Tally Prime Me Go To Option Kya Hai In Hindi
Tally Prime Me Go To Option Ka Use – दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि Tally Solution ने Tally ERP 9 का नया वर्जन Tally Prime लॉन्च किया है ! बहुत से users ने टैली प्राइम को use करना शुरू भी कर दिया है ! यदि आपने अभी तक इसके नए वर्जन को इनस्टॉल नहीं किया है तो आपको इसे जल्दी ही डाउनलोड कर लेना चाहिए ! क्योंकि इसमें आपको काफी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपके काम को और अधिक आसान बनाते है !
दोस्तों Tally Prime के इस नए वर्जन में एक बहुत ही शानदार फीचर है जिसका नाम है Go To ! यह ऑप्शन आपकी अपने कार्य के दौरान बहुत ज्यादा हेल्प करने वाला है ! यदि आप इस Go To Option के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ! तो आइये शुरू करते है Tally Prime Me Go To Option Kya Hai In Hindi
टैली प्राइम में Go To Feature क्या है ? Go To Feature In Tally Prime
Tally Prime में Go To का Option आपको ऊपर की तरफ बिच में दिखाई देगा ! आप अपने कार्य के दौरान टैली प्राइम में Go To फीचर जिसकी short – cut key Alt + G है का उपयोग कई तरह से कर सकते है –
- जब भी आप Tally Prime में काम कर रहे हो , और कार्य के दौरान कोई entry कर रहे हो और उस समय आपका बोस या कोई पार्टी आपसे कोई रिपोर्ट मांग ले तो आपको उस entry को बीच में छोड़कर पीछे जाकर Report को देने की जरुरत नहीं है ! Go To Option की मदद से आप अपने कार्य के बीच में भी कोई भी रिपोर्ट आसानी से प्राप्त कर सकते है और फिर अपना काम पूरा सकते है !
उदहारण के तौर पर आप purchase वाउचर में कोई entry कर रहे हो और बीच में ही आपका बोस आपको बैलेंस शीट ओपन करने के लिए कहे तो आपको Go To ऑप्शन पर जाना है वहा आपको Balance Sheet का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करके आप आसानी से रिपोर्ट देख सकते है !
- आप टैली प्राइम का multi use भी कर सकते है अर्थार्त Go To की सहायता एक साथ एक एक से अधिक कार्य को पूरा सकते है !
- आप Go To की मदद से किसी भी entry के दौरान कोई भी file , report या ledger आदि को देख सकते है और उस पर काम भी कर सकते है !
- यदि आप कोई entry कर रहे हो आपको किसी रिपोर्ट का प्रिंट देना हो तो आपको बेक जाने की जरुरत नहीं है Go To की हेल्प से आप उस रिपोर्ट का आसानी से प्रिंट दे सकते है !
- Go To की सहायता से आप अपने कार्य के बीच में किसी भी रिपोर्ट को Export कर सकते है किसी को Mail भी कर सकते है !
दोस्तों उम्मीद करता करता हूँ Tally Prime Me Go To Option Kya Hai In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! यदि आपको Tally Prime में कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
Related Post :
- टैली प्राइम क्या है ?
- Tally Prime vs Tally ERP 9 Difference In Hindi !
- Tally Prime में Ledger कैसे Create करे ?

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.