बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Business Kaise Kare In Hindi
Contents
- 1 बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Business Kaise Kare In Hindi
- 1.0.1 Business Kaise Kare In Hindi / Business Karne Ka Tarika Hindi
- 1.0.2 1 ) बिज़नेस योजना बनाये ( Make Business Plan )
- 1.0.3 2 ) व्यवसाय का नाम चुने ( Choose Your Business Name )
- 1.0.4 3 ) सही बिज़नेस स्थान चुने ( Choose a Right Business Location )
- 1.0.5 4 ) अपने बिज़नेस को रजिस्टर करे ( Register Your Business )
- 1.0.6 5 ) अपनी टीम चुने ( Build Your Team )
- 1.0.7 6 ) व्यवसाय के लिए निवेश ( Finance Your Business )
- 1.0.8 7 ) ऑनलाइन मार्केटिंग ( Online Marketing )
- 1.0.9 8 ) अपने कर्मचारियों का ध्यान रखे ( Take Care of Your Employees )
- 1.0.10 9 ) बीमा पालिसी जरुर ले ( Purchase an Insurance Policy )
- 1.0.11 10 ) स्थानीय मदद खोजे ( Find Local Assistance )
- 1.0.12 11 ) भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करे ( Set Future Goals )
- 1.0.13 12 ) अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यव्हार रखे ( Treat Your Customers Well )
- 1.0.14 13 ) इनोवेशन करे ( Innovate )
- 1.0.15 14 ) गलितियो से सीखे ( Learn From Mistakes )
- 1.0.16 15 ) लीडर ( Leadership )
Business Karne Ka Tarika Hindi – किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने से लेकर उसे सफल बनाने तक का सफ़र बहुत ही अद्भुत और रोमांचक होता है ! एक बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको कई योजनांए बनानी पड़ती है , स्मार्ट वर्क करना पड़ता है और स्वयं पर विश्वास करना होता है ! दोस्तों यदि आप भी अपने किसी बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और उसे सफलता की उचाईयो तक ले जाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करने होंगे ! यदि आप बिज़नेस शुरू करने के इन तरीको को सही तरीके से अपनाते है तो निश्चित ही आप सफल हो जायेंगे ! तो आइये शुरू करते है Business Kaise Kare In Hindi / How To Start Business Tips In Hindi
Business Kaise Kare In Hindi / Business Karne Ka Tarika Hindi
1 ) बिज़नेस योजना बनाये ( Make Business Plan )
यदि आप कोई बिज़नेस या व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास उस बिज़नेस को लेकर कोई प्लान होना चाहिए ! यदि आपके माइंड में उस बिज़नेस को लेकर कोई ठोस प्लान है तो उसे सबसे पहले अपनी डायरी में नोट करे !
बहुत से लोग ऐसे होते है जिनके माइंड में बहुत दिनों से किसी बिज़नेस को लेकर प्लान तो चल रहा है लेकिन वे सोचने में ही अपना अधिकतर समय निकाल देते है ! यदि आप जल्दी ही कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले उस प्लान को एक डायरी में अच्छी तरह से नोट कर ले !
2 ) व्यवसाय का नाम चुने ( Choose Your Business Name )
अपना बिज़नेस प्लान बनाने के बाद दूसरा स्टेप्स आता है अपने बिज़नेस का कोई अच्छा सा नाम चुनना , जो हर किसी को याद रहे ! दोस्तों अपने बिज़नेस या कंपनी का नाम ऐसा होना चाहिए जो यूनिक हो और किसी अन्य नाम से मिलता जुलता न हो ! लोगो को भ्रम में और असमजस में डालने वाला नाम कभी न चुने !
3 ) सही बिज़नेस स्थान चुने ( Choose a Right Business Location )
दोस्तों एक बिज़नेस का सफल होना उसकी लोकेशन पर बहुत अधिक निर्भर करता है ! बिज़नेस का स्थान ऐसा होना चाहिए जहाँ पर अधिक से अधिक कस्टमर आ सके ! क्योंकि बिना कस्टमर के किसी बिज़नेस को चलाना मुश्किल हो जायेगा !
बिज़नेस की सही लोकेशन के लिए आपको मार्केट में पता लगाना होगा ! यदि लोकेशन अच्छी है और रेंट अधिक है तो भी आपको उसी जगह का चुनाव करना चाहिए ! क्योंकि यदि आपके पास अधिक कस्टमर आएंगे तो अधिक रेंट कोई मायने नहीं रखता है !
4 ) अपने बिज़नेस को रजिस्टर करे ( Register Your Business )
बिज़नेस कार्य शुरू करने से पहले आपको अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन जरुर करा लेना चाहिए ! यदि आप कोई फर्म खोल रहे है तो आपको GST के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा ! वही यदि आप कोई कम्पनी खोल रहे है तो आपको कंपनी एक्ट में इसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा !
5 ) अपनी टीम चुने ( Build Your Team )
एक बिज़नेस को सफल बनाने और उसे आगे ले जाने में एक विश्वसनीय टीम का अहम् रोल होता है ! क्योंकि एक व्यक्ति में अधिक स्किल्स नहीं हो सकती है और वह अकेला पुरे कार्य को मेंटेन नहीं कर सकता ! इसलिए अपने बिज़नेस के लिए अच्छी स्किल्स वाले और अपने विश्वसनीय लोगो की एक टीम जरुर चुने !
6 ) व्यवसाय के लिए निवेश ( Finance Your Business )
किसी भी प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास से ही निवेश करना होता है ! यदि आप बड़े स्तर पर बिज़नेस कर रहे हो तो इसमें आपको अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी ! इसके लिए या तो आप कोई निवशक खोज सकते है जो आपकी कम्पनी या बिज़नेस में पैसा लगाये या फिर आपको कोई लोन या अन्य स्त्रोतों से पैसे जुटाने की व्यवस्था के लेनी चाहिए !
7 ) ऑनलाइन मार्केटिंग ( Online Marketing )
वर्तमान में ऑनलाइन मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने बिज़नेस को तेजी से ग्रो कर सकते हो ! Online Marketing अर्थार्त सोशल मिडिया का इस्तेमाल कर आप अपने बिज़नेस को कम समय में अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हो !
आज के समय में यदि कोई व्यक्ति अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग नहीं करता है तो उसको जल्दी सफलता मिलना संभव नहीं है ! इसलिए आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने और जल्दी success बनाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा लेना चाहिए !
8 ) अपने कर्मचारियों का ध्यान रखे ( Take Care of Your Employees )
यदि आपको अपने व्यवसाय को अधिक लम्बे समय तक लेकर चलना है तो अपने कर्मचारियों का भी ध्यान रखना होगा ! क्योंकि किसी बिज़नेस में कर्मचारी ही ऐसे व्यक्ति होते है जो आपके बिज़नेस को सफल बनाने में आपकी मदद करते है !
आपको अपने कर्मचारियों की समस्या को सुनना होगा और उन समस्याओ को तुरंत दूर करना होगा ! आपको हमेशा अपने कर्मचारियों से अच्छे रिलेशन रखने होंगे और उनको साथ लेकर चलना होगा तभी आप अपने सपनो को पूरा सकते है !
9 ) बीमा पालिसी जरुर ले ( Purchase an Insurance Policy )
अपने भविष्य की जोखिम को लेकर जिस प्रकार बहुत से व्यक्ति बीमा पालिसी लेते है ठीक उसी प्रकार आपको भी अपने बिज़नेस के भविष्य के लिए एक अच्छी बीमा पालिसी जरुर ले ! यह बीमा पालिसी आपके बिज़नेस के ख़राब समय में आपको बहुत हेल्प करेगी और बिज़नेस को बड़ा करने में मदद करेगी !
10 ) स्थानीय मदद खोजे ( Find Local Assistance )
चूँकि आप अपने बिज़नेस में नए होते है इसलिए आपको उस स्थान या जगह के बारे में जहाँ आपका बिज़नेस है अच्छे से नोलेज नहीं रहता है ! शुरुआती नोलेज को बढ़ाने के लिए आपको उन स्थानीय लोगो की हेल्प जरुर लेनी चाहिए जो आपके बिज़नेस के आस – पास मौजूद है ! इसके अलावा आपको अन्य स्थानीय सोर्स को भी ढूँढना चाहिए जो आपकी मदद कर सके !
11 ) भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करे ( Set Future Goals )
किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको छोटे और बड़े लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ! हमेशा आपको छोटे लक्ष्यों के रूप में 3 महीने , 6 महीने और 12 महीने के लिए फ्यूचर गोल सेट करने चाहिए वही बड़े लक्ष्यों के लिए 2 से 5 साल के लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए !
यदि आप अपने बिज़नेस के भविष्य के लिए गोल सेट करते है तो आपके बिज़नेस को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ! अतः अपने व्यवसाय के लिए फ्यूचर गोल जरुर निर्धारित करे !
12 ) अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यव्हार रखे ( Treat Your Customers Well )
एक ग्राहक ही है जो हमारे बिज़नेस को सफल बनाता है ! यदि आपका ग्राहक आपके प्रोडक्ट या सर्विस से संतुष्ट नहीं है तो आप अपने बिज़नेस को कभी सफल नहीं बना सकते ! इसलिए हमेशा एक बिज़नेस के लिए यह सर्वोपरि नियम होना चाहिए कि वह अपने कस्टमर को अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए और साथ ही अच्छी सर्विस प्रदान करे और हमेशा उनके साथ अच्छा व्यव्हार करे , उनकी शिकायतों का तुरंत समाधान करे !
13 ) इनोवेशन करे ( Innovate )
एक सफल बिज़नेस के लिए यह जरुरी है कि आप समय – समय पर अपने प्रोडक्ट में इनोवेशन करे ! यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके प्रतियोगी ऐसा करके आपसे आगे निकल जायेंगे ! इसलिए Innovation पर भी आपको ध्यान देना चाहिए !
14 ) गलितियो से सीखे ( Learn From Mistakes )
हमेशा अपनी गलतियों और विफलताओ से सीखे ! एक ही प्रकार की गलती बार – बार ना करे ! एक सफल बिजनेसमैन वही होता है जो अपनी गलतियों से सीखता है और आगे बढ़ता है ! आपको अपने प्रतियोगियों पर भी नजर रखनी चाहिए और ध्यान रखना चाहिए की वे क्या गलती कर रहे है ताकि हम उन गलतियों को न करे !
15 ) लीडर ( Leadership )
एक सफल बिज़नेस खड़ा करने के लिए आपको अपने अन्दर Leadership के गुण विकसित करने चाहिए ! जब भी आपके कर्मचारी सही मार्ग से भटकने लगे तो आपको एक लीडर की तरह उनका नेतृत्व करना चाहिए ! एक लीडर की तरह आपको अपनी टीम को हमेशा मोटीवेट रखना चाहिए जिससे वे मन लगाकर काम करे !
दोस्तों इस पोस्ट में बताये हुए तरीको का इस्तेमाल कर आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है और उसे सफल बना सकते है ! इसके अलावा आपको जो पहले से इस फील्ड में है उन लोगो से भी सलाह जरुर लेनी चाहिए !
यदि आपको हमारे इस पोस्ट में बताये गए टिप्स बिज़नेस कैसे शुरू ? Business Kaise Kare In Hindi थोड़े से भी हेल्पफुल लगे है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ! और हमें कोमेंट भी करे ! Business Kaise Kare !
Related Post :
- 50 + बेहतरीन बिज़नेस आईडिया !
- बिज़नेस लोन क्या है ?
- बिज़नेस सफलता के 10 नियम !
- अपने Business को Grow कैसे करे ?
- स्टार्टअप बिजनेस क्या है ?
- महिलाओ के लिए शानदार 10 बिज़नेस आईडिया !
- मशरूम की खेती कैसे करे ?
- पैसा बचाने के 15 आसान तरीके !
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.