मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे – How to Start Candle Making Business

How to Start Candle Making Business

मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे – How to Start Candle Making Business In Hindi

पुराने समय की बात करे तो पहले मोमबत्ती का उपयोग केवल बर्थडे पार्टी या फिर घर की लाइट चले जाने पर ही किया जाता था , किन्तु वर्तमान में इसके उपयोग का क्षेत्र काफी व्यापक हो गया है ! अब लोग बर्थडे पार्टी में तो मोमबत्ती का उपयोग करते ही है साथ ही किसी प्रोग्राम या फिर त्योहारों पर घर की सजावटो में भी इसका बहुतायत से इस्तेमाल किया जाता है , इसके अलावा होटल , रेस्टोरेंट आदि जगहों पर भी सजावट के रूप में मोमबत्ती का उपयोग किया जाता है ! यही कारण है कि इसकी मांग में अधिक वृद्धि हुई है ! इस व्यवसाय की खास बात यह है कि यह एक लघु उद्योग है जिसे आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपने घर से भी शुरू कर सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Mombatti Ka Business Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकरी देंगे ! तो आइये शुरू करते है How to Start Candle Making Business In Hindi /Candle Making Business Ideas In Hindi

मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे – How to Start Candle Making Business In Hindi

 

मोमबत्ती व्यवसाय के लिए सबसे पहले योजना बनाये

यदि आप मोमबत्ती बनाने के व्यवसाय के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप इसे किस लेवल पर शुरू करना चाहते है ! यदि आप इसे बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है और एक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते है तो इसके लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी ! वही यदि आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसे आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपने घर से या मार्केट में छोटी जगह लेकर भी शुरू कर सकते है !

इसके अलावा आपको यह भी योजना बनानी होगी कि आप किस प्रकार की मोमबत्ती का बिज़नेस करना चाहते है ! क्योंकि मोमबत्ती कई प्रकार की होती है और इसे बनाने के तरीके भी भिन्न होते है ! जैसे रेगुलर यूज में व्हाइट मोमबत्ती का यूज होता है तथा विशेष मौके पर डिजाईन कैंडल का यूज होता है ! अतः अपना व्यापार शुरू करने से पहले आप यह डीसाइड जरुर करे कि आप किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है !

मोमबत्ती बिज़नेस के लिए स्थान ( Area for Candle Making Business )

आप चाहे तो अपने घर भी इस व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकते है ! इसके लिए आपको अपने घर में एक 12 x 12 कमरे की आवश्यकता रहती है ! इसके अलावा आपको कच्चे माल और मोम को पिघलाने के लिए भी थोड़े स्थान की आवश्यकता रहती है ! आप मार्केट में भी कोई दुकान किराये पर लेकर भी इस व्यवसाय को कर सकते है ! इस व्यवसाय में आपको अधिक जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है , जिससे की इसे हर कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है !

मोमबत्ती के लिए कच्ची सामग्री ( Raw Materials for Candle Making Business )

मोमबत्ती बनाने के लिए आपको निम्न प्रकार की कच्ची सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी , जो इस प्रकार है –

  • पैराफिन मोम
  • बर्तन या पॉट
  • केस्ट्री तेल
  • मोमबती के धागे
  • विभिन्न रंग
  • थर्मामीटर
  • ओवन
  • सेंट
  • पैकेजिंग का सामान

उपरोक्त कच्चे माल को आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते है या फिर आपको अपने शहर में ऐसी दुकाने मिल जायेंगी जहाँ पर आपको यह कच्ची सामग्री आसानी से मिल जाएगी !

मोमबत्ती बनाने की प्रक्रियां ( Candle Making Process )

कैंडल को हाथ से बनाना

यदि आप बिना मशीनरी का यूज किये मोमबत्ती को अपने हाथ से बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको मोम को अत्यधिक मात्रा में गर्म करके इसे पिघलाया जाता है ! इसके बाद मोम को सांचे में डालकर ठंडा होने पर इसे ड्रिल मशीन या मोटी सुई के माध्यम से धागे को लगा दिया जाता है ! यदि आप कोई विशेष डिजाईन बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल ऐसा भी कर सकते है ! मोमबत्ती बनाने के बहुत से लघु उद्योग ऐसे है जो घर से संचालित होते है और वहां मोम्बतियो को हाथ से बनाया जाता है !

कैंडल को मशीन से बनाना

यदि आप मशीनों के द्वारा मोमबत्ती का निर्माण करना चाहते है तो इसके लिए आपको मार्केट में तीन तरह की मशीने मिल जाएगी जो इस प्रकार है –

  • मैनुअल मशीन

इस मशीन को आप बहुत ही आसानी से ऑपरेट कर सकते है और प्रति घंटे आप इससे 1500 से 1800 तक मोम्बतियो का निर्माण कर सकते है !

  • अर्द्ध स्वचालित मशीन

यह मशीन तकीनीकी रूप से काफी उन्नत और सक्षम है ! इसे आप बहुत ही आसानी से ऑपरेट कर सकते है ! इस प्रकार की मशीन में मोम को तुरंत ठंडा करने के लिए पानी का भी संचालन होता है !

  • पूर्ण आटोमेटिक मशीन

यह एक पूर्णतः स्वचालित मशीन है जिससे आप आसानी से अलग – अलग प्रकार के सांचे के प्रयोग करके हर प्रकार की डिजाईन का निर्माण कर सकते है ! इस मशीन के द्वारा आप प्रति मिनट लगभग 200 मोम्बतियो का निर्माण कर सकते है !

आप किस लेवल पर अपने बिज़नेस को करना चाहते है उस हिसाब से आप इन मशीनों का चुनाव कर सकते है यदि आप अधिक बड़े लेवल पर और उच्च गुणवत्ता और अधिक मात्रा में मोमबत्ती का निर्माण करना चाहते है तो इसके लिए पूर्ण आटोमेटिक मशीन उपयोगी रहेगी ! वही आपके पास बजट कम है तो आप अर्द्ध स्वचालित मशीन का भी उपयोग कर सकते है !

मोमबत्ती के बिज़नेस के लिए कुल लागत (Candle Making Business Total Cost )

यदि आप इस व्यवसाय को अपने घर से या फिर छोटी जगह से एक लघु उद्योग के तौर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए लगभग 20 से 50 हजार रूपये की लागत आयेगी ! यदि आप इस बिज़नेस को थोड़े बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है और अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको कच्चे माल और मशीनरी के रूप में 2 से 3 लाख रूपये निवेश की आवश्यकता पड़ेगी ! यदि आप चाहे तो इस व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के तहत बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकते है !

मोमबत्ती व्यवसाय में लाभ ( Candle Making Business Profit )

मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आपको अधिक लोगो को रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जिससे अन्य व्यवसाय की तुलना में इस पर लगने वाली लागत काफी कम हो जाती है ! आप अपनी लागत के हिसाब से और मार्केट में कितना कम्पीटीशन है उस हिसाब से अपना मार्जिन रख सकते है ! अमूमन देखा जाए तो अपने घर से भी इस व्यवसाय को शुरू करके आप महीने के 20 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है ! बड़े लेवल पर शुरू करके इस व्यवसाय से आप महीने के 50 हजार से 2 लाख रूपये आसानी से कमा सकते है ! इसके अलावा आपकी कमाई आप अपने प्रोडक्ट की कितनी अच्छी तरीके से मार्केटिंग करते है उस पर भी निर्भर करती है !

मोमबत्ती पैकेजिंग ( Candle Packaging )

मोमबत्ती उत्पादन में सबसे अंतिम प्रक्रियां उसके पकेजिंग की होती है ! आप चाहे तो इसकी पैकेजिंग हाथ से भी कर सकते है और मशीनों के द्वारा भी कर सकते है ! एक अच्छी पकेजिंग से ही मोमबत्तियां सुरक्षित रहती है ! क्योंकि यदि इनकी अच्छी पकेजिंग न हो तो वे गर्मियों में ख़राब भी हो सकती है इसलिए हमेशा मोमबत्ती की अच्छी पकेजिंग पर अधिक ध्यान देना चाहिए ! यदि आपके द्वारा की गई पैकेजिंग अच्छी होगी तो इसे आपकी सेल भी पढेगी !

अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ( Marketing for Candle Making Business )

आप चाहे तो कोई भी व्यवसाय शुरू कर ले उसमे आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी करनी पड़ती है ! जितनी अच्छी आप मार्केटिंग करते है उतना ही अच्छा आपका बिज़नेस चलने की सम्भावना रहती है ! मार्केटिंग करने से ही लोग आपके प्रोडक्ट के बारे जानेगे ! आप चाहे तो मार्केटिंग के लिए किसी बन्दे को भी रख सकते है ! वर्तमान में मार्केटिंग करने के कई विकल्प है जैसे आप अख़बार में विज्ञापन देकर अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है ! पोस्टरों या पम्प्लेट्स के माध्यम से भी मार्केटिंग कर सकते है ! इसके अलावा वर्तमान में जो सबसे ज्यादा पोपुलर है वह है सोशल मिडिया पर अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करना ! आप फेसबुक , youtube , instagram आदि के माध्यम से भी अपने व्यवसाय की अच्छे से मार्केटिंग कर सकते है !

बिज़नेस के लिए लोन ( Loan for Business )

अगर आप अपने घर से ही इस व्यापार को करना चाहते है तो इसमें बहुत कम लागत आती है जिसके लिए आपको लोन की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! यदि आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आप बेंको से ‘मुद्रा’ लोन भी ले सकते है ! लोन के लिए आपको , जहाँ से आप मशीन और कच्चा माल खरीद रहे है वहां से उसका कोटेशन मंगवाना पड़ेगा , जिसमे मशीन और कच्चे माल की लागत का विवरण दर्ज होता है ! आप जरुरी डाक्यूमेंट्स और कोटेशन के साथ बैंक में ‘मुद्रा’ लोन के लिए अप्लाई कर सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply