Pradhanmantri Aawas Yojana In Hindi |प्रधानमन्त्री आवास योजना की पूरी जानकरी

pradhanmantri aawas yojana

Pradhanmantri Aawas Yojana In Hindi – प्रधानमन्त्री आवास योजना की पूरी जानकरी

Pradhanmantri Aawas Yojana In Hindi – हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो ! हमारे देश में बहुत से लोग ऐसा कर पाने में असमर्थ है और इसकी सबसे बड़ी वजह है , महंगाई व् गरीबी ! अमीर लोग तो मकान बना ही लेंगे लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगो के लिए अपने खुद के घर बनाने का सपना पूरा करना आज के समय में बहुत मुश्किल है ! माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत में लोगो की आवास सम्बन्धित मुश्किलों को समझते हुए एक नई योजना का शुभारम्भ किया !

इस योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना (pradhanmantri aawas yojana) रखा गया ! इस योजना को 25 जून 2015 को हरी झंडी दी गई थी ! वर्ष 2015 से लेकर 2022 तक इस योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जायेगा जो कि बहुत ही सस्ती कीमतों पर दिए जायेंगे ! इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने से पहले इस योजना से सम्बन्धित सभी पहलुओ की जानकारी होनी चाहिए ! इस योजना को शहरी व् ग्रामीण क्षेत्रो के लिए अलग – अलग नाम से चलाया गया है जिनके नाम इस प्रकार है –

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी )
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण )

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता

बहुत से लगो को अभी यह जानकारी नहीं है कि आवेदन करने के लिए आवेदक की पात्रता क्या होनी चाहिए ! इसी वजह से कई लोगो के आवेदन रद्द किये जा रहे है ! आइये जानते है की कौन – कौन व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है –

  1. इस योजना का लाभ EWS और LIG श्रेणी के परिवारों को ही दिया जायेगा !

EWS श्रेणी में कौन आता है –

  • किसी परिवार को EWS श्रेणी में तभी रखा जायेगा अगर उसकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से ज्यादा ना हो !

 

LIG श्रेणी में कौन आता है –

  • किसी परिवार को LIG श्रेणी में तभी रखा जायेगा अगर उसकी वार्षिक आय 3 से 6 लाख रूपये के बीच में रहेगी !

 

आवेदक को अपने आप को LIG या EWS श्रेणी का प्रमाणित करने के लिए स्वप्रमाणित हलफनामा प्रस्तुत करना होगा !

 

  1. आवेदन परिवार की महिला के नाम से करना होगा !
  2. आवेदन करने वाले की आयु 21 से 55 वर्ष के बिच होनी चाहिए !
  3. अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान पहले से ही है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता !

आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज और  फ़ीस

प्रधानमंत्री आवास योजना के इए आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो जरुरी दस्तावेजो में शामिल है ! योजना के आवेदन के लिए जन सुविधा केंद्र द्वारा 25 रूपये की फ़ीस ली जाएगी ! आवेदन के पश्चात् हर एक आवेदक को एक अभिस्वीकृति रसीद डी जाएगी जिस पर आवेदक का फोटो होगा और आवेदन क्रमांक लिखा होगा ! आवेदन क्रमांक हर एक आवेदक के लिए अलग होगा जिसके जरिये आवेदन की स्थिति पता की जा सकती है !

किसे मिलगे लाभ

अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है और आप कमजोर आय वर्ग में आते है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है ! कम आय वर्ग में आपकी सालाना आय तीन लाख रूपये से कम होनी चाहिए ! आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगो को कम ब्याज दर पर और सब्सिडी के साथ होम लोन दिया जायेगा ! लाभार्थी  सूची में अपना क्रम जानकर इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि आवास के लिए उसका नम्बर कब आयेगा ! इसमें आश्रयहीन ग्रामीण लोगो को प्राथमिकता डी जाएगी !

2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य

सरकार ने यह तय किया है कि जो भी लोग इस योजना के तहत पात्र होंगे उन सबको 2022 तक आवास उपलब्ध करा दिए जायेंगे !

FAQs : 

 Q : प्रधानमंत्री आवास योजना कब शुरू की गई ?

Ans : 25 जून 2015

Q : प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply