Litecoin क्या है और इसमें निवेश कैसे करे – What Is Litecoin In Hindi
आजकल देखा जाए तो क्रिप्टोकरेंसी का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है , हर कोई इसमें निवेश कर रहा है ! यदि आप बिटकॉइन के बारे में जानते है तो Litecoin cryptocurrency के बारे में भी जरुर जानते होंगे ! लाइटकॉइन भी एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जिसमे बिटकॉइन की तरह ही निवेश किया जाता है ! बिटकॉइन के बाद लाइटकॉइन ही एक ऐसी करेंसी है जो दूसरी सबसे ज्यादा फेमस है ! दोस्तों यदि आप लाइटकॉइन के बारे में नहीं जानते है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Litecoin Kya Hai , इसमें निवेश कैसे किया जाता है और यह बिटकॉइन से कैसे अलग है ! तो आइये शुरू करते है – What Is Litecoin In Hindi
लाइटकॉइन क्या है ( What Is Litecoin In Hindi )
लाइटकॉइन एक प्रकार से बिटकॉइन के समान मिलती – जुलती peer to peer करेंसी है ! यह एक De – centrallized करेंसी है जिस पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! इस करेंसी में transaction को पूरा करने के लिए ब्लोक चैन का यूज किया जाता है ! इस करेंसी में स्क्रिप्ट अल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह बिटकॉइन की तुलना में 4 गुना तेजी से काम करती है ! लाइटकॉइन का इस्तेमाल किसी व्यक्ति को फण्ड ट्रान्सफर करने के लिए अधिक किया जाता है ! अन्य करेंसी के मुकाबले इसकी सर्विस काफी ज्यादा अच्छी है जिसके कारण यह काफी ज्यादा प्रसिद्द है !
Litecoin के अधिकतर कार्य बिटकॉइन के समान ही है जिसके कारण इसे बिटकॉइन का छोटा भाई भी कहा जाता है !
Litecoin को कब और किसके द्वारा बनाया गया ?
इस करेंसी का आविष्कार किसी सरकार या संस्था ने नहीं बनाया है और न ही किसी सरकार या संस्था का इस पर नियंत्रण होता है , यही कारण है कि इन करेंसी के मूल्य में काफी ज्यादा उतार – चढाव देखने को मिलते है !
लाइटकॉइन का आविष्कार 7 अक्टूम्बर , 2011 में Charles Lee के द्वारा बनाया गया था , जो कि गूगल कंपनी में काम करता था ! वैसे तो Charles Lee को ही लाइटकॉइन का जनक कहाँ जाता है लेकिन इसे बनाने में तीन अन्य इंजीनियरों का भी योगदान है ! जिनके नाम है –
- GitHub
- Warren Togami
- Shaolib fry
Litecoin कैसे काम करता है ?
लाइटकॉइन भी बिटकॉइन की तरह ही एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसका इस्तेमाल डिजिटल लेन – देन में किया जाता है ! जिस प्रकार से हम phone pe , googlepe आदि के द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति को फण्ड ट्रान्सफर करते है ठीक उसी प्रकार लाइटकॉइन का भी इस्तेमाल फण्ड ट्रान्सफर हेतु किया जाता है ! इसके ज्यादातर कार्य बिटकॉइन की तरह ही है जिसके कारण इसे क्रिप्टोकरेंसी का सिल्वर भी कहा जाता है ! इस करेंसी को बिटकॉइन के अल्टरनेटिव के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है !
LiteCoin की वर्तमान वैल्यू क्या है ?
वैसे तो in करेंसिज की कीमत घटती और बढती रहती है , फिर भी हम यदि इसके आज की वैल्यू की बात करे तो 1 लाइटकॉइन की कीमत 12,875 रूपये है ! यह करेंसी क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां में अपना 5 वां स्थान रखती है !
लाइटकॉइन और बिटकॉइन में अंतर
Litecoin vs Bitcoin | Litecoin | Bitcoin |
Founder | Charles Lee | Satoshi Nakamoto |
Release Date | 07 Oct. 2011 | 09 Jan. 2008 |
Release Method | Genesis Block Mined | Genesis Block Mined |
Total Coin Supply | 84 Million | 21 Million |
BlockChain Protocol | Proof Of Work | Proof Of Work |
Usage | Digital Money (Silver) | Digital Money (Gold) |
Privacy | Yes | Yes |
Trackable | Yes | Yes |
Cryptocurrency Used | Litoshi | Satoshi |
Cryptocurrency Symbol | LTC | BTC
|
Transaction Fee | 0.001 LTC Average | BlockChain पर load के हिसाब से |
Algorithm | Scrypt | SHA- 256
|
Block Time | 2.5 Mins | At least 10 Mins
|
Mining | GPU Script-ASIC Miners
|
ASIC Miners |
Segwit Scaled | Yes | Yes |
Litecoin Wallet क्या है ?
जिस प्रकार बिटकॉइन में wallets होते है उसी प्रकार लाइटकॉइन में भी खरीदी गई करेंसी को स्टोर करने के लिए wallets होते है ! इन wallets को आप पासवर्ड की मदद से सुरक्षित रख सकते है ! लाइटकॉइन वॉलेट दो प्रकार के होते है –
- सॉफ्टवेर पर आधारित वॉलेट
- हार्डवेयर पर आधारित वॉलेट
वैसे देखा जाये तो हार्डवेयर पर आधारित वॉलेट अधिक सुरक्षित होते है जबकि सॉफ्टवेर पर आधारित वॉलेट थोड़े कम सेफ होते है ! हालाँकि इन दोनों को एक पासवर्ड की सहायता से ही संचालित किया जाता है ! पासवर्ड की मदद से ही हम किसी को पैसे भेज सकते और करेंसी को खरीद सकते है ! यदि आपके द्वारा यह पासवर्ड मिसिंग हो जाता है तो आप वॉलेट में स्टोर की गई करेंसी को हमेशा के लिए खो सकते है !
LiteCoin को कैसे ख़रीदे ?
लाइटकॉइन को आप बिटकॉइन के बदले एक्सचेंज के माध्यम से भी खरीद सकते है ! लेकिन आपके पास पहले से बिटकॉइन मौजूद होना चाहिए ! वैसे लाइटकॉइन में निवेश करने का एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है जिसका नाम है WazirX . यहाँ पर आप आसानी से इस करेंसी को खरीद और बेच सकते है !
Litecoin का Future क्या है ?
जिस प्रकार से लाइटकॉइन के मूल्य वृद्धि हुई है और लोगो ने मुनाफा कमाया है उस हिसाब से देखे तो आने वाले समय में इस करेंसी के मूल्य में और अधिक बढ़ोतरी होने वाली है जिससे आप भविष्य में अच्छा पैसा कमा सकते है ! यह करेंसी बिटकॉइन के मुकाबले अधिक फ़ास्ट है जिसमे इसके द्वारा होने वाले लेन – देन जल्दी ही संपन्न हो जाते है ! यही कारण है कि यह लोगो के बिच काफी ज्यादा लोकप्रिय है !
यदि आप इस करेंसी में निवेश करना चाहते है तो आपको सोच – समझकर ही निवेश करना चहिये , तथा एक साथ अधिक राशी का निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इन क्रिप्टोकरेंसिज के मूल्य में काफी ज्यादा उतार – चढाव देखने को मिलते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ What Is Litecoin In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! यदि आपको Litecoin Kya Hai के सम्बन्ध में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
Related Post :
- एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
- Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे ?
- बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ?
- Cryptocurrency क्या है ? इसमें निवेश कैसे करे ?
- रिपल क्रिप्टोकरेंसी ( XRP ) क्या है ?
- Dash Meaning In Hindi – डैश क्रिप्टोकरेंसी क्या क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.