बिज़नेस लोन क्या है ? What Is Business Loan In Hindi
Contents
- 1 बिज़नेस लोन क्या है ? What Is Business Loan In Hindi
- 1.0.1 बिज़नेस लोन क्या है ? ( What Is Business Loan In Hindi )
- 1.0.2 बिज़नेस लोन के लिए क्या करे ? ( What to do for Business Loan In Hindi )
- 1.0.3 बिज़नेस लोन के फायदे क्या है ? ( Benefits Business Loan )
- 1.0.4 बैंक से बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Documents for Business Loan from Bank )
- 1.0.5 कौन कर सकता है बिज़नेस लोन के लिए आवेदन ( Who Can Apply for Business Loan )
- 1.0.6 बिज़नेस लोन के लिए सरकारी योजनाये ( Govt Schemes for Loan )
- 1.0.7 बिज़नेस के लिए बैंक से लोन कैसे ले ? ( Loan Process from a Bank )
हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ? दोस्तों बहुत से व्यापारी है जो अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए Business Loan तो लेना चाहते है लेकिन जानकरी के अभाव में वे इसे एक जटिल प्रक्रिया मानते है और लोन का लाभ नहीं उठा पाते है ! आज की इस पोस्ट में हम आपको बिज़नेस लोन क्या है ? ( What Is Business Loan ) . बिज़नेस लोन के लिए क्या करे ? ( What to do for Business Loans ) . बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ? ( Loan Process from a Bank ) . इन सभी बातो को विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Business Ke Liye Loan Kaise Le –
बिज़नेस लोन क्या है ? ( What Is Business Loan In Hindi )
बिज़नेस लोन वह लोन होता है जो आपके कारोबार की जरूरतों को पूरा करता है ! यदि किसी व्यवसायी का बिज़नेस पैसे के अभाव में बंद होने की कगार पर है तो Business Loan उनके व्यवसाय को डूबने से बचा सकता है ! यदि कोई व्यवसायी नया व्यवसाय शुरू करना चाहता है या फिर पहले से चल रहे अपने व्यापार को बढ़ाना चाहता है अर्थार्त बड़े लेवल पर वह अपने बिज़नेस को करना चाहता है तो बिज़नेस लोन उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है ! बिज़नेस लोन आपके लिए एक उधार की राशी है जिसे आपको ब्याज सहित वापस लौटना पड़ता है !
बिज़नेस लोन के लिए क्या करे ? ( What to do for Business Loan In Hindi )
- अपने वयवसाय को लेकर एक विस्तृत बिज़नेस प्लान तैयार करे !
- जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है उसे अपने बिज़नेस प्लान के बारे में पूरी जानकरी दे !
- आपको यह Decide करना है कि आपको कितनी लोन की आवश्कता है !
- आपका क्रेडिट स्कोर क्या है इसकी भी आपको जानकरी होनी चाहिए !
- लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लीजिये !
- अब लोन के लिए अपने बैंक में जाकर या फिर ऑनलाइन के जरिये आवेदन कर सकते है !
बिज़नेस लोन के फायदे क्या है ? ( Benefits Business Loan )
बिज़नेस लोन से आपको कई तरह के फायदे होते है जैसे –
- आपके व्यवसाय का कैश फ्लो बढ़ता है !
- छोटी और लम्बी ऋण आवश्यकता की पूर्ति !
- टेक्नोलॉजी को विकसित करने में !
- बड़े स्तर पर माल खरीदने के लिए !
- अपने व्यवसाय का एक शहर से दुसरे शहर में विस्तार करने के लिए !
- नए आविष्कार करने के लिए !
- स्टॉक को बढ़ाने के लिए ! आदि !
बैंक से बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Documents for Business Loan from Bank )
- इनकम टैक्स रिटर्न ITR ( कम से कम 3 साल )
- बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- आवेदक की फोटो
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- फर्म का पैन कार्ड ( पार्टनरशिप फर्म की दशा में )
- पार्टनरशिप डीड ( पार्टनरशिप फर्म की दशा में )
- सीए द्वारा प्रमाणित प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट
- कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र ( कंपनी की दशा )
कौन कर सकता है बिज़नेस लोन के लिए आवेदन ( Who Can Apply for Business Loan )
- स्वयं का व्यवसाय कर रहे व्यक्ति या उद्यमी !
- प्रोपराईटरशिप फर्म !
- पार्टनरशिप फर्म !
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां !
बिज़नेस लोन के लिए सरकारी योजनाये ( Govt Schemes for Loan )
- मुद्रा योजना : मुद्रा योजना अर्थार्त मैक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड , इस योजना का लक्ष्य उद्यम स्थापित करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है ! इस योजना के तहत लोन लोन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है – शिशु श्रेणी , किशोर श्रेणी तथा तरुण श्रेणी !
- प्रधानमन्त्री एम्प्लोयेमेंट जनरेशन प्रोग्राम : इस योजना के तहत लोन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है – जो व्यक्ति सर्विस सेक्टर में व्यवसाय कर रहा है उनको 15 लाख रूपये तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है तथा विनिर्माण ( Manufacturig ) क्षेत्र में बिज़नेस लोन 25 लाख रूपये तक दिए जाने का प्रावधान है !
- स्टैंड – अप इंडिया योजना : इस योजना के तहत अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति तथा महिलाओ को 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक लोन देने का प्रावधान किया गया है !
- NABARD : नाबार्ड द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण लोगो को व्यवसाय स्थापित करने के लिए बिज़नेस लोन दिया जाता है !
- वैभव लक्ष्मी योजना : यह योजना बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा केवल महिलाओ को लोन देने हेतु शुरू की गई है !
- वी शक्ति योजना : महिलाओ को लोन देने के लिए विजया बैंक द्वारा यह योजना शुरू की गई !
- सिंड महिला शक्ति : केवल महिलाओ को लोन देने के लिए सिंडीकेट बैंक द्वारा यह योजना शुरू की गई !
बिज़नेस के लिए बैंक से लोन कैसे ले ? ( Loan Process from a Bank )
बैंक से लोन लेने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है –
पहला चरण : जब भी बैंक में जाए साथ में अपना लिखित बिज़नेस प्लान लेकर जाए ! आप चाहे तो स्वयं भी अपने बिज़नेस प्लान को तैयार कर सकते हो या फिर इसके लिए किसी जानकर व्यक्ति की मदद भी ले सकते है ! बिज़नेस प्लान तैयार करना बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे ही आपके लोन की राशी तय होती है !
दूसरा चरण : हर बैंक की अपनी लोन देने की प्रोसेस अलग – अलग होती है ! ऐसे में आवेदन करने से पहले आपको उस बैंक के बारे में सभी जरुरी बातो की जानकरी प्राप्त कर लेनी चाहिए ! वह कोनसी योजनाओ के तहत लोन देती है , कितना ब्याज लेती है और अधिकतम कितनी राशी दे सकती है आदि बातो का पता जरुर लगाये !
तीसरा चरण : लोन के लिए जरुरी सभी डाक्यूमेंट्स आपको तैयार रखना चाहिए ! यदि आप गारंटी पर लोन लेते है तो यह आपको आसानी से मिल जाता है क्योंकि इससे बैंक द्वारा दिया गया लोन सिक्योर हो जाता है ! भविष्य में यदि आप उस लोन को नहीं चुकाते हो तो बैंक आपकी सम्पति को बेचकर अपना पैसा वसूलता है !
चोथा चरण : आपके सभी दस्तावेज बैंक में जमा हो जाने के बाद यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह आपको लोन देगा या नहीं ! अगर देगा तो उस लोन की राशी क्या होगी ? लोन की राशी आपके बिज़नेस के स्वरूप और आकार पर निर्भर करती है !
Related Post :
- प्रॉपर्टी खरीदते समय ये सावधानियाँ रखे !
- बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- 50 + बेहतरीन बिज़नेस आईडिया !
- बिज़नेस सफलता के 10 नियम !
- अपने Business को Grow कैसे करे ?
- स्टार्टअप बिजनेस क्या है ?
- महिलाओ के लिए शानदार 10 बिज़नेस आईडिया !
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.