Budget Highlights 2022 In Hindi – बजट 2022 के महत्वपूर्ण बिंदु
वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को देश की संसद में अपना चोथा बजट पेश किया ! इस बजट में डिजिटलाईजेशन और शहरीकरण पर अधिक फोकस किया गया ! वित् मंत्री ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाये की ! इस बजट में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक फोकस किया गया है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिले ! आज की इस पोस्ट में Union Budget 2022 के मुख्य बिन्दुओ को आपके साथ साझा करेंगे ! तो आइये जानते है बजट के महत्वपूर्ण बिंदु क्या है Budget Highlights 2022 In Hindi
Budget Highlights 2022 In Hindi – बजट 2022 के महत्वपूर्ण बिंदु
डिजिटल करेंसी के ट्रान्सफर और गिफ्ट पर अब देना होगा 30% टैक्स
भारतीय रिज़र्व बैंक कुछ दिनों में डिजिटल करेंसी जारी करेगा ! इसके साथ ही क्रिप्टो करेंसी जिसे हम डिजिटल करेंसी भी कहते है उस पर होने वाली आय पर आपको 30% की दर से टैक्स देना होगा साथ ही इसके ट्रान्सफर और गिफ्ट पर भी आपको 30% टैक्स देना होगा ! इसके अलावा क्रिप्टो से होने वाले नुकसान को आप सेट – ऑफ भी नहीं कर पाएंगे !
फायदे : आर.बी.आई. द्वारा अपनी खुद की करेंसी जारी करने से डिजिटल करेंसी में लेन – देन किया जा सकेगा ! इससे GDP को मजबूती मिलेगी , सरकार के पास आय का एक नया जरिया खुलेगा !
गेमिंग एनिमेशन के लिए सरकार प्रमोशन टास्क फ़ोर्स बनाएगी
इस बजट में वित् मंत्री ने यह घोषणा की , कि अब वह एनिमेशन , विजुअल इफेक्ट , गेमिंग तथा एवीजीसी सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशन टास्क फ़ोर्स का गठन करेगी !
फायदे : इससे घरेलु बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी साथ ही वैश्विक बाजार में पहुँच बनेगी ! आने वाले कुछ सालो में देश में गेम यूज़र्स की संख्या 25 करोड़ से 40 करोड़ तक होने का अनुमान है जिससे 2025 तक कुल राजस्व 12631 अरब रूपये होने की उम्मीद है !
ऑनलाइन शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी
बजट में वित् मंत्री द्वारा देश में ऑनलाइन डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की गई ! जिसमे विश्वस्तरीय गुणवतापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी !
फायदे : इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से बच्चे पढाई कर सकेंगे !
पीएम ई – विद्या के 200 चेनल शुरू किये जायेंगे
सरकार द्वारा क्षेत्रीय भाषाओ में 200 ई – विद्या चेनल शुरू किये जायेंगे जिससे की बच्चे पढाई से वंचित न रहे !
फायदे : आने वाले समय में जो बच्चे स्कुल नहीं जा सकेंगे तथा कमजोर बच्चो को इसका फायदा मिलेगा ! उन्हें कही ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी !
डिजिटल हेल्थ सर्विस के लिए बनेगा इको सिस्टम
डिजिटल हेल्थ सर्विस के लिए इको सिस्टम बनाया जायेगा ! इसके लिए आईआईटी बेंगलुरु डिजी हेल्थ प्लेटफार्म इको सिस्टम तैयार करेगी !
फायदे : इस सर्विस से लोगो का काफी ज्यादा फायदा होगा , क्योंकि इससे उन्हें डेडिकेटेड इलाज उपलब्ध होगा , और इलाज का खर्च भी कम आयेगा !
केन – बेतवा के साथ 5 और नदियों को जोड़ने की घोषणा
वित् मंत्री ने इस बजट में यह मंजूरी दी की अब केन – बेतवा के साथ 5 और नदियाँ जोड़ी जायेगा ! इसमें दामन गंगा – पिंजाल , पार – ताप्ती नर्मदा , कृष्णा – गोदावरी , कृष्णा पेन्नार व् पेन्नार – कावेरी शामिल है !
फायदे : इस योजना से करीब 1 करोड़ लोगो को पेयजल की आपूर्ति होगी तथा साथ ही 200 मेगावाट पन बिजली उत्पादन और लाखो एकड़ जमीन पर खेती संभव हो सकेगी !
किसानो के लिए डिजिटल सर्विस शुरू की जाएगी
इस योजना में किसानो को डिजिटल सर्विस मिलेगी ! दस्तावेज , खाद , बीज , दवाई से सम्बन्धित सेवाए शामिल है ! खेती की जमीन के दस्तावेजो का पूर्ण रूप से डिजिटलीकरण होगा !
फायदे : इससे किसानो को एक क्लिक में पूरी जानकारी मिलेगी ! सहकरी समितियों के खाद – बीज भंडार पर लाइन से मुक्ति मिलेगी !
बेटरी की स्वैपिंग के लिए स्पेशल चार्जिंग स्टेशन
भविष्य में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को ध्यान में रखते हुए पुरे देश में बेटरी स्वैपिंग के लिए चार्जिंग station बनेंगे ! इससे लोग अपनी डिस्चार्ज बेटरी के बदले चार्जिंग शुल्क चुकाकर फुल चार्ज बेटरी ले सकेंगे !
फायदे : इससे बेटरी चार्जिंग में लगने वाले समय की बचत होगी तथा EV मार्केट को तेजी मिलेगी !
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्पेशल मोबिलिटी जॉन
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्पेशल मोबिलिटी जॉन बनाये जायेंगे ! सरकार का आगामी 2030 तक 30 % निजी ईवी कारे , 70 % ईवी कोमर्शियल व् दो और तीन पहियाँ वाहनों में 80 % ईवी का लक्ष्य है !
फायदे : वायु प्रदुषण में कमी आयेगी !
आयकर की दरो में कोई बदलाव नहीं
2022 के इस आम बजट में आयकर ( Incometax ) की दरो में कोई बदलाव नहीं किया गया है ! केवल यह घोषणा की गई है कि करदाता अब 2 साल के भीतर अपडेटेड टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे !
रत्न – आभूषण उद्योग को सीमा शुल्क में छुट
रत्न – आभूषण उद्योग और इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों को सीमा शुल्क से छुट दी जाएगी !
रक्षा बजट में 47 हजार करोड़ की बढ़ोतरी
इस बजट में रक्षा बजट में 5.25 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है . जो पिछले गत वर्ष के मुकाबले 47 हजार करोड़ ज्यादा है !
75 जिलो में 75 डिजिटल बैंकिग की स्थापना
75 जिलो में 75 डिजिटल बेंको की स्थापना की जाएगी ! इससे ग्राहकों को घर बेठे ऑनलाइन बैंकिंग क सुविधाए मिलेगी !
वन्दे भारत ट्रेन योजना
अगले 3 साल में सरकार द्वारा 400 वन्दे भारत ट्रेन चलाने की योजना है !
क्या सस्ता हुआ
कपडा , चमड़े का सामान , मोबाइल फोन , चार्जर , कट और पोलिश किया हुआ हीरा , जेम्स और ज्वेलरी , खेती के उपकरण , पैकेजिंग के डिब्बे , विदेशी मशीने , इलेक्ट्रिक वाहन एसिटिक एसिड आदि !
क्या महंगा होगा
विदेशी छाता , इमिटेशन ज्वेलरी लाउडस्पीकर , हेडफ़ोन व् इयर फोन , स्मार्ट मीटर कैपिटल गुड्स , सोलर सेल , इलेक्ट्रिक खिलोने के पार्ट्स एलइडी लाइट आदि !
Related Post :
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.