2022 में अपना बुटिक बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Boutique Business In Hindi 

How to Start Boutique Business

 बुटिक बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Boutique Business In Hindi

  • Boutique Business Plan In Hindi – हेल्लो दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे बिसनेस आईडिया के बारे में बात करने वाले है जो खासतौर पर महिलाओ के लिए एक बेहतर करियर विकल्प बन सकता है ! अगर आप फेशन के फिल्ड में रूचि रखते है और आपको कपड़ो की डिजाईन करना पसंद है तो आप अपना स्वयं का बुटिक बिज़नेस शुरू कर सकते है ! अगर आपने कही से फेशन डिज़ाइनर का कोई कोर्स किया हुआ है और Boutique Business शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ! आज की इस पोस्ट में हम आपको Boutique Business Kaise Shuru Kare के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है How to Start Boutique Business In Hindi

बुटिक बिज़नेस कैसे शुरू करे | How to Start Boutique Business In Hindi

Contents

बुटिक बिज़नेस शुरू करने से पहले हम यह जान लेते है कि बुटिक बिज़नेस क्या होता है

बुटिक बिज़नेस क्या है ( What is Boutique Business )

जो महिलाये या पुरुष फेशन फिल्ड से जुड़े हुए है वे अच्छी तरह जानते है कि फेशन बुटिक क्या होता है ! बुटिक स्टोर एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर महिलाओ , बच्चो तथा पुरुषो आदि के बेहद अच्छी डिजाईन के कपडे , असेसरीज , ज्वेलरी आदि वस्तुए प्रीमियम रेट पर मिलती है , क्योंकि इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है ! अगर आप अपने बुटिक स्टोर में अपनी खुद की डिजाईन किये कपडे या अन्य सामान बेचते है या फिर किसी बड़े ब्रांड के साथ मिलकर सामान बेचते है तो यह आपका बुटिक बिज़नेस कहलायेगा !

बुटिक बिज़नेस की डिमांड ( Boutique Business Demand )

आजकल देखा जाए तो चाहे महिलाये हो या पुरुष या फिर छोटे बच्चे हर किसी को स्टाइलिश कपडे पहनना अधिक पसंद है , जिससे वे फेशनेबल लगे ! स्टाइलिश और खुबसूरत दिखने के लिए महिलाये अधिक पैसे खर्च कर सकती है ! भारत में फेशन इंडस्ट्री ने बीते कुछ सालो में तेजी से ग्रोथ की है ! एक रिपोर्ट के मुताबित 2022 में भारतीय फेशन इंडस्ट्री का मार्केट 102 बिलियन डॉलर का बन चूका है ! ऐसे में देखा जाए तो आने वाले दिनों में इसमें और अधिक ग्रोथ देखने को मिलेगी ! अतः देखा जाए तो बुटिक बिज़नेस एक शानदार करियर विकल्प हो सकता है और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है !

आप चाहे तो इस बिज़नेस को ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू कर सकते है ! बड़े शहरो में अधिकतर महिलाये इस बिज़नेस को ऑनलाइन अधिक कर रही है और अच्छा पैसा कमा रही है ! आपको भी ऑफलाइन के साथ – साथ बुटिक बिज़नेस को ऑनलाइन भी करना चाहिए , क्योंकि वर्तमान में लोग ऑनलाइन शोपिंग करना अधिक पसंद करते है ! अगर आप एक बार अपने बिज़नेस की पहचान बना लेते है और एक ब्रांड के तौर पर स्थापित कर लेते है तो फिर सक्सेस होने से आपको कोई नहीं रोक सकता !

बुटिक बिज़नेस शुरू करने के महत्वपूर्ण स्टेप्स (Boutique Business Kaise Shuru Kare )

अगर आप अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन बुटिक बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको निम्न बिन्दुओ को ध्यान में रखकर ही इस बिज़नेस की शुरुआत करनी चाहिए ताकि आप इसमें आसानी से सफलता प्राप्त कर सके ! तो आइये जानते है वे कोनसे स्टेप्स है जो हमें फोलो करने चाहिए !

सही बिज़नेस योजना बनाये ( Boutique Business Plan )

किसी भी बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने के लिए यह बेहद जरुरी है कि उसकी सही प्लानिंग हो ! अगर आप बिना प्लानिंग और अधूरी जानकारी के साथ बुटिक स्टोर शुरू कर रहे है तो फिर इसमें आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है ! आपको इस बात की जानकारी जुटानी होगी कि वर्तमान में मार्केट में फेशन का कोनसा ट्रेंड चल रहा है , लोग किस तरह के डिजाइनिंग के कपडे या अन्य चीजे पसंद कर रहे है !

इसके अलावा आपको यह भी सोचना है कि आप अपने बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू कर रहे है या फिर अधिक निवेश के साथ एक बड़ा स्टोर शुरू कर रहे है ! अपने बुटिक स्टोर में आप अपने स्वयम के डिजाईन किये हुए फेशन को रखेंगे या फिर साथ किसी ब्रांडेड फेशन से जुड़कर उसके ब्रांड को भी बेचेंगे ! आपको यह भी तय करना है कि आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू कर रहे है , ऑफलाइन शुरू कर रहे है या फिर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है ! बुटिक स्टोर खोलने के लिए आपको काफी ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ेगा और लोगो की आवश्यकता को समझना पड़ेगा ! अगर आप ऐसा करते है तो आप जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते है !

बुटिक स्टोर में कोनसा प्रोडक्ट रखे

बुटिक बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप अपने बुटिक स्टोर में किस प्रकार के फेशन को शामिल कर रहे है ! आप चाहे तो केवल महिलाओ के कपडे से अपना बुटिक स्टोर शुरू कर सकती है या फिर आप इसके साथ पुरुषो और बच्चो के कपडे भी अपने स्टोर में रख सकती है ! इसके आलावा आप बुटिक स्टोर में फेशन से सम्बन्धित आइटम जैसे हैण्ड बैग , ज्वेलरी तथा बच्चो के खिलोने भी रख सकती है ! अतः निर्णय आपको करना है कि आप अपने बुटिक स्टोर में कोन – कोनसे प्रोडक्ट बेचेंगे !

सही मार्केट रिसर्च करे

आज के समय में किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी मार्केटिंग रिसर्च बेहद जरुरी है ! क्योंकि मार्केट रिसर्च से आपको ऐसे आइडियाज मिलेंगे जो एक बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक है ! अतः Boutique Store शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरुर करनी चाहिए ! मार्केट रिसर्च से आपको यह पता चल जायेगा कि मार्केट में आपके कॉम्पीटिटर कोन है ! साथ में आपको इसकी भी जानकारी हो जाएगी कि वर्तमान में फेशन का कोनसा ट्रेंड चल रहा है , जो आपको यह मदद करेगा कि आपको अपने बुटिक स्टोर में किस प्रकार के फेशन को रखना है !

मार्केट रिसर्च से आपको यह भी मालूम हो जाता है कि लोगो को क्या पसंद है और कोनसे कस्टमर आपके बिज़नेस के लिए होंगे ! इसके अलावा आपको इसका भी आईडिया हो जायेगा कि आपको अपने प्रोडक्ट की रेट क्या रखनी है ! अन्य लोग जो इस बिज़नेस में है वे अपने कस्टमर को और क्या सुविधा देते है और किस प्रकार के ऑफर देकर वे कस्टमर को आकर्षित करते है , इन सब बातो को आप जान पाएंगे !

सही जगह क चयन करे ( Choose Location )

बुटिक स्टोर खोलने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप इसके लिए एक सही जगह का चयन करे ! मार्केट में आपको ऐसी जगह देखनी चाहिए जहाँ अक्सर महिलाओ की भीड़ रहती है ! बुटिक स्टोर आपको शहर के ऐसे मार्केट में खोलना चाहिए जो फेशन और कपड़ो से सम्बंधित हो ! अतः बुटिक बिज़नेस के लिए यह आवश्यक है कि आप इसके लिए एक सही और अच्छी लोकेशन का चयन करे !

सजावट का खास ध्यान रखे

बुटिक स्टोर में आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह अन्दर से और बाहर से दिखने में काफी आकर्षक हो ! आपको फर्नीचर आदि को अच्छे से रखना चाहिए ताकि बुटिक स्टोर सुन्दर लगे ! अगर आप इसके इंटीरियर पर ध्यान देते है और यह लोगो को आकर्षित करने वाला है तो आपके बुटिक स्टोर पर लोग खींचे चले आएंगे ! इसके अलावा इसमें आपको कस्टमर के बेठने की व्यवस्था का भी खास ध्यान रखना होगा !

अच्छी क्वालिटी और वेरायटी का ध्यान रखे

आपको अपने बुटिक स्टोर में अच्छे डिजाईन किये हुए कपड़ो के साथ – साथ उसकी क्वालिटी का भी खास ध्यान रखना होगा ! आज के समय में अधिकतर लोग ब्रांड के साथ अच्छी डिजाईन के कपडे पहनना अधिक पसंद करते है , चाहे इसके लिए उन्हें कितना ही खर्च करना पड़े ! इसलिए आपको समय – समय अच्छी डिजाईन के कपडे को तैयार करना होगा ! इसके अलावा आपको अधिक वेरायटी भी रखनी होगी ताकि लोगो को एक ही डिजाईन और ब्रांड के कई विकल्प मिल सके !

आवश्यक स्टाफ

अगर आप छोटे स्तर पर बुटिक स्टोर शुरू कर रहे है तो इसके लिए पको किसी स्टाफ की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! लेकिन अगर आप थोड़े बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है तो इसके लिए आपको स्टाफ रखने की आवश्यकता पड़ सकती है ! स्टाफ ऐसा होना चाहिए जो फेशन से सम्बन्धित जानकारी रखता हो , और उसका व्यवहार अच्छा होना चाहिये ! हो एके जहाँ तक आपको फिमेल स्टाफ ही रखना चाहए !

अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैसे बेचे

अगर आप ऑफलाइन बिज़नेस के साथ ऑनलाइन भी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी वेब डेवलपर से अपने बिज़नेस के नाम की एक वेबसाइट बनानी होगी ! अपनी वेबसाइट पर आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और उसकी पूरी डिटेल डालनी होगी ! अधिक से अधिक लोग आपकी वेबसाइट तक पहुंचे इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का विज्ञापन भी करना होगा ! आप चाहे तो amazon , flipkart , meesho आदि फेमस वेबसाइट पर भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है !

बुटिक बिज़नेस के लिए आवश्यक सामान

अगर आप अपना बुटिक बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको कपड़ो की डिजाईन के लिए निम्न वस्तुओ की आवश्यकता होगी –

सिलाई मशीन

कढाई करने की मशीन

प्रेस

धागा

केंची

टेप

सुई आदि !

बुटिक बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन ( Registration for Boutique Business )

आज के समय में अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन होना बहुत ही जरुरी है ! एक रजिस्टर्ड बिज़नेस को बैंक और अन्य जगहों से कई प्रकार की सुविधा मिल जाती है वही लोगो के बिच आपके बिज़नेस को लेकर एक विश्वास पैदा होता है ! इसलिए अगर आपका बिज़नेस बड़ा है तो आपको gst में इसका रजिस्ट्रेशन जरुर कराना चाहिए ताकि आगे आपको कोई समस्या न हो ! अगर आप कोई कंपनी या LLP या फिर साझेदारी फर्म या कंपनी खोलना चाहते है तो इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने सीए से सम्पर्क करना चाहिए !

बुटिक बिज़नेस की मार्केटिंग (Marketing for Boutique Business )

आज के समय में अपनी प्रोडक्ट और सेवा की मार्केटिंग करना बेहद जरुरी है ताकि लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान सके ! आज के समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक सस्ता और बढ़िया माध्यम  है ! आप सोशल मिडिया प्लेटफोर्म जैसे फेसबुक और instagram आदि पर अपने बिज़नेस के नाम का पेज बनाकर विज्ञापन कर सकते है और किसी दुसरे के पेज , ग्रुप या आयीडी पर पैसे देकर भी विज्ञापन कर सकते है ! इसके अलावा आप अपने आसपास के क्षेत्र में पम्प्लेट्स बंटवा सकते है और अख़बार में भी अपने बिज़नेस का ऐड दे सकते है !

बुटिक बिज़नेस में लागत ( Boutique Business Investment )

अगर आपके पास बुटिक बिज़नेस शुरू करने के लिए बजट कम है तो भी आप इसे कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते है ! शुरू में केवल आप कुछ आइटम्स और वेरायटी को रख सकते है और फिर धीरे – धीरे कस्टमर की जरुरत के हिसाब से अपने प्रोडक्ट और वेरायटी को बढ़ा सकते है ! अगर आप थोड़े से बड़े लेवल पर बुटिक स्टोर शुरू कर रहे है तो आपको इसके लिए 4 से 5 लाख रूपये की आवश्यकता पड़ सकती है ! अगर आपके पास बुटिक बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप इसके लिए बैंक या अन्य संस्था से लोन भी ले सकते है !

बुटिक बिज़नेस में मुनाफा ( Boutique Business Profit )

बुटिक बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन अन्य बिज़नेस की तुलना में काफी अधिक है ! अगर आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को कर रहे है तो आप महीने के 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकती है ! वही अगर आप 4 से 5 लाख रूपये निवेश कर इस बिज़नेस को शुरू कर रहे है और वेरायटी के साथ – साथ क्वालिटी का भी ध्यान रखते है तो आप महीने के 1 लाख रूपये तक कमा सकते है ! एक बार जब आपका बुटिक स्टोर फेमस हो जाता है और ब्रांड बन जाता है तो फिर यह मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है !

दोस्तों How to Start Boutique Business In Hindi आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

FAQs :

Q : बुटिक स्टोर क्या है ?

Ans : बुटिक स्टोर एक ऐसी जगह है जहाँ पर फेशन से सम्बन्धित आइटम्स जैसे कपडे , पर्स , ज्वेलरी आदि प्रीमियम रेट पर मिलते है जो अच्छी क्वालिटी के होते है !

Q : बुटिक बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

Ans : इस बिज़नेस को आप जरुरी प्रशिक्षण प्राप्त करके और सही प्लानिंग के साथ आसानी से शुरू कर सकते है !

Q : क्या ऑनलाइन बुटिक बिज़नेस करना फायदेमंद है ?

Ans : अगर आपके प्रोडक्ट की डिजाईन और क्वालिटी अच्छी है तो आपके लिए ऑनलाइन बुटिक बिज़नेस करना फायदेमंद है !

Q : बुटिक बिज़नेस में कितने निवेश की आवश्यकता है ?

Ans : इस बिज़नेस में आप अपनी क्षमता के हिसाब से 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का निवेश कर सकते है !

Q : बुटिक बिज़नेस में कितना मुनाफा कमा सकते है ?

Ans : बुटिक बिज़नेस में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसमें कितना निवेश करते है ! अगर आप 5 से 7 लाख रूपये का निवेश करते है तो महीने के 1 लाख रूपये तक कमाई कर सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →