फूलो की खेती का व्यवसाय कैसे करे ? How to Start Flower Farming Business

How to Start Flower Farming Business

फूलो की खेती का व्यवसाय कैसे करे ? How to Start Flower Farming Business In Hindi

Phoolon Ki Kheti – आज के समय में फूलो की मांग काफी ज्यादा है , और दिन – प्रतिदिन यह बढ़ रही है ! ऐसे में फूलो का बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है ! आजकल गुलाब , गेंदा, मोगरा , डेहलिया , रजनीगंधा कोसमोस , गुलदाउडी आदि प्रकार के फूलो की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है ! शादी – विवाह तथा त्योहारों के अवसरों में इसकी मांग काफी ज्यादा हो जाती है ! आप भी इस प्रकार के व्यवसाय को करके अच्छा पैसा कमा सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Flower Farming Kaise Kare के बारे में पूरी जानकरी विस्तार से बताने वाले है , तो आइये शुरू करते है How to Start Flower Farming Business In Hindi

फूलो की खेती का व्यवसाय कैसे करे ? How to Start Flower Farming Business In Hindi

कोनसे फूलो की खेती करे

फूलो की खेती करने से पहले आपको यह देखना होगा कि आप किस प्रकार के फूलो की खेती करना चाहते है ! आपकी खेती की जमीन कितनी उपजाऊ है और कोनसी फसल आपकी जमीन को सूट करती है ! आपको यह भी देखना होगा कि कोनसे फूलो की खेती किस मौसम में की जाती है और कैसे की जाती है ! इसके अलावा यह भी देखना होगा कि किस फसल में आपको अधिक मुनाफा मिलेगा ! उदाहरण के लिए यदि आप एक एकड़ में गुलाब की खेती करते है तो इससे आप लगभग 5 से 7 लाख रूपये कमा सकते है ! गुलाब का पौधा एक बार लगाने के बाद यह आपको 5 सालो तक फूल देता रहता है !

फूलो की खेती की शुरुआत

आजकल हर प्रकार की जानकरी आपको इन्टरनेट पर आसानी से मिल जाएगी ! आप चाहे तो अपने नजदीकी कृषि विज्ञानं केंद्र से भी फूलो की खेती के बारे में जानकारी ले सकते है ! इसके अलावा आप पहले से फूलो की खेती कर रहे किसान से भी इसके बारे में अधिक और अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है !

फूलो की खेती में लागत और लाभ

फूलो की खेती की लागत उसकी वैरायटी पर निर्भर करती है ! उदाहरण के लिए ग्लेडॉलस फुल की खेती में प्रति एकड़ लगभग एक लाख रूपये तक का खर्च आता है ! और इससे होने वाला मुनाफा भी दो से तीन लाख रूपये तक का होता है ! अतः फूलो की खेती की लागत और मुनाफा आपके द्वारा की गई फसल पर निर्भर करता है !

फूलो को कैसे बेचे

फूलो को आप अपनी स्वयं की दुकान खोलकर भी बेच सकते है या फिर ऐसी बहुत सी मंडियां है जहाँ पर आप इसे बेच सकते है ! इसके अलावा आप फूलो के गुलदस्ते बनाकर भी इसका व्यवसाय कर सकते है ! शादी – विवाह में भी आप इसकी सप्लाई कर सकते है ! आप चाहे तो किसी ढेकेदार के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट माध्यम से भी इसे बेच सकते है !

फूलो की खेती के लिए सरकारी मदद

यदि कोई किसान फूलो का बड़े स्तर पर उत्पादन करना चाहते है तो इसके लिए उसे सरकार द्वारा फूलो से जुडी हर प्रकार की जानकारी दी जाती है और उसकी आर्थिक मद भी की जाती है ! आप चाहे तो सरकार की विभिन्न योजनाओ के माध्यम से फूलो की खेती के लिए लोन भी ले सकते है !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply