म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश आप दो तरह से कर सकते है : पहला SIP का जरिये तथा दूसरा है Lump Sum इन्वेस्टमेंट ! आज हम आपको बताएँगे की in दोनों में क्या अंतर है ! और आपके लिए कोनसा बेस्ट है !

यदि आपके पास अधिक पैसे है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड की किसी योजना में एक मुश्त राशी जमा कर सकते है ! अर्थार्त एक मुश्त निवेश को ही हम Lum Sum निवेश कहते है !

अगर आप महीने में या फिर साप्ताहिक एक निश्चित राशी निवेश करते है तो उसे SIP कहते है !

Lump Sum निवेश के फायदे

Lum Sum में आप एक मुश्त अधिक राशी का निवेश कर सकते है ! इसमें आपको FD तथा अन्य निवेश के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है ! इसमें नुक्सान होने की सम्भावना काफी कम है यदि आप long term के लिए निवेश करते है !

SIP में निवेश के फायदे

SIP में आपको महीने या फिर साप्ताहिक एक निश्चित राशी का निवेश करना होता है ! SIP में निवेश के लिए आपको मार्केट का विश्लेषण करना आवश्यक नहीं होता है ! SIP के जरिये आप long term में बड़ा फण्ड बना सकते है !

कोनसे Fund में Lump Sum Invetment करे ?

जो व्यक्ति अधिक रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न चाहते है चाहते उनको कम से कम 5 साल के लिए Equity में निवेश करना चाहिय्र ! वही यदि थोडा कम रिस्क के साथ मध्यम रिटर्न चाहते है उनको Debt फण्ड में निवेश करना चाहिए ! जो रिटायरमेंट हो रहे है उन्हें कम रिस्क वाले फण्ड में निवेश करना चाहिए !

Lump Sum Investment कब करे?

आपको एक मुश्त निवेश बाजार विश्लेषण के बाद ही करना चाहिए ! जब मार्केट निचे चल रहा हो तभी Lum Sum निवेश करे ! क्योंकि इससे म्यूच्यूअल फण्ड की NAV निचे आ जाती है जिससे आपको इसकी quantity अधिक मिलती है !

अंत में यही कहना चाहते है कि यदि आपको म्यूच्यूअल में निवेश के बारे अधिक जानकारी नहीं है तो आपको एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही निवेश करना चाहिए !

यदि आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर जरुर विजिट करे !