Union Budget 2021 Highlights In Hindi – केन्द्रीय बजट 2021-22 के मुख्य बिंदु

Union Budget 2021 Highlights

Union Budget 2021 Highlights In Hindi – केन्द्रीय बजट 2021-22 के मुख्य बिंदु

Budget 2021 In Hindi – वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी , 2021 को लगातार तीसरी बार कोरोना महामारी की असाधारण परिस्थियों में देश का पहला पेपरलेस आम बजट पेश किया ! इस आम बजट में वित् मंत्री ने सवास्थ्य क्षेत्र में काफी बड़ी घोषणाये की वही दसूरी और टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है ! इसमें 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को टैक्स से राहत दी गई है अर्थार्त उनको अब आई टी आर ( ITR ) फाइल नहीं करना होगा ! आज के इस लेख में हम 2021 के इस आम बजट के मुख्य बिंदु क्या – क्या है उनको विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है – Union Budget 2021 Highlights In Hindi

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने वितीय वर्ष 2021 – 22 के लिए कुल 3483236 करोड़ रूपये का व्यय बजट जारी किया है ! जिसे निम्न क्षेत्रो में खर्च किया जायेगा !

Union Budget 2021 Highlights In Hindi / Budget 2021 In Hindi / Budget 2021 In Hindi Kya Sasta Kya Mehnga

 

बचत सुरक्षा

  • बैंक बचत / लघु बचत : आमजन के लिए लघु बचत योजनाओ में कोई बदलाव नहीं किया गया है ! बैंक की बचत योजनाओ को भी उनके प्रबंधन पर छोड़ते हुए आम आदमी को फ़िलहाल कोई राहत नहीं दी गई है !
  • इंश्योरेंस : सरकार ने इंश्योरेंस सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI ) की सीमा को 49 प्रतिशत से बढाकर 74 प्रतिशत कर दी गयी है ! वही आने वाले कुछ दिनों में एलआईसी का IPO लाया जायेगा !
  • पेंशन फण्ड : वितमंत्री ने इस बजट में अधिक आमदनी वाले लोगो को मिलने वाली राहत में थोड़ी कमी की है ! इसमें EPF में 2.5 लाख रूपये से ज्यादा अंशदान किये जाने पर उस पर मिलने वाले ब्याज को करयोग्य आय में जोड़ा जायेगा !

निवेश

  • शेयर बाजार : इस बजट में शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगो पर न तो कोई राहत दी गई है और न ही कोई बोझ बढाया है !
  • हालाँकि 20 वर्षो में ऐसा पहली बार हुआ कि वितमंत्री की घोषणाओ को शेयर बाजार ने काफी सकारात्मक तरीके से लिया और इस दिन शेयर बाजार ने अपनी नई ऊँचाईयो को छुआ !
  • यूलिप में 2.5 लाख से ज्यादा के निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर कर देना होगा !

टैक्स

  • पेंशनर्स : इस बजट में 75 वर्ष और इससे अधिक उम्र के पेंशनर्स को आयकर रिटर्न से छुट दी गई है !
  • हालाँकि इस छुट के लिए सिर्फ वे ही पात्र है जिनकी आय का स्त्रोत पेंशन और बैंक से प्राप्त ब्याज है !
  • हालाँकि यह छुट कई शर्तो के साथ है ! जैसे पेंशन और ब्याज की आय केवल नोटीफाइड बैंक खाते में आती है तो उन्हें प्रमाण देना होगा , तभी उनको छुट का लाभ मिलेगा !
  • टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं किया गया है ! हालाँकि रिटर्न फिलिंग की प्रक्रिया को पहले से आसान बना दिया गया है !

Also Read : Union Budget 2021 Highlights Income Tax In Hindi – इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं !

स्वस्थ भारत योजना ( Union Budget 2021 Highlights )

  • केंद्र सरकार प्राथमिक , द्वितीयक और तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य प्रणालियों को और मौजूदा राष्ट्रिय संस्थाओ को विकसित करेगी !
  • नई आने वाली बीमारियों की पहचान और उनका उपचार करने के लिए नई संस्था बनाएगी ! यह संस्था राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगी !
  • यह योजना 17788 ग्रामीण और 11024 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस केन्द्रों के लिए समर्थन करेगी !
  • 11 राज्यों के सभी जिलो में एकीकृत स्वास्थ्य लोक प्रयोगशालाए और 3382 ब्लॉक लोक स्वास्थ्य इकाइयाँ स्थापित की जाएगी !
  • राष्ट्रिय रोग निवारण केंद्र की शाखाओ और महानगर स्वास्थ्य निगरानी ईकाइओ को मजबूत किया जायेगा !
  • 17 नई स्वास्थ्य लोक इकाइया शुरू की जाएगी !
  • 15 स्वास्थ्य आपातकालीन ऑपरेशन केन्द्रों और 2 मोबाइल अस्पतालों की स्थापना की जाएगी !
  • एकीकृत स्वास्थ्य सुचना पोर्टल का सभी राज्यों में विस्तार किया जायेगा !

पोषण

  • वितमंत्री ने इस बजट में पोषण 2.0 शुरू करने की घोषणा की है !
  • जलजीवन मिशन शहरी लॉन्च किया जायेगा ! इसका उद्देश्य 2.86 करोड़ घरेलु नल कनेक्शनो के साथ जलापूर्ति और 500 अमृत शहरो में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था करना !

स्वच्छ हवा

  • पुराने और अनुपयुक्त वाहनों को हटाने के लिए यह निति लाई जाएगी ! इसका उद्देश्य इंधन की बचत , पर्यावरण अनुकूलता बढ़ाने , वाहन प्रदुषण कम करने और आयात बिल कम करना है ! व्यक्तिगत वाहनों के मामले में 20 वर्ष के बाद और वाणीज्यिक वाहनों के मामलो में 15 वर्ष के बाद वाहनों की ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटरो फिटनेस जाँच करानी होगी !

एफडीआई

  • वितमंत्री ने इस बजट में बिमा क्षेत्रो में FDI की सीमा को बढाकर 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत कर दिया है !

जमा बीमा

  • पिछले वर्ष सरकार ने बैंक ग्राहकों के लिए डिपोजिट बीमा कवर की 1 लाख रूपये की मंजूरी दी थी , अब इसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है !

कोरोना

  • सरकार ने इस बजट में वर्ष 2021 – 22 में कोरोना वेक्सिन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है ! वर्तमान में पांच राज्यों तक सिमित न्यूमोकोक्कल वेक्सिन को पुरे देश में लागु किया जायेगा !
  • स्वास्थ्य परिवार कल्याण के लिए इस वर्ष का बजट अनुमान 94452 करोड़ की तुलना में 2021 – 22 में 223846 करोड़ किया है ! यानि कि स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है !

स्वच्छ भारत

  • शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021 – 26 तक 141678 करोड़ रुपयों के बजट से क्रियान्वित किया जायेगा !
  • इसके तहत अपशिष्ट जल शोधन , प्लास्टिक उपयोग में कमी और वायु प्रदुषण में कमी लाई जाएगी !

परिवार कल्याण

  • इस बजट में परिवार कल्याण विभाग को 2021 – 22 के लिए 71269 करोड़ रूपये का बजट दिया गया है !

आयुष

  • वैकल्पिक चिकित्सा पद्दतियो , आयुष के लिए इस बार 2970 करोड़ रूपये दिए गए है ! पिछले बजट में यह राशी 1784 करोड़ थी ! इससे इन पद्दतियो को बढ़ावा दिया जायेगा !

पेयजल स्वच्छता

  • पेयजल एवं स्वच्छता पर इस बार तीन गुना तक बजट बढाया गया है ! वर्ष 2020 – 21 के लिए इस क्षेत्र का बजट प्रावधान 60030 करोड़ रूपये किया गया है !

पर्यटन

  • सैलानियों को लुभाने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में इस बजट में 2026.77 करोड़ का प्रावधान किया गया है ! विशेष टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए 630 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है !

ज्वेलरी

  • सरकार ने इस बजट में सोने – चाँदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है !

सोलर

  • सौर उर्जा के लिए घरेलु क्षमता तैयार करने सोलर सेल और सोलर पैनलो के लिए चरणबद्ध विनिर्माण योजना बनाई जाएगी !
  • घरेलु उत्पादों को प्रोत्साहित करने सोलर इन्वर्टनरो पर शुल्क 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत और सोलर लालटेन पर 5 प्रतिशत से बढाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है !

स्टार्टअप

  • इस बजट में स्टार्टअप में करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक – टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी गई है !
  • ऐसे ही स्टार्टअप में निवेश के लिए पूंजीगत लाभ छुट का दावा करने के लिए पात्रता अवधि और 1 वर्ष यानी 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने का प्रावधान किया गया है !

ऑटो इंडस्ट्रीज

  • इस बजट में कुछ ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढाकर 15 फीसदी की गई है ! इससे देश में गाड़िया खरीदना महंगा हो सकता है ! वही पुराने वाहनों के लिए नई स्क्रैप पालिसी लाई जाएगी ! इस तहत 15 साल पुराने कमर्शियल और 20 साल पुराने निजी वाहनों का फिटनेस टेस्ट होगा ! पीएलआई स्कीम के लिए 5 साल में 1.97 लाख करोड़ रूपये दिए जायेंगे !

लघु उद्योग

  • 5 करोड़ तक के ऑडिट की सीमा 10 करोड़ करने व् सीजीटीएम्एस में 2 करोड़ की छुट दी गई है !
  • नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन में 2023 – 24 तक की योजना में 1480 करोड़ रूपये की मद रखी गई है !

कुटीर उद्योग

  • MSME के तहत एससी – एसटी वर्ग से जुड़े लोगो के लिए एक विशेष फण्ड था , जिसमे मार्जिन मनी को घटाकर 25 से 15 प्रतिशत कर दिया गया है !

 

एनर्जी इंडस्ट्री

  • एनर्जी के क्षेत्र में स्मार्ट मीटरिंग का प्रमोशन होगा ! इससे उद्योगों के बिजली बिल की समस्या कम होगी !

स्पेस इंडस्ट्री

  • स्पेस टेक्नोलोजी के विकास के लिए 10250.16 करोड़ का प्रावधान किया गया है ! इससे नए लॉन्च व्हीकल्स प्रोजेक्ट व् सेटेलाइट प्रोजेक्ट संचालित होंगे !
  • स्पेस एप्लीकेशन के लिए 1476.85 करोड़ रखे गए है ! इनमे सेटेलाइट सिस्टम के लिए 329.61 करोड़ दिए गए है !

आवास

  • इस बजट में वित् मंत्री ने अफोर्डेबल आवास पर ब्याज में 1.5 लाख रूपये की छुट अब 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है !
  • किफायती आवास योजना का लाभ 2022 तक देने के लिए विशेष काम होगा !

स्वच्छता

  • अपशिष्ट जल संशोधन , कचरे के स्त्रोत पर प्रथक्करण , एकल उपयोग प्लास्टिक में कमी लाने , कंस्ट्रक्शन मलबे का प्रभावी प्रबंधन कर वायु प्रदुषण में कमी लाने पर जोर दिया जायेगा !

परिवहन

  • 20 हजार अतिरक्त बसे लगाई जाएगी , जिसके लिए इस बजट में 18 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है !
  • बस संचालन में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई निति का एलान !
  • मोबाइल सेक्टर को बढ़ावा , युवाओ को रोजगार और शहरी परिवहन को गति मिलेगी !

बंदरगाह

  • बड़े बंदरगाह विकास के लिए 7 परियोजनाए लायी जाएगी ! इसकी लागत 2 हजार करोड़ से अधिक होगी !
  • मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए भारतीय शिपिंग कंपनियों को सब्सिडी , 5 साल में 1624 करोड़ दिए जायेंगे !

भारतमाला

  • भारत माला परियोजना के तहत 3.3 लाख करोड़ की लागत से 13 हजार किमी राष्ट्रिय राजमार्गो का निर्माण चल रहा है !
  • मार्च 2022 तक दुसरे फेज में 8500 किमी का काम शुरू होगा !
  • 11 हजार किलोमीटर राष्ट्रिय राजमार्ग गलियारे का काम जल्द पूरा होगा !

सस्ती मेट्रो

  • भूमिगत मेट्रो के बजाय मेट्रो लाइट का निर्माण किया जायेगा ! जिसका ज्यादातर हिस्सा एलिवेटेड रखा जायेगा !
  • मेट्रो निओ मौजूदा सड़क हिस्से से चलाई जा सकेगी और मौजूदा मेट्रो की जगह लागत 125 करोड़ रूपये प्रति किमी कम होगी !

नई ट्रेन नहीं

  • नई यात्री ट्रेन के बजाय इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस किया जायेगा ! दिसंबर 2023 तक 100 फीसदी ब्रोडगेज का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा !
  • हाई डेंसिटी नेटवर्क , हाई यूटीलाइज नेटवर्क पर ट्रेन प्रोटेकसन सिस्टम शुरू होंगे ! इस प्रकार के सभी सिस्टम देश में ही बनेंगे !
  • इस बजट में रेल मंत्रालय को 110055 करोड़ रूपये का बजट दिया गया है !

 

Budget 2021 In Hindi Kya Sasta Kya Mehnga

क्या सस्ता
  • सोना – चाँदी
  • इस्पात
  • लोहा
  • ताम्बे की वस्तुए
  • बीमा पालिसी
  • नायलोन वस्त्र
  • बिजली
  • स्टील के बर्तन आदि !

 

क्या महंगा
  • मोबाइल फोन
  • इलेक्ट्रिक आइटम
  • चमड़े के जूते
  • आयातित ऑटो पार्ट्स
  • सिल्क प्रोडक्ट
  • पेट्रोल – डीजल
  • सोलर सेल आयातित रत्न आदि !

 

दोस्तों आपको Union Budget 2021 Highlights In Hindi लेख में बजट में महत्वपूर्ण बिंदु बताये गए है उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा ! अगर Budget 2021 In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply