुनाफा

दोस्तों वैसे तो अपने स्वयं के व्यवसाय के मुनाफा कमाना कोई फिक्स नहीं है ! यह आपकी मेहनत और निवेश पर निर्भर करता है ! अगर हम फोटोग्राफी बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो यह बिज़नेस लगातार बढ़ रहा है और दिनोदिन इसकी मांग बढती जा रही है ! शुरुआत में इस व्यवसाय से आप महीने के 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! एक बार जब मार्केट में आपकी पहचान बन जाएगी उसके बाद आपका मुनाफा भी बढ़ता जायेगा !

6 ) फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

फोटोग्राफी बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास के क्षेत्र में पम्प्लेट्स जरुर बाँट देना चाहिए और मुख्य जगह पर आपको बेनर भी लगाने चाहिए ! इसके अलावा आप सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है ! अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको डीजे वाले , केटर्स वाले , टेंट वाले , वेडिंग प्लानर आदि से संपर्क रखना होगा ताकि आपको ज्यादा काम मिल सके !

दोस्तों फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए आपको हमेशा एक अच्छी क्वालिटी का केमरा जरुर रखना चाहिए और फोटोशूट और विडिओ एडिटिंग आदि में भी आपको अच्छा नोलेज होना चाहिए ! धीरे  धीरे जब इस फिल्ड में आपको अनुभव होता जायेगा वैसे – वैसे आपका बिज़नेस भी बढ़ता जायेगा ! आपको शुरुआत में 1 से 2 लडको की आवश्यकता होगी ! क्योंकि यह बिज़नेस ऐसा है जिसमे आप अकेले सभी काम नहीं कर सकते है ! शुरुआत में आप 1 बन्दे को रख सकते है और जैसे – जैसे आपका काम बढ़ता जायेगा उस हिसाब से और लोगो को आप रख सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Photography Business Plan In Hindi जानकारी आपको जरुर अच्छी लगी होगी , हमें कमेंट जरुर करे !

FAQs : 

Q : फोटोग्राफी बिज़नेस क्या है ?

Ans : यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे फोटोग्राफर द्वारा कई तरह के फोटो खींचकर उसको एडिटिंग किया जाता है और बदले में कस्टमर से वह भुगतान प्राप्त करता है !

Q : फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए जरुरी स्किल क्या है ?

Ans : कैमरा चलाना और फोटो और विडियो एडिटिंग करना !

Q : फोटोग्राफी बिज़नेस में कितनी लागत आती है ?

Ans : कम से कम लागत की बात करे तो यह 1 से 1.50 लाख रूपये तक हो सकती है !

Q :फोटोग्राफी बिज़नेस में मुनाफा कितना कमा सकते है ?

Ans : इस बिज़नेस से शुरुआत में आप महीने के लगभग 30 से 40 हजार रूपये कमा सकते है !

Q : फोटोग्राफी के लिए आवश्यक उपकरण कोनसे है ?

Ans : कैमरा , लाइट , कंप्यूटर , प्रिंटर आदि

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply