List of Private banks In India In Hindi –प्राइवेट बेंको की सूची

List of Private banks In India

List of Private banks In India In Hindi  –प्राइवेट बेंको की सूची

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की भारत में प्राइवेट सेक्टर ( list of private banks ) के कोनसे व् कितने बैंक है तथा उनकी स्थापना कहाँ व् कब हुई !

भारत में वर्तमान में सरकारी बेंको की अपेक्षा निजी बेंको की संख्या अधिक है ! अक्सर हम देखते है की सरकारी बैंको में काम की स्पीड भी कम होती है और साथ ही ग्राहक को जिस प्रकार की सुविधा वह चाहता है उस प्रकार की सुविधा उन्हें नहीं मिल पाती है ! वही दूसरी और निजी क्षेत्र के बैंक ( private bank ) इस मामले में खरे उतरते है ! प्राइवेट बेंको में सरकारी बेंको की अपेक्षा charges थोड़े ज्यादा लगते लेकिन इसमें आपको हर प्रकार की सुविधा आसनी से मिल जाती है ! चाहे यह सुविधा किसी भी प्रकार की हो जैसे – अकाउंट ओपन करवाना , लोन लेना या फिर पैसे deposit करना या फिर निकालना !

प्राइवेट बेंको में आपको किसी काम के लिए ज्यादा भागदौड करने की जरुरत नहीं होती है जिस सहायता की आपको जरूरत होती है उस फील्ड से सम्बन्धित कर्मचारी आपकी पूरी सहायता करता है ! यहाँ तक की यदि आप घर बेठे कोई सुविधा चाहते है तो आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है बैंक का कर्मचारी घर बेठे आपको वह सुविधा आसानी से provide करवा देता है !

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की प्राइवेट सेक्टर के कोनसे बैंक है तो आइये जानते है – Private Bank List In India In Hindi –

List of Private banks In India In Hindi  –प्राइवेट बेंको की सूची

बैंक का नाम स्थापना मुख्यालय
1. आईसीआईसीआई बैंक 1994 मुंबई , महाराष्ट्र
2. एचडीएफसी बैंक 1994 मुंबई महाराष्ट्र
3. एक्सिस बैंक 1993 मुंबई , महाराष्ट्र
4 सिटी यूनियन बैंक 1904 तंजावुर , तमिलनाडु
5. धनलक्ष्मी बैंक 1927 त्रिशुर , केरल
6. डीसीबी बैंक 1930 मुंबई , महारष्ट्र
7. कैथोलिक सायरन बैंक 1920 त्रिशुर , केरल
8. IDFC बैंक 2015 मुंबई , महाराष्ट्र
9. इंडसइंड  बैंक 1964 मुंबई , महाराष्ट्र
10. फेडरल बैंक 1931 अलुवा , केरल
11. जम्मू एंड कश्मीर बैंक 1938 श्रीनगर , जम्मू और कश्मीर
12. कोटक महिंदा बैंक 2003 मुंबई , महारष्ट्र
13. कर्नाटका बैंक 1924 मग्लुरु , कर्नाटक
14. लक्ष्मी विलास बैंक 1926 चैनई , तमिलनाडु
15. करुर वेश्या बैंक 1916 करुर तमिलनाडु
16. नैनीताल बैंक 1922 नैनीताल , उत्तराखंड
17. बंधन बैंक 2015 कोलकाता , पश्चिम बंगाल
18. यस बैंक 2004 मुंबई , महाराष्ट्र
19. साउथ इंडियन बैंक 1929 त्रिशुर , केरल
20. आर बी एल बैंक 1943 मुंबई , महाराष्ट्र
21. IDBI बैंक 1964 मुंबई , महाराष्ट्र
22. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक 1921 थूथुकुड़ी , तमिलनाडु

अगर हम बात करे की प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक कोनसा है तो इसमें पहले नंबर पर आता है राजस्व के मामले में HDFC बैंक , जिसका कुल राजस्व फ़रवरी 2020 में 816.02 बिलियन (11 बिलियन US डॉलर ) था ! तथा दुसरे नम्बर राजस्व के मामले में ICICI बैंक आता है ! जिसका कुल राजस्व फ़रवरी 2020 में 736.60 बिलियन (10 बिलियन US डॉलर ) था !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ  List of Private Bank In India In Hindi आर्टिकल के माध्यम से आप जान गए होंगे की निजी क्षेत्र के कितने व् कोनसे बैंक है और उनकी स्थापना कहाँ व् कब हुई ! अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply