Types of Bank Accounts In India in Hindi – बैंक खातो के प्रकार
How Many Types of Bank Accounts – हेल्लो दोस्तों , कैसे है आप ! आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की बैंक खाते ( Types of Accounts) कितने प्रकार के होते है ! और कोनसे खाते के क्या नियम है ! इन सभी बातो को इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Types of Bank Accounts In Hindi –
Types of Bank Accounts In India in Hindi – बैंक खातो के प्रकार
Contents
बैंक खाते चार प्रकार के होते है :-
- चालू खाता ( Current Account )
- बचत खाता ( Saving Account )
- आवर्ती जमा खाता ( Recurring Deposit Account )
- सावधि जमा खाता ( Fixed Deposit Account )
चालू खाता ( Current Account )
चालू खाता अर्थार्त Current Account मुख्य रूप से व्यापारिक फ़र्मो , कंपनियों , उद्यमियों आदि के द्वारा बैंक में खुलवाया जाता है ! चालू खाता खोलने के लिए आपको अपने अकाउंट में Minimum Balance रखना आवश्यक होता है ! यह Minimum Balance अलग – अलग बेंको में अलग – अलग होता है ! यदि आपके द्वारा इसमें मिनिमम बेलेंस रखने की अनुपालना नहीं की जाती है तो बैंक द्वारा आपके अकाउंट से निर्धारित चार्ज वसूल कर लिया जाता है ! तथा इसमें बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को चालू खाते की सुविधा प्रदान करने के बदले ट्रांजेक्शन के हिसाब से चार्ज भी वसूल किया जाता है !
चालू खाते के फायदे ( Benefits of Current Account )
- चालू खाते का सबसे बड़ा फायदा यह होता है ,कि आप इस खाते में एक दिन में कितनी भी अमाउंट जमा करवा सकते है ! इसकी कोई लिमिट नहीं है !
- चालू खाते में आप चाहे जितनी बार अमाउंट को Deposit और Withdrawal कर सकते है !
- इस प्रकार के अकाउंट में आपको Transfer , Net Banking , Mobile Banking आदि सभी प्रकार की सुविधाए बैंक द्वारा प्रदान की जाती ही !
- Current Account खाताधारको को बैंक Overdraft की सुविधा भी प्रदान करते है !
- चालू खाते में आपको Cheque Book भी प्रदान की जाती है !
चालू खाते पर ब्याज दर ( Current Account Interest Rate )
चालू खाते पर बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है ! यदि आप अपने अकाउंट में मिनिमम बेलेंस रखने की शर्तो का पालन नहीं करते हो तो बैंक इस पर आपसे चार्ज वसूल करता है !
बचत खाता ( Saving Account )
बचत खाता अर्थार्त Saving Account वह खाता होता है जो आम लोगो के लिए अपनी छोटी – छोटी अमाउंट को बचत करने के उद्देश्य से बनाया गया है ! किसी भी बैंक में उसके द्वारा तय की गई रकम जमा करवाकर आप Saving Account ओपन करवा सकते है ! इस अकाउंट में आपके द्वारा जमा कराई गई अमाउंट में निर्धारित दर से ब्याज भी दिया जाता है ! यह ब्याज दर अलग – अलग बेंको में अलग – अलग प्रकार की होती है !
अमूमन यह ब्याज दर 4 – 6 प्रतिशत के बिच होती है ! इस प्रकार के अकाउंट में पैसे जमा की कोई सीमा नहीं होती है लेकिन पैसे निकालने की एक लिमिट होती है ! जैसे आप एक दिन में 5 या 6 बार फ्री लेनदेन कर सकते है लेकिन अगर लेनदेन इससे ज्यादा हुआ तो आपको चार्ज देना होगा ! वही अगर आप ATM से पैसे निकालते है तो इसमें 30 से ज्यादा बार आप ऐसे नहीं कर सकते है !
बचत खाते में मिनिमम बेलेंस रखना अनिवार्य होता है , जो कि अलग – अलग बेंको द्वारा अलग – अलग अमाउंट निर्धारित होता है ! यदि आप मिनिमम बेलेंस नहीं रखते है तो बैंक आप से चार्ज वसूल करेगा ! आपको बता दे कि छात्रों ( School Students ) के लिए बैंक जीरो अमाउंट पर भी बचत खाता खोलते है जिसमे मिनिमम बेलेंस रखना अनिवार्य नहीं होता है ! और न ही जीरो बेलेंस वाले खाते पर बैंक द्वारा कोई चार्ज वसूल किया जाता है !
बचत खाते के फायदे ( Benefits of Saving Account )
- बचत खाते से आप अपनी छोटी – छोटी बचत को एक बड़ा रूप दे सकते है !
- बचत खाते में आपको अपनी जमा पर ब्याज भी प्राप्त होता है !
- बचत खाते में आप कभी भी अमाउंट Deposit और Withdrawal कर सकते है !
- बचत खाते में आपको Debit Card , Net Banking ,Mobile Banking, Cheque Book आदि कई प्रकार की सुविधाए प्रदान की जाती है !
- इसमें आप Joint Account भी ओपन करवा सकते हो !
आवर्ती जमा खाता ( Recurring Deposit Account )
अपनी छोटी – छोटी बचत को एक बड़ा रूप देने के लिए आवर्ती जमा खाता अर्थार्त RD Account एक बहुत ही अच्छा विकल्प है ! RD Account में आप महीने की एक निश्चित तय राशी जमा कर सकते है ! यह राशी आप 1 साल से लेकर 10 साल तक जमा कर सकते है जिसमे Maturity पर आपको ब्याज सहित राशी लौटा दी जाती है !
जैसे मान लीजिये आप 1000 रूपये की राशी महीने के हिसाब से 5 साल के लिए Deposit करवाते है तो 5 साल बाद आपको अपनी मूल राशी के साथ अच्छा – खासा ब्याज भी प्राप्त होगा ! इस योजना में ब्याज दर 6 से 9 प्रतिशत के बिच रहती है तथा जमा अवधि के हिसाब से यह ब्याज दर बदलती रहती है !
आवर्ती जमा खाता के फायदे ( Benefits of Reccuring Deposit Account )
- RD Account बचत करने का एक बेहतरीन माध्यम है ! जिसमे आप अपनी छोटी – छोटी बचत को एक बड़ा रूप दे सकते है !
- इसमें योजना में मिनिमम 50 रूपये ( अलग – अलग बेंको में यह राशी अलग – अलग हो सकती है !) से लेकर अधिकतम जमा राशी की कोई लिमिट नहीं है !
- RD Account योजना में आपको अच्छा ब्याज भी मिलता है !
- इस योजना में आप Maturity समय से पहले भी पैसे निकाल सकते है , लेकिन ऐसा करने पर आपको इसमें थोडा ब्याज कम मिलेगा !
- इस योजना में आप Joint में भी RD Account ओपन करा सकते है !
सावधि जमा खाता ( Fixed Deposit Account )
सावधि जमा खाता अर्थार्त Fixed Deposit Account एक ऐसा खाता है जिसमे आप एक निश्चित कालावधि के लिए एक निश्चित राशी जमा करते है ! यह अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए हो सकती है ! RD अकाउंट की तरह इसमें हर महीने पैसे जमा न किया जाकर एक मुश्त राशी जमा की जाती है ! यदि आप FD अकाउंट से तय समय से पहले पैसे निकालते है तो बैंक आपको Penalty लगाता है जो हर बैंक में अलग – अलग हो सकती है !
ज्यादातर लोग FD इसलिए कराना पसंद करते है क्योंकि इस खाते पर मिलने वाली ब्याज दर अन्य खाते की अपेक्षा अधिक होती है ! FD Account पर मिलने वाली ब्याज दर अमूमन 7 से लेकर 10 प्रतिशत तक होती है ! तथा यह ब्याज दर Deposit Amount और जमा अवधि पर भी निर्भर करती है !
सावधि जमा खाते के फायदे ( Benefits of Fixed Deposit Account )
- Fixed Deposit खाते में आप अपनी एक मुश्त राशी 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निर्धारित कर सकते है !
- FD अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर अन्य खाते पर मिलने वाली ब्याज दर से अधिक होती है !
- इस खाते में जमा राशी पर आपको धारा 80 C के तहत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक का Tax Benefit भी मिलता है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान गए होंगे की बैंक खातो के कितने प्रकार Types of Bank Accounts होते है ! अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ! और हमें कमेंट भी करे !
FAQs:
Q : बैंक खाते कितने प्रकार के होते है ?
Ans : बैंक खाते चार प्रकार के होते है :-
चालू खाता ( Current Account )
बचत खाता ( Saving Account )
आवर्ती जमा खाता ( Recurring Deposit Account )
सावधि जमा खाता ( Fixed Deposit Account )
Q : चालू खाता क्या है
Ans : चालू खाता किसी व्यापारिक फर्म , उद्यमियों आदि द्वारा खुलवाया जाता है ! इसकी खास बात यह होती है कि इस खाते में आप डिम में कितनी बार भी लेन – देन कर सकते है !
Q : बैंक खाते से आप क्या समझते है ?
Ans : यह एक वित्तीय खाता होता है जो ग्राहक और बैंक के बिच वित्तीय लेन – देन दर्ज किये जाते है !
Q : बचत खाते पर ब्याज दर क्या है ?
Ans : बचत खाते में ब्याज दर अलग – अलग बेंको की अलग – अलग होती है ! वर्तमान में यह 3.5 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक है !
Related Post :
- पोस्ट ऑफिस की RD योजना
- चेक क्या है ? चेक कितने प्रकार के होते है
- लोन के विभिन्न प्रकार
- प्राइवेट बेंको की सूची

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.