How to Enter Opening Stock In Tally ERP 9 In Hindi
हेल्लो दोस्तों , कैसे है आप ? दोस्तों जब भी हमें नए फाइनेंसियल ईयर में नई टैली क्रिएट करनी होती है तब हमें Balance Sheet में पीछे का जो ओपनिंग बैलेंस होता है उसे डालना होता है ! आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि कैसे हम लास्ट इयर के स्टॉक को नई कंपनी में लेजर बनाके ओपनिंग कैसे डालते है ! तो आइये शुरू करते है How to Enter Opening Stock In Tally ERP 9 In Hindi
How to Enter Opening Stock In Tally ERP 9 In Hindi
जब भी हमें नई कंपनी की नई लेजर में स्टॉक का ओपनिंग डालना होता है तब सबसे पहले हमे Opening Stock की Ledger क्रिएट करनी होगी जो इस प्रकार है –
लेजर बनाने के लिए सबसे पहले हमें Create Ledger में जाकर लेजर बनानी होगी ! इसमें हमें अलग – अलग स्टॉक की अलग – अलग लेजर क्रिएट करनी होगी ! जैसे मेने यहाँ 28 प्रतिशत वाले स्टॉक की लेजर क्रिएट की है ! इसमें name में stock का नाम डाल दिया ! फिर Under option में stock – in – hand सलेक्ट कर लेना है ! उसके बाद निचे opening balance लिखा हुआ है उसमे पिछले साल का जो स्टॉक था उसे डाल देना है और enter प्रेस करके इसे सेव कर देना है !
इस प्रकार से आप अलग – अलग stock की अलग – अलग लेजर क्रिएट कर सकते है !
अब हम यहाँ जो पार्टी stock वाइज एकाउंटिंग करती है उस स्थिति में opening balance कैसे डालते है वो जानेंगे –
सबसे पहले हमें स्टॉक का group क्रिएट करना होता है उसके लिए सबसे पहले हम group create करेंगे –
STEP 1 : सबसे पहले हमें Gateway of Tally में जाना है उसके बाद Inventory Info में जाकर Stock Groups में जाना है यहाँ Create पर क्लिक करना है !
STEP 2 : अब हमें जो भी ग्रुप क्रिएट करना है उसका नाम डालना है जैसे हमने यहाँ Mobile के नाम से ग्रुप बनाया है तो name में Mobile नाम डाल दिया ! Under में Primary को सलेक्ट कर ले ! इसमें should quantities of items be added को yes कर दे ! उसके बाद इसे सेव कर दे !
STEP 3 : एक बार group create करने बाद अब हमें उस ग्रुप की unit बनानी होगी ! जैसे हम mobile के purchase या sale piece के आधार पर करते है तो इसकी unit ऐसे क्रिएट की जाएगी –
STEP 4 : अब हमें stock items create करना है ! इसके लिए सबसे पहले हमें inventory info में जाने के बाद stock item में जाना है उसके बाद create पर जाकर लेजर बनानी है जो इस प्रकार बनाई जाएगी –
इसमें निचे opening stock का जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है वहां आपको स्टॉक की कितनी quantity है उसे डालना है उसके rate डालनी है , फिर इसकी वैल्यू आ जाएगी ! अब आपको enter प्रेस करके इसे सेव कर देना है !
दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी लेजर का opening stock डाल सकते है ! I Hope ये आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आ गया होगा ! यदि How to Enter Opening Stock In Tally ERP 9 In Hindi लेख में आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
Related Post :
- How to Create Group Company In Tally In Hindi – ग्रुप कंपनी कैसे बनाये
- Tally ERP 9 Interview Questions In Hindi – टैली इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न
- How to Migrate Tally ERP 9 To Tally Prime In Hindi
- Payroll In Tally In Hindi – टैली में पे – रोल कैसे बनाये ?

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.