ओपन या क्लोज एंडेड फण्ड कोनसा है आपके लिए बेहतर ? Close Ended Mutual Fund

Close Ended Mutual Fund

ओपन या क्लोज एंडेड फण्ड कोनसा है आपके लिए बेहतर ? Close Ended Mutual Fund  In Hindi 

पिछले 5 सालो में जहाँ शेयर मार्केट और Mutual Fund में निवेश के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ी है उस हिसाब से आने वाले दिनों में और भी अधिक लोग इनमे निवेश करने के इच्छुक होंगे ! बहुत से ऐसे लोग होते है जो म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश तो करना चाहते है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि कोनसा म्यूच्यूअल फण्ड उनके लिए बेहतर हो सकता है Open Ended Mutual Fund या फिर Close Ended Mutual Fund ! दोस्तों आज के इस लेख में हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे ! अतः इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े , उम्मीद करते है यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी ! तो आइये शुरू करते है Close Ended Mutual Fund In Hindi

 

म्यूच्यूअल फण्ड में समय अवधि ( Time Period ) के हिसाब से निवेश के दो विकल्प होते है –

  1. Open Ended Mutual Fund
  2. Close Ended Mutual Fund

हम यहाँ Close Ended Mutual Fund के बारे में चर्चा करेंगे –

 

Close Ended Mutual Fund In Hindi

क्लोज एंडेड म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स होते है जिसमे निवेश की अवधि पहले से ही निर्धारित रहती है ! साधारण शब्दों में हम कह सकते है कि इसकी Maturity अवधि कब समाप्त होगी इसका निर्धारण पहले से ही कर लिया जाता है !

यह ऐसे फण्ड होते है जो NFO ( New Fund Offer ) के जरिये बाजार बाजार में लाये जाते है ! म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियां NFO के जरिये निवेशको से पैसे इकट्ठे करती है जब NFO के जरिये निवेशको द्वारा म्यूच्यूअल फंड्स की सभी यूनिट्स को खरीद लिया जाता है उसके पश्चात् वह फण्ड बंद हो जाता है उसमे कोई नया निवेशक डायरेक्ट निवेश नहीं कर सकता है !

इस फण्ड की खास बात यह है कि इसे आप Maturity से पहले पैसे नहीं निकाल सकते है क्योंकि इसमें निवेश की अवधि पहले ही फिक्स हो जाती है !

क्लोज एंडेड फण्ड की यूनिट्स स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होती है और यह एक्सचेंज पर बेचीं जा सकती है ! इसमें यूनिट की कीमत इसकी NAV से कम से अधिक भी हो सकती है !

Close Ended Fund कोनसे निवेशको के लिए बेहतर है ?

जो निवेशक ज्यादा रिस्क लेना पसंद नहीं करते है और एक निश्चित समय और लम्बी अवधि में एक फिक्स रिटर्न चाहते है उसके लिए Close Ended Mutual Fund एक बेहतर विकल्प है ! क्योंकि इस प्रकार के फण्ड में मार्केट में होने वाले उतार – चढाव का असर बहुत कम पड़ता है जिससे इसमें बहुत ही कम रिस्क होती है !

 

Open Ended vs Close Ended Mutual Fund Difference In Hindi

  • ओपन एंडेड फण्ड में आपको काफी आजादी मिलती है इसमें जब चाहे आप पैसे निकाल और डिपाजिट करा सकते है जबकि क्लोज एंडेड फण्ड में ऐसा नहीं होता है इसमें आप बिच में पैसे नहीं निकाल सकते है और न ही डिपाजिट करा सकते है !
  • ओपन एंडेड फण्ड की NAV ( Net Asset Value ) रोजाना निर्धारित होती है जबकि क्लोज एंडेड फण्ड में ऐसा नहीं होता है !
  • ओपन एंडेड में NAV के आधार पर यूनिट्स की खरीद – बिक्री की जाती है जबकि क्लोज एंडेड फण्ड में इसकी यूनिट स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद या बेचीं जाती है !
  • ओपन एंडेड में लिक्विडिटी अधिक रहती है जबकि क्लोज एंडेड में लिक्विडिटी क रहती है !
  • ओपन एंडेड में आप जब चाहे निवेश कर सकते है और जब चाहे पैसे निकाल सकते है इसकी इसमें पूरी आजादी होती है जबकि क्लोज एंडेड फण्ड में आप Maturity से पहले पैसे नहीं निकाल सकते है और बिच में निवेश नहीं कर सकते है !

Close Ended Mutual Fund की महत्वपूर्ण बाते

  • क्लोज एंडेड म्यूच्यूअल फण्ड में कोई निवेशक डायरेक्ट निवेश नहीं कर सकता है !
  • कंपनी इस प्रकार के फण्ड के लिए NFO ( New Fund Offer ) जारी करती है जिसके जरिये ही हम इस फण्ड की यूनिट को खरीद सकते है !
  • NFO के जरिये जब यह यूनिट्स पूरी बेच दी जाती है उसके पश्चात् इसे बंद कर दिया जाता है अर्थार्त कोई इसमें डायरेक्ट निवेश नहीं कर सकता है !
  • क्लोज एंडेड फण्ड में यूनिट्स की खरीद – बिक्री म्यूच्यूअल फण्ड की मार्केट वैल्यू या फिर NAV पर की जाती है !
  • इस प्रकार के फंड की स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की जा सकती है !
  • क्लोज एंडेड म्यूच्यूअल फण्ड की अवधि पहले से फिक्स होती है जिसे Matuarity पर ही पैसे को निकाला जा सकता है !

 

Open Ended vs Close Ended Mutual Fund कोनसा बेहतर है ?

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के बारे में सोच रहे है और इसमें पूरी आजादी और अच्छा रिटर्न चाहते है तो Opne Ended Mutual Fund आपके लिये एक बेहतर विकल्प है क्यों कि इसमें आप जब चाहे पैसे निवेश कर सकते है और जब चाहे पैसे को निकाल सकते है यहाँ तक कि इसमें आप छोटी – छोटी राशी के साथ SIP भी शुरू कर सकते है ! ओपन एंडेड फण्ड में एजेंट को मिलने वाला कमीशन क्लोज एंडेड फण्ड की तुलना में बहुत कम होता है ! ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फण्ड में आपको अधिक लिक्विडिटी की सुविधा मिलती है जिससे आप जब चाहे किसी दुसरे फण्ड में भी जा सकते है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Close Ended Mutual Fund In Hindi आपको समझ आ गया होगा ! अगर यह लेख Open Ended vs Close Ended Mutual Fund Difference आपको अच्छा लगा है तो प्लोज इसे अपने दोस्ती के साथ शेयर जरुर करे ! और हमे आप कमेंट के माध्यम से अपने सवाल भी पूछ सकते है !

 

Related Post :

 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply