What Is Direct Mutual Fund In Hindi – डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?

What Is Direct Mutual Fund

What Is Direct Mutual Fund In Hindi – डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?

आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है ! हर कोई Mutual Fund और Share Market में निवेश करना चाहता है और पैसा कमाना चाहता है ! म्यूच्यूअल फंड्स में यदि लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट किया जाए तो यह आपको करोड़पति बना सकता है ! दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के कई तरीके है जिनमे Direct Mutual Fund एक तरीका है जिनके माध्यम से हम म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते है ! आज के इस आर्टिकल में हम Direct Mutual Fund Kya Hai और यह Regular Plan से किस प्रकार भिन्न है के बारे में जानेंगे !

 

What Is Direct Mutual Fund In Hindi

Direct Mutual Fund को जानने से पहले हम यह जान लेते है कि आखिर Mutual Funds क्या होते है और इसमें निवेश कैसे किया जाता है ?

म्यूच्यूअल फण्ड , शेयर मार्केट में निवेश करने का एक तरीका है जिसके माध्यम से निवेश करने पर निवेशको को बहुत ही कम जोखिम का सामना करना पड़ता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है ! म्यूच्यूअल फण्ड की जो कंपनियां होती है उनका एक फण्ड मेनेजर होता है जो निवेशको के पैसो को स्टॉक , बांड , सिक्योरिटीज आदि में निवेश करता है !

चूँकि फण्ड मेनेजर निवेशको के पैसो को अलग – अलग जगहों पर निवेश करता है जिससे उसमे जोखिम कम हो जाती है और हमे अधिक रिटर्न मिलने की सम्भावना रहती है ! निवेशक फण्ड मेनेजर को उसकी सेवा के बदले भुगतान देते है ! म्यूच्यूअल फण्ड में यूनिट्स होती है जिसे NAV के नाम से जाना जाता है , जिसकी गणना प्रत्येक दिन ट्रेडिंग के अंत में की जाती है !

 

Direct Mutual Fund क्या है ?

साधारण तौर पर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के दो तरीके होते है जिसमे एक है म्यूच्यूअल फण्ड का Direct Plan और दूसरा है Regular Plan ! म्यूच्यूअल फण्ड का डायरेक्ट प्लान हमें सीधे निवेश करने की सुविधा देता है इसमें किसी भी तरह की कोई incidental cost नहीं होती है जिससे इसका एक्स्पेंसेस रेशियो बहुत कम हो जाता है ,इससे भविष्य में हमे रेगुलर प्लान के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है !

म्यूच्यूअल फण्ड का Direct Plan Regular से सस्ता भी होता है और इसकी NAV भी अलग होती है ! यह प्लान सस्ता इसलिए होता है क्योंकि इसमें हम AMCs की किसी कंपनी में डायरेक्ट अर्थार्त किसी वेबसाइट या फिर उनके ऑफिस से म्यूच्यूअल फण्ड खरीदते है जबकि रेगुलर प्लान में हम किसी डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड्स खरीदते है जिससे डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ कमीशन देना पड़ता है जिस कारण से निवेशको को मिलने वाला रिटर्न भी कम हो जाता है !

जो लोग किसी डिस्ट्रीब्यूटर की मदद नहीं चाहते है और उन्हें म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में अच्छा नोलेज है तो उनके लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए डायरेक्ट प्लान एक बेहतर विकल्प है !

 

Direct vs Regular Mutual Fund

  • Direct Mutual फण्ड में हम कंपनी की वेबसाइट या ऑफिस में जाकर म्यूच्यूअल फंड्स खरीद सकते है जबकि Regular Plan में हम किसी Agent या फिर डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से ऐसा कर सकते है !
  • Direct Mutual Fund की NAV Regular Plan से भिन्न होती है !
  • Regular प्लान में agent या डिस्ट्रीब्यूटर को 0.5 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है जबकि डायरेक्ट प्लान में कोई एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर नहीं होने की वजह से कमीशन का सवाल ही नहीं उठता है !
  • डायरेक्ट प्लान , रेगुलर प्लान की अपेक्षा सस्ता पड़ता है क्योंकि इसमें एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर नहीं होने की वजह से एक्स्पेंसेस रेशियो कम हो जाता है !
  • म्यूच्यूअल फंड्स के डायरेक्ट प्लान में रेगुलर प्लान के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है !

हमारे लिए कोनसा प्लान बेहतर है ?

जब भी आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करो तो सोच समझकर या फिर किसी फाइनेंसियल एक्सपर्ट की सलाह से ही म्यूच्यूअल फंड्स खरीदना चाहिए ! हमारी राय में देखे तो आपको हमेशा म्यूच्यूअल फण्ड का Direct Plan ही चुनना चाहिए , क्योंकि इसमें आपको कोई incidental चार्जेज नहीं देना पड़ता है जिससे एक्स्पेंसेस रेशियो भी कम हो जाता है जिस कारण से भविष्य में आपको रेगुलर प्लान के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलता है !

यदि आप रेगुलर प्लान में किसी एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड खरीदते है तो आपको 0.5 प्रतिशत से लेकर 1.5 प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता है ! यह कमीशन शुरुआत में तो आपको बहुत कम लगता है यदि इसे long टर्म में देखे तो यह राशी लाखो में हो सकती है !

Direct Mutual Fund में निवेश करने का तरीका

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड के डायरेक्ट प्लान में निवेश करना चाहते है तो आप AMCs की किसी कंपनी या ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते है या फिर उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है !

वर्तमान में बहुत सी वेबसाइट और एप्प है जिनके थ्रो आप ऐसा कर सकते है जैसे Groww App , Paytm Money App , Paisabazaar.com,  Kuvera.in आदि

 

निवेश के लिए डाक्यूमेंट्स

  • PAN कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • 6 months बैंक स्टेटमेंट

दोस्तों What Is Direct Mutual Fund In Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा हमें कमेंट करके जरुर करे !

 

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply