एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय कैसे करे ? How to Start Led Light Business

How to Start Led Light Business

एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय कैसे करे ? How to Start Led Light Business In Hindi

बिजली बचत में Led Bulb का काफी योगदान है , यही कारण है कि इसकी मांग दिन – प्रतिदिन बढती जा रही है ! भारत सरकार ने भी कुछ साल पहले डोमेस्टिक एफिसिएंट लाइटिंग प्रोग्राम ( DEPL ) की शुरुआत की थी ! बाद में सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर “उजाला” कर दिया था ! यह योजना काफी हद तक सफल रही है जिसने एलईडी बल्ब के व्यवसाय को बढ़ा दिया है ! दोस्तों यदि आप भी इस व्यवसाय को करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े जिसमे आपको एलईडी बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू किया जाता है ( How to Start Led Light Business In Hindi ) के सम्बन्ध में पूरी जानकरी मिलेगी ! तो आइये शुरू करते है Led Bulb Business Ideas In Hindi

 

एलईडी बल्ब बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to Start Led Light Business In Hindi )

 

एलईडी के व्यापार के लिए जगह और सामान

एलईडी के व्यवसाय को आप चाहे तो अपने घर से भी शुरू कर सकते है , या फिर मार्केट में कोई दुकान किराये पर लेकर भी शुरू कर सकते है ! सबसे पहले आपको एलईडी बेचने हेतु उसे खरीदना होगा जो आप किसी बड़े होलसेलर से प्राप्त कर सकते है ! आपको बड़े शहरो में  एलईडी बल्ब के कई होलसेलर मिल जायेंगे , आपको उन होलसेलर या सप्प्लायर की पहचान करनी है जहाँ से आपको सही कीमत पर एलईडी लाइट मिल सके  ,ताकि आपको मार्केट में ज्यादा कम्पीटीशन का सामना न करना पड़े ! हो सके तो आपको जहाँ एलईडी लाइट की मेनूफेक्चरिंग होती है वहां संपर्क करके खरीदना चाहिए ताकि आपको बहुत कम रेट में एलईडी बल्ब मिल सके !

एलईडी लाइट के व्यवसाय की लागत और लाभ

यदि आप इस व्यवसाय को करना चाहते है तो इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी , क्योंकि इसे आप आसानी से 2 से 2.5 लाख रूपये लगाकर शुरू कर सकते है और महीने के 20 से 50 हजार रूपये कमा सकते है ! यदि आप अपने व्यवसाय की अच्छे से मार्केटिंग करते है तो अपने मुनाफे को और अधिक बढ़ा सकते है ! शुरुआत में आपको अच्छी कस्टमर सर्विस पर ध्यान देना होगा जिससे आपके ग्राहक परमानेंट हो जाये ! कहते है ना की एक संतुष्ट ग्राहक आपके व्यवसाय को ग्रो करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है !

एलईडी बल्ब के होलसेलर के रूप में व्यवसाय

यदि आपके पास थोडा अधिक पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए है तो आप एक बड़े होलसेलर के रूप में भी अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते है ! इसके लिए आपको एलईडी बल्ब के लिए जहाँ पर इनका उत्पादन होता है वहां से सम्पर्क करके खरीदनी होगी ताकि आपको यह अच्छी रेट पर मिल जाए ! यदि आप एलईडी के इस व्यवसाय को एक बड़े होलसेलर के रूप में शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें 4 से 5 लाख रूपये निवेश करने की आवश्यकता होगी  ! इसके अलावा आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग भी करनी होगी ! यदि आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग करते है तो इस व्यवसाय से आप महीने के 1 से 3 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है ! आप चाहे तो मार्केटिंग के लिए किसी बन्दे को भी हायर कर सकते है जो आपकी sales को बढ़ाने में काफी सहायक होगा !

एलईडी व्यापार के लिए आवश्यक मशीनरी

यदि आप एलईडी व्यापार के लिए कोई manufacturing यूनिट लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न मशीनरी की आवश्यकता पड़ेगी –

  • कॉम्पोनेन्ट फोर्मिंग
  • सोल्डरिंग मशीन
  • डिजिटल मल्टीमीटर
  • टेस्टर
  • एलसीआर मीटर
  • स्माल ड्रिलिंग मशीन
  • लक्स मीटर आदि !

एलईडी व्यवसाय के लिए कच्चा माल

  • लेड चिप्स
  • रेक्टिफियर मशीन
  • हीट सिंक डीवाइस
  • मेटलिक कैप होल्डर
  • प्लास्टिक बॉडी
  • रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास
  • कनेक्टिंग वायर
  • सोल्डरिंग फ्लक्स आदि !

एलईडी व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण

भारत सरकार देश में Led Business को बढ़ावा देने के लिए इसके प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है ! आप चाहे तो इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एलईडी बल्ब को बनाने की विधि को सीख सकते है और फिर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है ! यदि आप एलईडी बल्ब के लिए मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री लगाना चाहते है तो सरकार आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर इसके लिए आपको ऋण भी प्रदान करती है ! अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते है !

एलईडी बल्ब के फायदे Benefits of Led Bulb

  • एलईडी के बल्बों की खास बात यह होती है कि इसे रीसाइकल किया जा सकता है क्योंकि एलईडी में सीएफल बल्ब की तरह पारा नहीं होता है बल्कि इसमें लेड और निकल जैसे तत्व होते है !
  • एलईडी बल्ब अन्य लाइट की तुलना में थोडा महंगा हो सकता है लेकिन इससे होनी वाली बिजली की बचत काफी ज्यादा है !
  • एलईडी बल्ब टिकाऊ और लम्बे समय तक चलने वाला होता है !

Related Post :

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply