Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे – What Is Dogecoin In Hindi

What Is Dogecoin

Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे  – What Is Dogecoin In Hindi

फ्रेंड्स आपने बिटकॉइन का नाम जरुर सुना होगा , जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है , उसी प्रकार Dogecoin भी एक क्रिप्टोकरेंसी है ! आज के इस डिजिटल युग में इस प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी का चलन काफी ज्यादा हो गया है और आने वाले दिनों में इस प्रकार की करेंसी में और अधिक लेन – देन होने वाला है ! इस साल के अंत तक भारत में भी डिजिटल करेंसी का चलन होने वाला है ! दोस्तों यदि आप Dogecoin Kya Hai के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करने वाले है ! तो आइये जानते है What Is Dogecoin In Hindi

 

डोजकॉइन क्या है What Is Dogecoin In Hindi

यह एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसे हम डिजिटल करेंसी भी कह सकते है ! यह करेंसी फिजिकल में उपलब्ध नही होती है यह सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होती है ! जिस प्रकार से हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है , उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में भी ट्रेडिंग होती है ! इस करेंसी को ना हम देख सकते है और ना ही छू सकते है ! डॉगकॉइन को हम सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद और बेच सकते है ! इस प्रकार की करेंसी पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! यही कारण है कि इसकी वैल्यू में काफी ज्यादा उतार – चढाव देखने को मिलता है !

Dogecoin की शुरुआत कब और किसने की

डोजकॉइन की शुरुआत 6 दिसंबर , 2013 क Billy Markus और Jackson Palmer ने की थी ! इस कॉइन को बनाने के पीछे एक मजाकिया कहानी है , जो कि एक कुते के मीम से सम्बन्धित है ! वर्तमान में बिटकॉइन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में डोजकॉइन करेंसी ही है !

Dogecoin के फायदे

  • यह एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिससे इसमें किसी भी प्रकार के फ्रॉड होने की सम्भावना बहुत ही कम है !
  • यह अन्य डिजिटल payment के मुकाबले अधिक सुरक्षित है !
  • अगर हम अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना करे तो इसमें ट्रेडिंग fees बहुत कम है !
  • इस प्रकार की करेंसी में क्रिप्टोग्राफ़िक अल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसके अकाउंट काफी ज्यादा सिक्योर होते है !

Dogecoin के नुकसान

  • इस प्रकार की करेंसी में एक बार transaction करने पर उसे रिवर्स कर पाना  असम्भव होता है क्योंकि इसमें ऐसा कोई option ही नहीं होता है !
  • यदि एक बार आपके wallet की ID खो जाती है तो यह हमेशा के लिए खो जाती है , आप इसे फिर से प्राप्त नहीं कर सकते है ! ऐसे में आपके wallet में जो पैसे होते है वो सदा के लिए खो सकते है !
  • इस प्रकार की करेंसिज में किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नहीं होता है जिससे इसकी कीमतों में काफी ज्यादा परिवर्तन होता है !

Dogecoin Ka Future Kya Hai

एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार आने वाले कुछ सालो में डोजकॉइन की कीमतों में काफी ज्यादा वृद्धि होने वाली है ! जून 2020 में एक डोजकॉइन की कीमत करीब 0.18 रूपये के करीब थी जो बढ़कर मई 2021 में 50 रूपये के पास पहुँच गई , जो की 12000 प्रतिशत की वृद्धि थी ! वर्तमान में डोजकॉइन की वैल्यू करीब 22 रूपये के आसपास है !

यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर निवेश कर सकते है ! क्योंकि की आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आ सकता है जिससे आप भविष्य में अच्छा पैसा कमा सकते है !

Dogecoin को कहाँ से ख़रीदे

यदि भारत में आप डोजकॉइन को खरीदना चाहते है तो आप WazirX या फिर CoinSwitch के माध्यम से खरीद सकते है ! सबसे पहले आपको यह एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा ! इसके बाद आपको इसमें जरुरी KYC को पूरा करना होगा ! उसके बाद ही आप इस करेंसी में ट्रेड कर सकते है ! आप मिनिमम इसमें 100 रूपये से भी ट्रेड कर सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ What Is Dogecoin In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Dogecoin Kya Hai आपको अच्छा लगा ही तो हमें कमेंट जरुर करे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply