Union Budget 2023 Highlights In Hindi | केन्द्रीय बजट 2023 महत्वपूर्ण बिंदु
वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को अपना बजट पेश किया ! मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट था , जिसमे वितमंत्री ने सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की है ! इस बजट में 7 लाख तक की आय पर टैक्स छुट दी गई है जो मिडिल क्लास के लिए काफी राहत की बात है !
Union Budget 2023 Highlights In Hindi | केन्द्रीय बजट 2023 महत्वपूर्ण बिंदु
- टैक्स छुट में राहत दी गई है ! पहले जहाँ 5 लाख तक की आय टैक्स फ्री थी वही अब इसे बढाकर 7 लाख कर दिया गया है !
- नए टैक्स सिस्टम में 7 टैक्स स्लैब को घटाकर 5 टैक्स स्लैब कर दी गई है ! 3 से 6 लाख रूपये तक की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स , 6 से 9 लाख की आय पर 10 प्रतिशत 9 से 12 लाख रूपये तक की आय पर 15 प्रतिशत टैक्स , तथा पुराणी टैक्स व्यवस्था को ख़त्म किया गया !
- वरिष्ठ नागरिको के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढाकर 30 लाख रूपये की गई !
- कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है जिससे यह सस्ते हो जायेंगे !
- गोल्ड तथा सिल्वर से बनी सामग्री पर कस्टम ड्यूटी बढाई जाएगी जिससे यह महँगी हो जाएगी !
- महिला सम्मान बचत पत्र में 2 लाख तक के निवेश पर छुट दी गई है !
- आने वाले 3 सालो में सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मोडल स्कुलो के लिए 38 हजार 800 शिक्षको और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी !
- 2030 तक 5 MMT ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य !
- देश में 50 नए एयरपोर्ट , हेलीपोर्ट तथा एयरड्रम बनाये जायेंगे !
- रेलवे की नई योजनाओ के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रूपये का बजट !
- इन्फ्रा पर खर्च 33 फीसदी से बढाकर 10 लाख करोड़ किया गया !
- 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाये जायेंगे !
Related Post:
- Budget Highlights 2022 I बजट 2022 के महत्वपूर्ण बिंदु
- Union Budget 2021 Highlights In Hindi – केन्द्रीय बजट 2021-22 के मुख्य बिंदु
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.