How to Close RBL Credit In Hindi – RBL क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे कराये ?
यदि आपके पास RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप इसके अधिक वार्षिक शुल्क से परेशान है या फिर आप इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है और इस कार्ड को बंद करने की योजना बना रहे है , लेकिन इसको बंद कराने की प्रोसेस आपको पता नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि RBL क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन बंद कैसे कराये ! तो चलिए दोस्तों शुरू करते है How to Close RBL Credit In Hindi
How to Close RBL Credit In Hindi – RBL क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे कराये ?
Contents
आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए निचे दिए गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है –
Email के द्वारा
यदि आपके पास RBL बैंक का सुपर क्रेडिट कार्ड है तो आप supercardservice@rblbank.com पर ईमेल करके अपने क्रेडिट कार्ड को क्लोज करवा सकते है ! वही यदि आपके पास RBL बैंक के अन्य क्रेडिट कार्ड है तो आप cardservices@rblbank.com पर ईमेल भेज कर अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है ! जब भी आप ऐसी ईमेल भेजे आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर , उसकी समाप्ति तिथि तथा अपना नाम व् जन्म तिथि भी भेजना होता है !
Customer Care पर कॉल करके
आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड को कस्टमर केयर नंबर 022 – 71190900 पर कॉल करके भी क्लोज करवा सकते है !
ब्रांच में विजिट करके
आप चाहे तो अपने ब्रांच में विजिट करके भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है ! इसके लिए आपको कार्ड क्लोज का एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको कार्ड को बंद करवाने का कारण बताना होता है , तथा साथ में अपना क्रेडिट कार्ड भी जमा करवाना होगा !
क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले ध्यान देने योग्य बाते
- यदि आपकी अपने क्रेडिट कार्ड की कोई बकाया राशी है तो पहले आपको उस राशी का जमा कराना होगा !
- कार्ड पर कोई लोन या EMI है तो पहले उसका भुगतान करना होगा !
- यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई Auto payment ऑप्शन चालू है तो इसे बंद करना होगा !
- यदि आपके पास कोई रिवॉर्ड पॉइंट हिया तो पहले उसे रीडिम करना होगा !
क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से होने वाले नुकसान
- क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का कस्टमर को जो सबसे ज्यादा नुकसान होता है वह यह है कि उसके क्रेडिट स्कोर में कमी आ जाती है !
- यदि आप कोई लोन ले रहे है तो क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से बचे , क्योंकि कम क्रेडिट स्कोर पर आपको लोन पर अधिक ब्याज देना पड़ सकता है !
- यदि आपके पास दो या अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आपको अधिक पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की बजाय नए क्रेडिट कार्ड को बंद कराना चाहिए ! क्योंकि पुराने क्रेडिट कार्ड का आपके क्रेडिट स्कोर में अधिक योगदान होता है !
Related Post :
- क्रेडिट कार्ड क्या है ?
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये ?
- एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे l
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.