हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते है और इसके फायदे क्या है | What Is Hybrid Mutual Funds In Hindi
डेट म्यूच्यूअल फंड्स में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स का लाभ ख़त्म हो गया है अब इसमें निवेश से हुए लाभों पर टैक्स स्लेब के हिसाब से ही टैक्स देना होगा ! निवेशक इसका समाधान अब हाइब्रिड फंड्स में देख रहे है ! ज्यादातर हाइब्रिड फंड्स में इक्विटी की तरह ही टैक्स लगता है ! इनमे एक से कम साल के निवेश पर 15 प्रतिशत वही 12 माह से अधिक लॉन्ग टर्म निवेश पर 10 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स लगता है ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम हाइब्रिड फंड्स क्या होते है और इसमें निवेश करने से आपको क्या बेनिफिट मिलने वाले है , इन सभी बातो की विस्तार से चर्चा करेंगे ! तो आइये शुरू करते है What Is Hybrid Mutual Funds In Hindi
हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते है ( What Is Hybrid Mutual Funds In Hindi )
Contents
- 1 हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते है ( What Is Hybrid Mutual Funds In Hindi )
- 1.1 हाइब्रिड फण्ड के प्रकार ( Types of Hybrid Funds )
- 1.2 हाइब्रिड फंड्स में निवेश के फायदे (Benefits of Hybrid Funds )
- 1.3 हाइब्रिड फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है ?
- 1.4 हाइब्रिड फण्ड पर टैक्स ( Tax on Hybrid Fund )
- 1.5 इंडिया के कुछ टॉप हाइब्रिड फंड्स ( Best Hybrid Funds )
- 1.6 हाइब्रिड फण्ड किनके के लिए बेहतर है ?
- 1.7 FAQs :
हाइब्रिड फंड्स वह म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम होती है जो इक्विटी और डेट दोनों फंड्स में निवेश करती है ! अर्थात सरल भाषा में हम कह सकते है कि इस एक ही फण्ड को कम्पनियां कई तरह के एसेट क्लास में निवेश करती है ! जो निवेशक म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते है और कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न चाहते है तो उनके लिए हाइब्रिड म्यूच्यूअल फंड्स बेस्ट विकल्प है !
हाइब्रिड फण्ड के प्रकार ( Types of Hybrid Funds )
- अग्रेसिव हाइब्रिड फण्ड : इस प्रकार के फण्ड में 65 से 80 प्रतिशत के बिच राशी को इक्विटी में निवेश किया जाता है ! शेष बची हुई राशी को डेट या फिर अन्य असेट्स में निवेश किया जाता है !
- कंजर्वेटिव हाइब्रिड फण्ड : इस फण्ड की 60 प्रतिशत राशी को डेट सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है ! बाकी का हिस्सा इक्विटी तथा अन्य एसेट्स में निवेश किया जाता है !
- बैलेंस्ड एडवांटेज फण्ड : इस फण्ड में 100 प्रतिशत राशी इक्विटी या डेट में निवेश का विकल्प मिलता है !
- मल्टी एसेट एलोकेशन फण्ड : इस फण्ड का 65 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में , 20 से 25 प्रतिशत डेट में और 10 से 15 प्रतिशत तक गोल्ड में निवेश होता है !
हाइब्रिड फंड्स में निवेश के फायदे (Benefits of Hybrid Funds )
- आपको एक ही फण्ड में इक्विटी , डेट और सोने में पैसा लगाने का मौका मिलता है ! इनका निवेश काफी अधिक डायवर्सीफाइड होता है ! अगर इक्विटी में रिटर्न ख़राब होता है तो डेट या सोने का रिटर्न इसे बैलेंस कर देता है !
- इसी प्रकार से डेट या सोने में निवेश कमजोर पड़े तो इक्विटी का रिटर्न इसे बैलेंस कर देता है !
- हाइब्रिड फण्ड में कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न मिलता है !
- आपको डेट और इक्विटी दोनों का फायदा मिलता है !
हाइब्रिड फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है ?
जो निवेशक इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड से थोड़ी कम जोखिम लेना चाहते है और डेट फण्ड से अधिक रिटर्न चाहते है उनके लिए हाइब्रिड फण्ड एक बेहतर विकल्प है ! हाइब्रिड फण्ड को बैलेंस्ड फण्ड भी कहते है क्योंकि इस फण्ड में बाजार के उतार – चढाव का सामना करने की क्षमता होती है ! अगर आप इस फण्ड में कम से कम 5 से 7 साल के लिए निवेश करते है तो आपको मिलने वाला रिटर्न 15 से 25 प्रतिशत तक हो सकता है !
हाइब्रिड फण्ड पर टैक्स ( Tax on Hybrid Fund )
हाइब्रिड फण्ड में निवेश पर टैक्स कितना लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस फण्ड को कहाँ निवेश किया जाता है ! अगर हाइब्रिड फण्ड का 65 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है तो इस स्कीम को फिर इक्विटी स्कीम की तरह ही माना जायेगा ! वही यदि इक्विटी में निवेश का हिस्सा कम है तो डेट फण्ड की तरह टैक्स की गणना की जाएगी !
अगर हाइब्रिड फण्ड इक्विटी ओरिएंटेड है तो इस पर 1 साल से कम अवधि होने पर शोर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा जो कि 15 प्रतिशत है ! अगर 1 साल से अधिक है तो इस पर 10 प्रतिशत से के हिसाब से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा अगर कैपिटल गेन 1 लाख रूपये से कम है तो यह करमुक्त होगा !
अगर हाइब्रिड फण्ड डेट ओरिएंटेड है और निवेश 3 साल से कम अवधि का है तो इस पर टैक्स स्लेब के अनुसार टैक्स की गणना की जाएगी ! अगर 3 वर्ष या अधिक समय के लिए निवेश है तो इस पर 20 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स की गणना की जाएगी !
इंडिया के कुछ टॉप हाइब्रिड फंड्स ( Best Hybrid Funds )
- Quant Absolute Fund
- Tata Multi Asset Opportunities Fund
- ICICI Prudential Multi Asset Fund
- Canara Robeco Equity Fund
- HDFC Hybrid Equity Fund
हाइब्रिड फण्ड किनके के लिए बेहतर है ?
ऐसे निवेशक जो इक्विटी फण्ड की तरह अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते है तथा डेट फण्ड से थोडा अधिक रिटर्न चाहते है उनके लिए हाइब्रिड फण्ड एक बेहतर विकल्प है ! क्योंकि इस फण्ड में आपको इक्विटी और डेट दोनों में निवेश का फायदा मिलता है ! अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए आपको हाइब्रिड फण्ड में निवेश करना चाहिए ! जो व्यक्ति अधिक आयु के हो चुके है या फिर रिटायरमेंट के करीब है उनके लिए भी हाइब्रिड स्कीम बेहतर आप्शन है !
निवेशको को सलाह है कि बहुत ही कम अवधि के लिए इस फण्ड में निवेश न करे अन्यथा आपको अधिक रिस्क उठानी पड़ सकती है ! इस फण्ड में आपको कम से कम 5 से 7 साल के लिए निवेश करना चाहिए !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ What Is Hybrid Mutual Funds In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर हाइब्रिड फण्ड के बारे में आपको और अधिक जानना है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
FAQs :
Q : हाइब्रिड फण्ड क्या होते है ?
Ans : यह वह फंड्स होते है जिनमे निवेशित पैसो को इक्विटी और डेट दोनों में निवेश किया जाता है ! अर्थात एक ही फण्ड को कई तरह के एसेट्स में निवेश किया जाता है !
Q : हाइब्रिड फंड्स किनके ले लिए बेहतर होते है ?
Ans : जो निवेशक इक्विटी से कम रिस्क चाहते है और डेट फण्ड से थोडा अधिक रिटर्न चाहते है उनके लिए हाइब्रिड फण्ड बेहतर विकल्प है !
Q : हाइब्रिड फण्ड में कितना प्रतिशत रिटर्न मिलता है ?
Ans : अगर आप इस फण्ड में 5 से 7 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 15 से 25 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिल सकता है !
Related Post :
- Best 5 Small Cap Mutual Funds to Invest
- 7 गलतियाँ जिससे आपको SIP म्यूच्यूअल फंड्स में करने से बचना चाहिए
- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
- SIP क्या है ? और इसके फायदे क्या है ?
- SIP vs Lump Sum म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? आपके लिए कोनसा बेहतर है ?

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.