अपने Business को Grow कैसे करे ? How to Grow Business In Hindi
Contents
- 1 अपने Business को Grow कैसे करे ? How to Grow Business In Hindi
- 1.0.1 1 ) बोद्धिक सम्पति को सुरक्षित रखे ( Protect Intellectual Property )
- 1.0.2 2 ) अपने महत्वपूर्ण कर्मचारियों का ध्यान रखे ( Take Care of Your Important Employees )
- 1.0.3 3 ) अपने ग्राहकों का ध्यान रखे ( Take Care of Your Customers )
- 1.0.4 4 ) Online Marketing करे
- 1.0.5 5 ) हमेशा काम के प्रति Passionate रहे
- 1.0.6 6 ) निर्णयन क्षमता ( Decision Making )
- 1.0.7 7 ) अपने ऊपर निवेश करना ( Invest on Yourself )
दोस्तों बहुत से लोगो के मन में हमेशा यह विचार आता है कि उसने अपना बिज़नेस खड़ा तो कर लिया है लेकिन उनका बिज़नेस ज्यादा ग्रो नहीं कर रहा है वह उन तरीको को खोजता है जिनसे वो अपने Business को Grow कर सके ! आज इस लेख में हम आपको ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी सहायता से आप अपने बिज़नेस को बहुत तेजी से ग्रो कर सकते हो ! तो आइये जानते है वे कोनसे तरीके है जिनकी सहायता से हम अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है ! How to Grow Business In hindi / Business Ko Growth Kaise Kare
1 ) बोद्धिक सम्पति को सुरक्षित रखे ( Protect Intellectual Property )
दोस्तों जब भी हम अपना कोई बिज़नेस शुरू करते है तो इसमें सबसे पहले हमें कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करनी होती है ! जैसे अपने बिज़नेस का नाम क्या होगा , उसका लोगो कैसा होगा और उसको रजिस्टर करने की कार्यवाही आदि करनी होती है !
हमें सबसे पहले अपने बिज़नेस का एक अच्छा सा नाम सोचना होगा जो किसी अन्य कंपनी से मिलता – जुलता न हो ! उसके बाद उस नाम से कंपनी को रजिस्टर कराना होगा ! हमें कंपनी का एक अच्छा से Logo भी बनवाना होगा और उस Logo का ट्रेडमार्क भी लेना होगा ताकि और कोई उस लोगो को use ना कर पाए !
दोस्तों मार्केट ऐसी बहुत सी कंपनियां है जिन्हें अपने Logo का ट्रेडमार्क न लेने की वजह से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है ! बाद में logo का ट्रेडमार्क लेते समय हो सके तो आपको ट्रेडमार्क पहले से मौजूद होने के कारण न मिले ! इसलिए यह बेहद जरुरी है कि बिज़नेस शुरू करने के साथ अपने logo का ट्रेडमार्क जरुर ले !
2 ) अपने महत्वपूर्ण कर्मचारियों का ध्यान रखे ( Take Care of Your Important Employees )
एक बिज़नेस को ग्रो करने के लिए यह बेहद जरुरी है कि आप अपने Best Employees का ध्यान रखे ! उन्हें एहसास कराये कि वे आपकी कंपनी में एक कर्मचारी नहीं है बल्कि उनके पार्टनर है ! एक सफल बिज़नेसमेन भी वही होता है जो अपने Employees का हमेशा ध्यान रखता है और उनकी समस्याओ का समाधान करता है !
यदि आप अपने विश्वसनीय और प्रमुख कर्मचारियों का ध्यान नहीं रखेंगे तो और कोई कंपनी उन्हें अच्छा ऑफर देकर हायर कर लेगी जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है और आपके बिज़नेस की ग्रोथ रुक भी जाएगी !
यदि आप चाहते है कि आपके प्रमुख कर्मचारी आपके बिज़नेस के साथ बने रहे तो उन्हें वह हर सुविधा दीजिये जो अन्य कंपनियां नहीं दे सकती ! उनके बच्चो की शिक्षा का लाभ दीजिये , उन्हें हर साल अच्छा बोनस दीजिये , कंपनी के खर्च पर विदेश भ्रमण का मौका दीजिये और इसके अलावा उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए !
3 ) अपने ग्राहकों का ध्यान रखे ( Take Care of Your Customers )
दोस्तों एक सफल बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वह अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखे ! उनकी हर समस्या का समाधान करे ! एक संतुष्ट कस्टमर आपके प्रोडक्ट का अन्य लोगो से प्रचार करेगा और आपके बिज़नेस के साथ एक और ग्राहक भी जोड़ेगा !
आपको हमेशा इस बात पर फोकस करना चाहिए कि आपके कस्टमर्स को अच्छे प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस प्रदान हो ! यदि आप क्वालिटी और सर्विस दोनों मेंटेन करके चलते है तो आपका बिज़नेस जल्दी ही ग्रो करेगा !
4 ) Online Marketing करे
आज के समय सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका उपयोग कर हम अपने बिज़नेस को जल्दी ही ग्रो कर सकते है ! हमें अपने प्रोडक्ट और सर्विस की ऑनलाइन मार्केटिंग करनी चाहिए ताकि हम अधिक कस्टमर्स के साथ अपनी पहुँच को बढ़ा सके !
5 ) हमेशा काम के प्रति Passionate रहे
आप एक सफल बिज़नेसमेन तभी बन सकते है जब आप अपने काम के प्रति पैशनेट रहेंगे ! यदि आपको अपने कार्य के प्रति जनून है तो आपको जल्दी सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है ! दोस्तों इतिहास उठाकर देख सकते हो कि जुनूनी व्यक्तियों ने ही इस दुनियां को बदला है ! जितने भी महान व्यक्ति और अविष्कारक हुए है वे अपने passion और जूनून के दम पर ही इतने सफल और महान बने है !
6 ) निर्णयन क्षमता ( Decision Making )
यदि आपके अन्दर अपने बिज़नेस को लेकर , उसकी रणनीति को लेकर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है तो आप ग्रो नहीं कर पाएंगे ! एक बिज़नेसमेन में सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता होना जरुरी है ! यदि आपके द्वारा लिया गया निर्णय तो सही है लेकिन वह निर्णय लेने में अपने अधिक टाइम ख़राब करा दिया है तो फिर उस सही निर्णय लेने का कोई मतलब नहीं रह जाता है !
Decision Making यह कहती है कि आपको सही समय पर सही निर्णय लेना है ! कभी – कभी बिज़नेस के लिए कोई निर्णय ना लेना भी निर्णय ही है ! अतः Decision Making की क्षमता आपमें होनी चाहिए !
7 ) अपने ऊपर निवेश करना ( Invest on Yourself )
एक बिसनेसमेन को समय पर खुद पर भी निवेश करना चाहिए ! खुद पर निवेश करने से मतलब है कि समय – समय पर आपको मोटिवेशनल सेमिनारो में भाग लेना , बुक्स पढना तथा बिज़नेस की बारीकियां सीखना आदि चीजो में आपको पैसे और समय दोनों निवेश करने चाहिए ! यदि आप ऐसा करते है तो यह निवेश आपको आने वाले समय में कई गुना रिटर्न देगा !
दोस्तों ऊपर बताये हुए तरीके Business Ko Grow Kaise Kare टिप्स को सही तरीके से उपयोग में लाते हो तो निश्चित ही आपको आने वाले समय में अपने बिज़नेस में ग्रोथ देखने को मिलेगी !
यदि आपको हमारा यह लेख How to Grow Business In Hindi अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ! और हमें कमेंट करके भी बताये कि यह आपको कैसा लगा !
Related Post :
- बिज़नेस लोन क्या है ?
- बिज़नेस में सफलता कैसे पाए ?
- स्टार्टअप बिजनेस क्या है ?
- बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- पैसा बचाने के 15 आसान तरीके !
- मेक इन इंडिया योजना क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.