एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? What Is Ethereum In Hindi

What Is Ethereum

एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? What Is Ethereum In Hindi

यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते है तो आपने Ethereum का नाम जरुर सुना होगा ! बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे पोपुलर क्रिप्टोकरेंसी है तो वह एथेरियम है ! एथेरियम ने अब तक लगभग 7 हजार गुना वृद्धि की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है ! मार्केट में हजारो क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है लेकिन उनमे कुछ ही करेंसी है जो काफी ज्यादा पोपुलर है ! वर्तमान में यदि इसकी कीमत की बात करे तो एक एथेरियम की वैल्यू लगभग 3 लाख रूपये के करीब है ! 2015 में शुरू हुई इस करेंसी ने इन्वेस्टर्स को काफी ज्यादा रिटर्न दिया है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Ethereum Kya Hai के बारे में जानेंगे ! तो आइये जानते है What Is Ethereum In Hindi

 

एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? What Is Ethereum In Hindi

Ethereum को Ether के नाम से भी जाना जाता है ! यह एक cryptocurrency है जिसे डिजिटल मुद्रा भी कहा जाता है ! यह एक decentralized करेंसी है जिस पर किसी संस्था या सरकार का कोई नियंत्रण नही होता है ! इस करेंसी का आप सिर्फ ऑनलाइन ट्रेड ही कर सकते है अन्य करेंसी की तरह इसे देख या छु नहीं सकते है ! यह करेंसी जिस टेक्नोलॉजी पर काम करती है उसे एथेरियमBlockchain कहाँ जाता है ! एथेरियम को बिटकॉइन से बेहतर करेंसी भी माना जाता है !

Ethereum कब और किसके द्वारा बनाया गया ?

Ethereum करेंसी का आविष्कार Vitalik Buterin नाम के व्यक्ति ने बनाया जो कि कनाडा का निवासी है , तथा इनका जन्म Russia में हुआ था ! वैसे तो इन्होने इसे 2013 में ही बना दिया था , परन्तु इसे लॉन्च होने में 2 साल लग गए ! अतः एथेरियम को 2015 में लॉन्च किया गया था !

Ethereum का Future क्या है ?

2015 में लॉन्च होने के बाद से एथेरियम की कीमत में लगातार शानदार वृद्धि देखी गई है ! वर्तमान में ऐसी बहुत सी बड़ी – बड़ी कंपनियां है जिसने Ethereum में निवेश किया है ! JP Morgan Chase तथा Microsoft जैसी बड़ी कंपनियां इसमें निवेश कर चुकी है ! एक्सपर्ट्स का मानना है कि एथेरियम की कीमत में आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है ! अतः यह कहाँ जा सकता है कि एथेरियम का फ्यूचर काफी अच्छा है !

क्या आपको Ethereum में निवेश करना चाहिए ?

अगर इस करेंसी के मूल्य की बात करे तो इसके मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है और निवेशको के अनुसार आगे भी इसमें वृद्धि देखने को मिलेगी ! वर्तमान स्थिति को देखते हुए और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसमें इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है ! यहाँ में आपको एक बात बता देना चाहता हूँ कि इन cryptocurrency में किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नहीं रहता है अतः इसके मूल्य में अचानक अधिक बढ़ोतरी और अधिक कमी भी देखने को मिल सकती है अतः कभी भी पैसे लोन लेकर इसमें निवेश न करे ! आपके पास जितने पैसे है उस हिसाब से ही आपको इसमें निवेश करना चाहिए !

Ethereum में निवेश कैसे करे ?

वैसे तो cryptocurrency में निवेश करने के कई प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप इसमें निवेश कर सकते है ! अगर एथेरियम में निवेश के लिए सबसे अच्छे प्लेटफ़ॉर्म की बात करू तो वह है WazirX ! हम भी निवेश के लिए इसी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते है जो की काफी सुविधाजनक है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ What Is Ethereum In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Ethereum मुद्रा क्या है ?

Ethereum को Ether के नाम से भी जाना जाता है ! यह एक डिजिटल मुद्रा है ,जिस पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! यह एक आभासी मुद्रा होती है जिसे हम देख और छु नहीं सकते !

Ethereum कब लॉन्च हुआ ?

30 जुलाई , 2015

Ethereum की वर्तमान कीमत क्या है ?

Ethereum की वर्तमान कीमत लगभग 3 लाख रूपये के करीब है

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply