तुलसी की खेती कैसे करे ? How to Start Tulsi Farming Business In Hindi
भारत में तुलसी को एक पवित्र पौधे के रूप में माना जाता है ! भारत में लोग तुलसी की पूजा भी करते है ! तुलसी एक ऐसा ऐसा पौधा है जिसमे कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते है ! यही कारण है कि इसका प्रयोग कई प्रकार की जड़ी – बूटी और दवाइयों में किया जाता है ! इसके सभी भाग जैसे जड ,तना , पति आदि बहुत उपयोगी है , जिसके कारण इसकी मांग लगातार बढ़ रही है ! आजकल लोग ऑर्गेनिक खेती को ज्यादा महत्व देने लगे है यही कारण है कि आज का युवा नौकरी को छोड़ खेती की तरफ बढ़ रहा है ! यदि आप अच्छी कमाई करने के साथ खेती करना चाहते है तो तुलसी की खेती का व्यवसाय एक अच्छा आईडिया है ! दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम आपको Tulsi Ki Kheti Kaise Kare के सम्बन्ध में पूरी जानकरी देने वाले है ! तो आइये शुरू करते है How to Start Tulsi Farming Business In Hindi
तुलसी की खेती कैसे करे ? How to Start Tulsi Farming Business In Hindi
Contents
तुलसी के फायदे
- लगभग हर घर में मिलने वाला तुलसी का पौधा साधारण बुखार , कफ और गले में इन्फेक्शन में काफी सहायक होता है !
- तुलसी का नित्य सेवन आपके ह्रदय को स्वस्थ रखता है !
- माना जाता है कि तुलसी का पौधा केंसर में भी काफी लाभदायक है !
- स्मोकिंग छोड़ने में भी तुलसी का पौधा उपयोगी है क्योंकि यह रक्त से शर्करा को कम करने में भी लाभदायक है !
- सरदर्द में तुलसी से बनी चाय काफी फायदेमंद है !
- तुलसी आपकी त्वचा और बालो को भी हेल्दी रखता है !
तुलसी की खेती में निवेश और लाभ
तुलसी की खेती में निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी जगह में इसकी खेती करते है ! तुलसी की खेती के लिए आपको आपको एक हेक्टेयर में लगभग 15 हजार रूपये का खर्च आता है ! इसके अलावा उस जगह की परिस्थिति के अनुसार लागत आगे – पीछे हो सकती है !
अगर हम तुलसी की खेती से कमाई की बात करे तो यह दो तरीके से हो सकती है एक तो तुलसी के बीजो को बेचकर दूसरी उसकी पत्तियों का तेल निकालकर ! यदि हम इस खेती से लाभ की बात करे तो इससे हर वर्ष आप 2 लाख रूपये तक का लाभ कमा सकते है !
तुलसी के पौधे
तुलसी की खेती के लिए एक एकड़ में लगभग 25 से 30 हजार पौधे की रोपाई की आवश्यकता होती है ! इसके पौधे के लिए आप अपने घर पर इसकी पौध तैयार कर सकते है जो लगभग 6 सप्ताह में रोपाई के लिए तैयार हो जाते है !
तुलसी की फसल तैयार करना
तुलसी के पौधे को पकने के लिए लगभग 10 से 12 सप्ताह का समय लगता है ! जब पौधे में पुरी तरह फुल आ जाये तो आप इसकी कटाई कर सकते है ! अगर आप तेल निकालना चाहते है तो आपको पौधे के 25 – 30 सेंटीमीटर ऊपरी शाकीय भाग की कटाई करनी चाहिए !
तुलसी की फसल को मार्केट में कैसे बेचे
आप चाहे तो अपनी फसल को सीधे मंडी में जाकर बेच सकते है और लाभ कमा सकते है ! इसके अलावा आप किसी कंपनी के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर इसकी फार्मिंग कर सकते है ! जिसमे आपको बाजार में जाकर अपनी उपज को बेचने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि कंपनी खुद आकर आपके खेत में मौल – भाव करती है और आपको इसका उचित मूल्य भी प्रदान करती है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Start Tulsi Farming Business In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा हमें कमेंट जरुर करे !
Related Post :
- जूट के बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे ?
- पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे करे ?
- मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- 15 + होम बिज़नेस आइडियाज l
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.