Tally Prime vs Tally ERP 9 Difference In Hindi
Tally Prime vs Tally ERP 9 In Hindi – दोस्तों जब से टैली का नया वर्जन Tally Prime आया है तब से Tally ERP 9 पर काम करने वाले और टैली का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के मन यह सवाल जरुर आया होगा कि Tally Prime और Tally ERP 9 में मेजर Difference क्या है ? फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है ! तो आइये शुरू करते है Tally Prime vs Tally ERP 9 Difference In Hindi –
Tally Prime vs Tally ERP 9 Difference In Hindi
- Logo Difference : दोस्तों काफी सालो से Tally ERP 9 में आपको एक ही प्रकार का लोगो ( Logo ) देखने को मिलता था लेकिन Tally Prime ने अपने नए वर्जन में अपना ऑफिसियल logo को बदल दिया है ! टैली प्राइम का यह नया लोगो काफी शानदार और attractive भी है !
- Colour and Look : टैली erp 9 का कलर काफी सालो से एक ही देखने को मिल रहा है परन्तु Tally Prime के इस नए वर्जन में आपको कलर के साथ – साथ इसका इंटरफ़ेस भी अलग ही देखने को मिलेगा !
- Speed Difference : दोस्तों जो लोग टैली पर वर्क करते है उनको पता है Tally ERP 9 सॉफ्टवेर उतनी स्पीड से काम नहीं कर रहा था जितनी कि होनी चाहिए जबकि Tally Prime में इसकी स्पीड को काफी बेहतर बनाया गया है !
- Copy / Paste Difference : टैली ईआरपी 9 में किसी डेटा को कॉपी करने के लिए Ctrl + Alt + C का use करना होता था और Paste करने के लिए Ctrl + Alt + V का use करना होता था जबकि टैली प्राइम ने अब इसे और अधिक आसान बना दिया है ! अब आपको कॉपी और पेस्ट करने के लिए Copy – Ctrl + C और Paste – Ctrl + V का use करना होगा !
- Company Select Key Difference : टैली ईआरपी 9 में किसी कंपनी को सेलेक्ट करने के लिए F1 key को प्रेस करना होता था जबकि Tally Prime में यह F3 हो गया है !
- Multitasking Feature Difference : टैली ईआरपी 9 में यदि आप Multitasking अर्थात एक कार्य के बीच में कोई दूसरा कार्य भी करना चाहते थे तो यह मुमकिन नहीं था जबकी टैली प्राइम में आप इसे आसानी से कर सकते है ! उदहारण के तौर पर मान लीजिये आप टैली प्राइम में कोई इंट्री पोस्ट कर रहे है और बीच में ही आपको कोई रिपोर्ट देखनी हो तो आप रिपोर्ट को देख सकते है और उसके बाद अपनी इंट्री को complete कर सकते है !
- Print Difference : Tally ERP 9 में यदि आप कोई entry कर रहे हो और आपको किसी रिपोर्ट की print देनी हो तो या आपको उस entry को पूरा करके esc से पीछे जाकर उस रिपोर्ट को ओपन करके प्रिंट देना होगा या फिर उस entry को बीच में अधुरा छोड़ना होगा ! Tally Prime ने users की इस समस्या को दूर कर दिया है अब आप अपने कार्य के बिच में Go To का इस्तेमाल कर किसी भी रिपोर्ट का प्रिंट आसानी से दे सकते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Tally Prime vs Tally ERP 9 Difference In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर हमारा यह लेख Tally Prime vs Tally ERP 9 In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वे भी इस नोलेज का लाभ उठा सके !
Related Post :
- Tally Prime Shortcut Keys In Hindi ! Tally Prime Shortcut Keys List PDF
- टैली क्या है ? टैली की पूरी जानकारी !
- Tally Prime में Ledger कैसे Create करे ?

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.