2023 में सफल होने वाले [ Best 20 ] नए बिज़नेस आइडियाज | New Business Ideas In Hindi 

New Business Ideas

सफल होने वाले [ Best 20 ] नए बिज़नेस आइडियाज | New Business Ideas In Hindi

दोस्तों अगर आप 2023 में ऐसे नए बिज़नेस आइडियाज ( New Business Ideas ) की तलाश में है जिसे कम लागत के साथ शुरू किया जा सके और आने वाले समय में वह बेहतर कमाई का जरिया बन सके ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको आज के समय में सफल होने वाले ऐसे सफल बिज़नेस आईडियाज के बारे में बताने वाले है जिसे आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है और ऑफलाइन भी कर सकते है ! यह ऐसे बिज़नेस है जो आने वाले समय में अधिक ग्रो करेंगे और आपके लिए बेहतर कमाई का जरियां बनेंगे ! तो आइये शुरू करते है New Business Ideas In Hindi

सफल होने वाले नए बिज़नेस आइडियाज | New Business Ideas In Hindi

Contents

1 ) Baby Day Care बिज़नेस

आज के समय में बड़े शहरो में Day Care Center बिज़नेस काफी अधिक ग्रो कर रहा है ! डे केयर सेन्टर वह जगह होती है जहाँ 3 साल से लेकर 10 साल तक के बच्चो की देखभाल की जाती है ! बड़े शहरो में अधिकतर लोग एकाकी परिवार में रहते है , साथ ही पति और पत्नी दोनों जॉब पर जाते है ऐसे में उनके छोटे बच्चो की देखभाल के लिए घर में कोई नहीं होता है , और वे लोग उनके बच्चो की देखभाल के लिए अपने नजदीकी किसी डे केयर सेन्टर में सुबह छोड़ के जाते है और वापस शाम को घर ले आते है !

अगर आप बड़े शहर में रहते है और आपके आसपास ऐसे परिवार रहते है जिन्हें अपने बच्चो की देखभाल के लिए किसी की जरुरत है तो आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम लागत के साथ अपने घर से या फिर किसी अन्य जगह से आसानी से शुरू कर सकते है ! इसमें आपको छोटे बच्चो की देखभाल करनी होती है , उनके लिए आपको खिलोने , खाने पिने की चीजे आदि की व्यवस्था करनी होती है ! डे केयर सेन्टर में आप देखभाल के लिए प्रति महीने अपनी फ़ीस चार्ज कर सकते है !

इसे भी पढ़े : डे केयर बिज़नेस कैसे शुरू करे

2 ) Wedding / Event Planning बिज़नेस

भारतीय लोग शादी या फिर किसी भी इवेंट को यादगार बनाने के लिए काफी अधिक पैसे खर्च करते है ! हर पेरेंट्स चाहते है कि उनके बच्चो की शादी अलग ही अंदाज में हो और हमेशा के लिए यादगार बन जाये ! इसलिए वे मेहमान नवाजी से लेकर खाने – पिने की चीजो समेत हर चीज में पानी की तरह पैसा बहाते है ! शादी को एक बहुत बड़ा इवेंट माना जाता है जो 15 से 20 दिन तक चलता है !

शादी या फिर किसी भी इवेंट में परिवार के सभी लोग चाहते है कि वे अपनी शादी या प्रोग्राम का पूरा आनंद ले और काम की जिम्मेदारी किसी अन्य को सोप दी जाये ! दोस्तों ऐसे में पैसे वाले लोग अपने शहर के किसी अच्छे वेडिंग प्लानर को खोजते है जो पैसे लेकर उनके काम को आसान बना सके !

एक वेडिंग या इवेंट प्लानर की यह जिमेदारी होती है कि वह प्रोग्राम के शुरू से लेकर अंत तक , मेहमानों की आवभगत तथा खाने – पिने आदि की उचित व्यवस्था करे और सभी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करे ! इसके लिए वेडिंग प्लानर जिम्मेदारी के हिसाब से पैसे वसूल करते है ! आज के समय में यह बिज़नेस काफी अधिक पोपुलर हो रहा है और इस प्रकार के बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है !

इसे भी पढ़े : Wedding Planner बनकर कमाए लाखो रूपये महिना

3 ) लाइब्रेरी का बिज़नेस

आज के समय में हर कोई पढाई के प्रति जागरूक है ! पेरेंट्स अपने बच्चो की शिक्षा के लिए काफी पैसे खर्च करते है ! स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए जी तोड़ मेहनत करते है और वे 10 से 12 घंटे अपनी पढाई में बिताते है ! बहुत से स्टूडेंट्स को यह समस्या होती है कि उन्हें पढने के लिए घर पर उचित माहोल नहीं मिल पाता है , ऐसे में वे पढने के लिए लाइब्रेरी का रुख करते है !

दोस्तों आपने देखा होगा कि आपके आपके शहर में आपके नजदीक ऐसी कई लाइब्रेरी होगी जो पढने के लिए छात्रों को उचित माहोल प्रदान करती है ! अगर आप इस प्रकार के बिज़नेस को करने के इच्छुक है तो आपको अपने शहर में किसी अच्छी लोकेशन जहाँ पर कॉलेज या कोचिंग इंस्टिट्यूट हो वहां पर अपने लाइब्रेरी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है !  

4 ) बर्थडे केक बनाने का बिज़नेस

दोस्तों आज के समय में चाहे वह शहर हो या फिर गाँव हर परिवार में बच्चो की बर्थडे पार्टी या मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया जाता है ! ऐसे में पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें केक की आवश्यकता होती है ! यही कारण है कि आज के समय में केक की डिमांड काफी ज्यादा है !

दोस्तों आप भी इस बिज़नेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है और महीने के 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! सबसे पहले आपको केक बनाने की विधि सीखनी होगी या फिर आप चाहे तो किसी कम्पनी से इसकी फ्रेंचाइजी भी ले सकते है ! मार्केट में कई प्रकार के केक आते है जो काफी पसंद किये जाते है ! 

5 ) Youtube पर विडियो बनाकर

दोस्तों अगर आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और आपको किसी फिल्ड का अच्छा नोलेज है तो आप youtube चेनल  बनाकर अपने नोलेज को लोगो के साथ शेयर कर सकते है ! अगर आप लगातार अच्छा कंटेंट बनाकर पब्लिश करते है तो कुछ ही महीनो में youtube से आपको अच्छी इनकम होने लग जाती है !

एक बार जब आपका चेनल अच्छे से ग्रो कर जाता है , और आपकी अच्छी – खासी ऑडियंस हो जाती है तो फिर आप कई तरह से पैसे earn कर सकते है ! आज के समय में हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन होता है और वे अपने खाली समय का अधिकतर उपयोग youtube पर स्पेंड करते है , ऐसे में यह बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा करियर बन सकता है !

6 )  ब्लॉगिंग से पैसे कमाना

अगर आप घर बैठकर या कही से भी ऑनलाइन काम करना चाहते है तो आप ब्लोगिंग के फील्ड में अपना करियर बना सकते है ! आज के समय में ऐसे कई ब्लोगर है जो महीने के लाखो रूपये earn कर रहे है ! आप ब्लोगिंग को 5 से 10 हजार के शुरुआती निवेश से शुरू कर सकते है !

जिस भी विषय में आपका अच्छा नोलेज है और आपको लिखना अच्छा लगता है तो आने वाले 1 से 2 साल में आप ब्लॉग लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते है ! गूगल adsense , एफिलिएट मार्केटिंग आदि कई विकल्प है जिनके जरिये आप कमाई कर सकते है !

7 ) ऑनलाइन कोर्स या प्रोडक्ट बेचकर

दोस्तों अगर आपके पास कोई youtube चेनल या फिर ब्लॉग वेबसाइट है और आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो आप अपने youtube चेनल या ब्लॉग वेबसाइट के जरिये कोई ऑनलाइन कोर्स या अपना कोई प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है ! आज के समय में ऑनलाइन फील्ड में यह सबसे पोपुलर बिज़नेस है ! कई लोग ऐसे है जो वर्तमान में अपना कोई कोर्स या प्रोडक्ट सेल करके अच्छा पैसा कमा रहे है !

8 ) फ्रीलांसिंग बिज़नेस

दोस्तों कोरोना महावारी के बाद से फ्रीलांसिंग बिज़नेस काफी ज्यादा बूस्ट हुआ है ! आज के समय में फ्रीलांसिंग के जरिये कई लोग ऐसे है जो फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके महीने के 40 से 50 हजार रूपये कमा रहे है ! इस फील्ड में आने के लिए आपको किसी विशेष निवेश की आवश्यकता नहीं होती है ! बस आपके पास एक लेपटॉप और एक इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए !

दोस्तों फ्रीलांसिंग बिज़नेस में आप कंटेंट राइटिंग , वेब डेवलपमेंट , डाटा एंट्री , विडियो एडिटिंग आदि कई प्रकार के काम कर सकते है ! fiverr.com आदि कई वेबसाइट है जिनपर पर अपना अकाउंट बनाकर काम की तलाश कर सकते है !

9 ) शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बिज़नेस

दोस्तों कोविड के बाद से शेयर मार्केट में लोगो का काफी ज्यादा रुझान बढ़ा है , जो आने वाले समय में और अधिक देखने को मिलेगा ! कई लोग ऐसे है जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके करोडपति बन गए है , वही कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस मार्केट में अपनी सारी जमा पूंजी गँवा दी है ! कुछ लोग शेयर मार्केट को जुआ की तरह देखते है , जो की उनकी सोच बिल्कुल सही नहीं है !

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके अमीर बनना चाहते है और इसी में अपना करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग को बिज़नेस की तरह ट्रीट करना होगा और इससे जुडी हर चीजे आपको सीखनी होगी , तभी आप इस मार्केट से पैसा बना सकते है ! शेयर मार्केट में आने के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए , फिर आप थोड़ी कैपिटल के साथ इसमें शुरुआत कर सकते है !

इसे भी पढ़े : शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है

10 ) इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस

अगर आप किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जो आने वाले 2 से 3 साल के अन्दर काफी ज्यादा कमाई वाला बन सकता है तो आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस शुरू कर सकते है ! एलेक्टिक व्हीकल इंडस्ट्री आज के समय में तेजी से ग्रोथ कर रही है और आने वाले समय में इसमें और अधिक ग्रोथ देखने को मिलेगी !

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार काफी ज्यादा प्रयास कर रही है और इसमें सब्सिडी देकर लोगो को प्रोत्साहित भी कर रही है ! हो सकता है वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या कम होने से यह बिज़नेस आपको कम कमाई करके दे ! लेकिन आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ेगी जिससे आप भविष्य में अच्छी कमाई कर सकते है !

11 ) प्री वेडिंग शूट बिज़नेस

प्री वेडिंग शूट बिज़नेस की वर्तमान में काफी ज्यादा डिमांड है और भविष्य में और अधिक देखने को मिलेगी ! आज के समय में लोग अपनी शादी को एक यादगार लम्हा बनाना चाहते है , इसके लिए वे किसी अच्छी डेस्टिनेशन पर जाकर प्री वेडिंग शूट करवाते है , जो शादी वाले दिन बड़ी स्क्रीन के द्वारा मेहमानों को दिखाई जाती है !

प्री वेडिंग शूट आज के समय में एक चलन सा बन गया है ! इसमें होता यह है कि जोड़ा शादी से पहले अपनी पसंदीदा जगह पर जाकर फोटो शूट करवाते है ! अगत आप इस बिज़नेस में करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको फोटो शूट की बारीकियां सीखनी होगी , इसके अलावा आपको कैमरा भी चलाना आना चाहिए !

यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको अपने शहर में एक ऑफिस खोलना होता है जहाँ पर आपको अपने स्टूडियो का सेटअप करना होता है ! इसके बाद अपने बिज़नेस की थोड़ी मार्केटिंग भी करनी होती है जिससे लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता चल सके !

12 ) कैफे का बिज़नेस

आज के समय में नए बिज़नेस के तौर पर कैफे के बिज़नेस को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है ! कैफे वह जगह या स्थान होता है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति आराम से बैठकर खाने – पिने की आदि चीजे खा सकता है ! शहरो में आपको कई तरह के कैफे देखने को मिलेंगे जैसे कॉफ़ी कैफे , फास्टफूड कैफे , ब्रेकफास्ट कैफे , आइसक्रीम कैफे आदि !

वर्तमान में यह बिज़नेस काफी अधिक लोकप्रिय हो रहा है और अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है तो यह काफी अच्छा आईडिया है !

13 ) ब्यूटी पार्लर बिज़नेस

आज का समय फेशन का दौर है , ऐसे में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है ! खासकर महिलाये किसी शादी – विवाह या अन्य इवेंट में हर प्रकार से वह सुन्दर दिखना चाहती है , इसके लिए वह ब्यूटी पार्लर में जाकर अपना मेकअप करवाती है ! यही कारण है कि यह बिज़नेस काफी अधिक लोकप्रिय हो रहा है !

ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस महिलाओ के लिए काफी अधिक लाभदायक हो सकता है ! इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम लगत के साथ अपने घर से भी इसकी शुरुआत कर सकती है ! इस बिज़नेस से आप आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकती है !

इसे भी पढ़े : ब्यूटी पार्लर बिज़नेस योजना

14 ) योग क्लासेज बिज़नेस

योग के जरिये आप अपने आपको स्वस्थ और हेल्दी रख सकते है ! आज के समय में लोग इस भागदौड़ भरी दुनियां में काफी अधिक डिप्रेस और अनफिट हो गए है ! ऐसे में वे अपने आपको फिट रखने के लिए योग / जिम का सहारा लेते है ! अगर आपको योग के बारे जानकारी है और आप लोगो को सीखा सकते है तो आप अपना योगा सेन्टर खोल सकते है और इस फिल्ड में करियर बना सकते है !

15 ) डांस क्लासेज बिज़नेस

शादी – विवाह हो या फिर अन्य कोई इवेंट हर किसी को डांस करना काफी ज्यादा अच्छा लगता है ! लोग डांस सीखने के लिए डांस क्लासेज ज्वाइन करते है ! यही कारण है कि यह बिज़नेस काफी अधिक लोकप्रिय हो रहा है ! अगर आपको डांस करना पसंद है और अच्छा डांस आता है तो आप अपने घर से या फिर कोई जगह किराये पर लेकर इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है ! इसके लिए आप प्रति महीने के हिसाब से अपनी फ़ीस वसूल कर सकते है !

16 ) ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस

आज के समय में ऐसा कौन है जिसे घूमना – फिरना पसंद नहीं है ! हर कोई घूमना और मौज मस्ती करना चाहता है ! परन्तु लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे नई जगह के बारे में अनभिज्ञ रहते है , जिससे वे प्रोपर प्लानिंग नहीं कर पाते है ! ऐसे में अगर आप एक ट्रेवल एजेंसी खोलकर उनकी समस्या का समाधान करते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट करियर विकल्प बन सकता है !

17 ) ट्यूशन / कोचिंग क्लासेज

आज के समय में देखा जाये तो लोग अपने करियर को लेकर काफी अधिक जागरूक है ! हर कोई सरकारी या अच्छी नौकरी पाने के लिए ट्यूशन या कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करते है ! यही कारण है कि वर्तमान में कोचिंग क्लासेज काफी ज्यादा गग्रोथ कर रही है ! अगर आपको टीचिंग के फिल्ड में इंटरेस्ट है तो आप ट्यूशन या कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है !

18 ) रियल एस्टेट एजेंट

प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए लोगो को रियल एस्टेट एजेंट के पास जाना पड़ता है ! रियल एस्टेट एजेंट वह व्यक्ति होता है जो दो पार्टियों के बिच मध्यस्थ की भूमिका निभाता है ! इसके लिए वह प्रॉपर्टी को बेचने और खरीदने वाले दोनों से कमीशन प्राप्त करता है !

अगर आप रियल एस्टेट एजेंट बनना चाहते है और अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना एक ऑफिस खोलना होगा , जहाँ पर आप लोगो से मिल सके ! आपको अपने क्षेत्र के आसपास के जगहों की जानकारी रखनी होगी और ग्राहक को उनकी सुविधा के हिसाब से प्रॉपर्टी दिखानी होगी !

इसे भी पढ़े :  रियल एस्टेट का बिज़नेस कैसे शुरू करे

19 ) आर्टिफीसियल ज्वेलरी बिज़नेस

गहने महिलाओ के सौन्दर्य को कई गुना बढ़ा देती है , ऐसे में हर महिलाये सजने – सवरने के दौरान ज्वेलरी पहनना अधिक पसंद है ! आज के समय में गोल्ड की ज्वेलरी काफी अधिक महँगी होती है और इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है ! साथ ही इसके चोरी होने का भय भी हमेशा बना रहता है ! ऐसे में आज के समय में चाहे वह अमीर घराने से हो या फिर मिडिल फॅमिली हो हर कोई आर्टिफीसियल ज्वेलरी पहनना अधिक पसंद करता है !

आर्टिफीसियल ज्वेलरी की खास बात यह होती है कि यह काफी अधिक सस्ती होती है और आपको अपनी मन पसंद की ज्वेलरी कई प्रकार की डिजाईन में आसानी से मिल जाती है !

अगर आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस करना चाहते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है ! आज के समय में इस बिज़नेस की काफी अधिक डिमांड है साथ ही बहुत कम निवेश के साथ आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है !

इसे भी पढ़े : आर्टिफीशियल ज्वेलरी बिज़नेस शुरू कर कमाए अच्छा मुनाफा

20 ) चोकलेट बनाने का बिज़नेस

चोकलेट खाना किसे पसंद नहीं है ! खासकर छोटे बच्चे चोकलेट्स के काफी अधिक शोकिन होते है ! अगर आप चोकलेट के बिज़नेस में उतरना चाहते है तो इसके लिए आप अपने घर से इसकी शुरुआत कर सकते है ! आप अलग – आलग फ्लेवर में चोकलेट्स का उत्पादन कर सकते है और अच्छी मार्केटिंग करके अपनी सेल्स बढ़ा सकते है !

चोकलेट बनाने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं है आप थोडा सा निवेश करके इसे बनाने की मशीन खरीद सकते है जो indiamart पर आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी !

दोस्तों कोई भी बिज़नेस करने से पहले आपको उसके बारे में थोड़ी मार्केट रिसर्च जरुर कर लेनी चाहिए ! साथ ही यह भी पता कर लेना चाहिए कि आप जो बिज़नेस शुरू कर रहे है मार्केट में आपके कम्पीटिटर कौन – कौन है ! इसके अलावा एक सही बिज़नेस योजना बनाकर आप अपने बिज़नेस में आगे बढ़ सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ New Business Ideas In Hindi लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर आपको इस आर्टिकल के सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप कमेन्ट के माध्यम से हमें पूछ सकते है !

FAQs :

Q : आज के समय में सबसे अच्छा बिज़नेस कोनसा है ?

Ans : वर्तमान में ऐसे कई बिज़नेस है जिसे आप शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है –
·         कोचिंग क्लासेज
·         डांसिंग क्लासेज
·         योगा क्लासेज
·         इवेंट मैनेजमेंट बिज़नेस
·         फोटोग्राफर बिज़नेस
·         डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस
·         youtube बिज़नेस
·         ब्लोगिग बिज़नेस
·         ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस
·         ब्यूटी पार्लर बिज़नेस आदि !

Q : सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस कोनसा है ?

Ans : सबसे अच्छे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज
·         वेब डेवेलपमेंट
·         फ्रीलांसिंग
·         youtube विडियो बनाना
·         ब्लोगिंग करना आदि

Q : कम लगत में शुरू होने वाले बिज़नेस कोनसे है ?

Ans : इस आर्टिकल में ऊपर बताये गए सभी बिज़नेस आइडियाज ऐसे है जिसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →