50 + बेहतरीन बिज़नेस आईडिया | Small Business Ideas In Hindi

Small Business Ideas

 50 + बेहतरीन बिज़नेस आईडिया | Small Business Ideas In Hindi | Laghu Udyog Business Ideas In Hindi

लघु उद्योग एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिसे आप घर से और बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है ! लेकिन इसमें ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस प्रकार के बिज़नेस में कमाई बहुत कम होती है ! यदि इन बिज़नेस को आप सही तरीके से शुरू करते हो तो आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है ! वर्तमान में सरकार भी लघु उद्योगों को अधिक बढ़ावा दे रही है , उन्हें जरुरत के हिसाब से लोन भी उपलब्ध करवा रही है ! यदि आप भी कोई Laghu Udyog करना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम आपको ऐसे Small Business Ideas बताएँगे जिसे आप Law Investment के साथ शुरू कर सकते है ! तो आइये देखते है वे कोनसे बिज़नेस आइडियाज है – Small Business Ideas In Hindi / Laghu Udyog Ideas In Hindi

 

50 + बेहतरीन बिज़नेस आईडिया | Small Business Ideas In Hindi

Contents

List Small Business Ideas In Hindi

1 ) अगरबत्ती बिज़नेस आईडिया ( Agarbatti Business Idea )

अगरबत्ती उद्योग ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है ! अगरबत्ती की मांग अमूमन हर साल बनी रहती है बल्कि त्योहारों के सीजन में तो इसकी मांग और अधिक बढ़ जाती है ! इसे आप छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर पर भी कर सकते है ! यहाँ तक कि छोटे उद्योग के तौर पर घर से भी इसे शुरू किया जा सकता है !

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगभग 1000 स्क्वायर फीट तक की जगह की आवश्यकता होती है ! इसमें यदि आपको 1 किलो में 10 रूपये का प्रॉफिट मिल रहा है तो आप महीने के आराम से 70 से 80 हजार तक कमा सकते है ! यदि आप अच्छी तरह से मार्केटिंग करना जानते है तो अपने प्रॉफिट को और अधिक बढ़ा सकते है !

2 ) बल्ब बिज़नेस आईडिया ( Led Bulb Business Idea )

जैसा कि आप सबको पता है एलईडी बल्ब के उपयोग से बिजली की काफी बचत होती है जिसके कारण इसकी डिमांड बहुत अधिक है ! एलईडी बल्ब के व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत ही कम पैसे की आवश्यकता होती है ! इसे आप आसानी से 1.5 से 2 लाख रूपये की लागत से शुरू कर सकते है ! इस व्यवसाय में आराम से 60 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक कमा सकते है ! हालाँकि मुनाफा कितना होगा यह आपके निवेश और आप किस स्तर पर इसे शुरू कर रहे है उस पर निर्भर करता है !

3 ) आभूषण डिज़ाइन बिज़नेस आईडिया ( Jewelry Business Idea )

आज के समय में महिलाओ में ज्वेलरी के प्रति काफी क्रेज है ! शादी – ब्याह , त्योहारों आदि में ज्वेलरी की मांग काफी अधिक रहती है ! यदि आप ज्वेलरी डिजाइन का काम जानते है तो इसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! यदि आपको आभूषण की डिजाइन करना पसंद है और आप नई – नई डिजाइन मार्केट में ला सकते हो तो यह बिज़नेस आपके के लिए प्रॉफिटेबल हो सकता है !

4 ) फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस आईडिया ( Fast Food Business Idea )

आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड खाना किसे पसंद नहीं है ? हर कोई फ़ास्ट फ़ूड का आनंद लेना चाहता है ! फ़ास्ट फ़ूड की बढती हुई डिमांड के कारण यह बिज़नेस आईडिया काफी प्रॉफिटेबल है ! इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! इसे आप एक रेस्टोरेंट या फिर स्टाल लगाकर भी शुरू कर सकते है ! यदि आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाना नहीं आता है तो आप इसके लिए किसी व्यक्ति को रख भी सकते है !

5 ) ज्यूस शॉप बिज़नेस आईडिया ( Juice Shop Business Idea )

भारत में लगभग पुरे साल ज्यूस की मांग बनी रहती है खासकर गर्मियों में तो इसकी डिमांड बहुत अधिक बढ़  जाती है ! यदि आप यह बिज़नेस करना चाहते है तो इसे आप एक छोटी दुकान को किराये पर लेकर बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! यदि आप अलग – अलग तरह के ज्यूस रखते है और अच्छी क्वालिटी देते है तो आप इससे आछा प्रॉफिट कमा सकते है !

6 ) टूर गाइड बिज़नेस आईडिया ( Tour Guide Business Idea )

यदि आपको नए लोगो से मिलना और नई – नई जगह घूमना पसंद है और आप ऐसी जगह रहते है जहाँ पर पर्यटक बहुत आते है तो यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए काफी शानदार हो सकता है !

इस फील्ड में आने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए साथ ही आपको अपने क्षेत्र और स्थान की अच्छी जानकरी होनी चाहिए ! इस व्यवसाय में आने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है और विदेशी पर्यटकों से आप as a tourist guide अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है !

7 ) फॉर्म फिलिंग बिज़नेस आईडिया ( Form Filling Business Idea )

आजकल देखा जाए तो हर युवा सरकारी नौकरियों की तैयारी करने में लगा है ! और सरकारी नौकरी के सभी फॉर्म भरना भी ऑनलाइन हो गए है ! इस बिज़नेस को करने के लिए आपको बहुत कम निवश की आवश्यकता होगी ! आप किराये पर कोई शॉप लेकर एक कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ इसकी शुरुआत कर सकते है ! इस व्यवसाय में आप एक दिन में लगभग एक हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !  

8 ) मैरिज ब्यूरो बिज़नेस आईडिया (Marriage Bureau Business Idea )

आजकल हर कोई अपना जीवनसाथी ढूंढने के लिए मैरिज ब्यूरो की सहायता लेता है ! मैरिज ब्यूरो एक मिडीएटर की भूमिका निभाता है ! आप इस बिज़नेस को मार्केट में एक अच्छा सा ऑफिस खोलकर इसकी शुरुआत कर सकते है ! दरअसल मैरिज ब्यूरो के पास लड़के और लडकियों का पूरा बायोडाटा रहता है जिससे उन्हें अपना पार्टनर चुनने में सुविधा रहती है ! इसके बदले मैरिज ब्यूरो वाले कमीशन लेते है ! इस व्यवसाय को करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन प्रचार करना होता है !

9 )  ब्यूटी पार्लर बिज़नेस आईडिया ( Beauty Parlour Business Idea )

आज के समय में ब्यूटी पार्लर तेजी से ग्रोथ होने वाला बिज़नेस आईडिया है ! आजकल हर कोई सुंदर दिखना और रहना चाहता है ! इस व्यवसाय को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! यदि आप किसी बड़े शहर से है तो इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और अच्छी सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते है !

10 ) टॉयज बिज़नेस आईडिया ( Toys Business Idea )

खिलौनों का बिज़नेस आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा लाभ कमा सकते है ! इस व्यवसाय के लिए सबसे जरुरी यह है कि आपको मार्केट में शॉप के लिए अच्छी लोकेशन तलाश करनी होगी ! यदि आप सही लोकेशन पर इस व्यवसाय को करते है तो अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है !  

11 ) किराना बिज़नेस आईडिया ( Grocery Shop Business Idea )

यदि आप बहुत कम पढ़े लिखे हो और आप में स्किल्स की कमी है तो आपके लिए किराना का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प है ! इस व्यवसाय में आपके पास स्पेशल skill का होना आवश्यक नहीं है !  इस व्यवसाय को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है ! किराना की शॉप आपको वहां ओपन करनी चाहिए जहाँ कस्टमर अधिक हो लेकिन दुकाने कम हो !

12 ) GYM Center

यदि आप gym करते हो और आपको इस फील्ड में रूचि है तो आप अपने क्षेत्र में एक GYM center खोल सकते है ! इस व्यवसाय में आपको अधिक निवेश की जरुरत नहीं होती है ! इस व्यवसाय को करने का आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप बीच के समय में अन्य काम भी कर सकते है !

13 ) मोबाइल रिपेयर बिज़नेस ( Mobile Repair Shop Business Idea )

वर्तमान में हर व्यक्ति के पास एक मोबाइल फोन जरुर होता है वर्तमान में इसका स्कोप भी काफी ज्यादा है ! यदि आप मोबाइल रिपेयर का काम जानते है यदि नहीं जानते है लेकिन इस फील्ड में interest रखते है तो आप 2 से 3 महीने में कोर्स करके सीख सकते है और मार्केट में अपनी मोबाइल रिपेयर की शॉप खोल सकते है ! इस व्यवसाय को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है !

14 ) बुक स्टोर बिज़नेस आईडिया ( Book Store Business Idea )

इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है ! वर्तमान में स्टडी मार्केट तेजी से ग्रो हो रहा है ऐसे में आप मार्केट में सही लोकेशन की जगह का चुनाव कर इस व्यवसाय को कर सकते है ! इस फील्ड में आपको किसी स्पेशल नोलेज की आवश्यकता नहीं है !

15 ) डांस क्लास बिज़नेस आईडिया ( Dance Class Business Idea )

आजकल हर कोई डांस सीखना चाहता है और शादी – विवाह में डांस के द्वारा अपनी छाप छोड़ना चाहता है ! यदि आपको डांस करना आता है और आप इसके बहुत अधिक शोकिन है तो आप डांस क्लासेज भी शुरू कर सकते है ! इस व्यवसाय को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है या फिर कही पर भी थोड़ी जगह लेकर भी शुरू कर सकते है ! इस प्रकार के व्यवसाय में आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है ! बस आपको डांस की बारीकियां आनी चाहिए !

16 ) कार्ड प्रिंटिंग बिज़नेस ( Card Printing Business Idea )

आजकल हर कोई चाहे कैसा भी प्रोग्राम हो इनविटेशन देने के लिए कार्ड जरुर प्रिंट करवाता है ! शादी – विवाह में भी लोग काफी संख्या में कार्ड प्रिंट करवाते है ! इसके अलावा हर कोई अपने व्यवसाय के लिए विजिटिंग कार्ड जरुर बनवाता है ! यदि आप इस प्रकार के व्यवसाय में आना चाहते है तो यह आपके लिए शानदार बिज़नेस आईडिया है जिसमे आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते है !

17 ) पान शॉप बिज़नेस ( Paan Shop Business Idea )

आजकल हर कोई पान खाना पसंद करता है और इसकी मांग हमेशा बनी रहती है ! इस प्रकार के व्यवसाय में आपको बहुत ही कम जगह और न के बराबर इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है ! इसे आप आसानी से 10 से 15 हजार रूपये लगाकर शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कम सकते है !

18 ) गिफ्ट शॉप बिज़नेस ( Gift Shop Business Idea )

शादी समारोह हो , कोई बर्थडे पार्टी हो या फिर अन्य कोई प्रोग्राम हर कोई गिफ्ट देना पसंद करता है जिसके चलते गिफ्ट की मांग हमेशा बनी रहती है ! इस प्रकार के व्यवसाय को आप 1 से 1.5 लाख रूपये के बीच निवेश कर शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है ! यदि आपकी शॉप सही लोकेशन पर है तो आपका मुनाफा काफी अधिक हो सकता है !

19 ) पेपर कप मेकिंग बिज़नेस ( Paper Cup Making Business Idea )

वर्तमान में पेपर कप तेजी से उभरता हुआ बिज़नेस है ! हर जगह पेपर कप का इस्तेमाल हो रहा है चाहे वह चाय के गिलास हो या फिर जूस के, पेपर का ही इस्तेमाल हो रहा है ! सरकारे भी प्लास्टिक के ऊपर बेन लगा चुकी है ऐसे में आने वाले समय में पेपर कप की मांग और अधिक बढ़ने वाली है ! इस प्रकार के व्यवसाय को आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है और महीने के 1 लाख रूपये तक कमा सकते है ! सरकर भी इस प्रकार के लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए  कई प्रकार के लोन भी उपलब्ध करवाती है !

20 ) पतल दोना मेकिंग बिज़नेस ( Dhone Making Business Idea )

यदि आप पतल दोना बनाने का व्यवसाय करना चाहते है तो यह भी एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है ! इस व्यवसाय को करने के लिए आपको 2 से 3 लाख रूपये निवेश की आवश्यकता होती है ! सरकार इस तरह के बिज़नेस के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी देती है ! इस प्रकार के व्यवसाय में अच्छी मार्केटिंग करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है !

21 ) डिजिटल फोटोग्राफी बिज़नेस ( Digital Photography Business Idea )

आजकल हर कोई अपने प्रोग्राम में चाहे छोटा हो या बड़ा प्रोग्राम डिजिटल फोटोग्राफी जरुर बनवाना चाहता है ! लोग शादी से पहले प्री – वेडिंग फोटोग्राफी करवाते है इसके अलावा शादी – विवाह में डिजिटल फोटोग्राफी की मांग अधिक रहती है ! यदि आपको फोटोग्राफी का नोलेज है तो आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है !

22 ) Ice – Creame बनाने का बिज़नेस (Ice – Creame Making Business Idea )

यह एज ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसमे किसी विशेष टैलेंट की भी आवश्यकता नहीं है ! और ना ही आपको इसमें ज्यादा निवेश करना है !  इस व्यवसाय के लिए आप मार्केट में शॉप भी खोल सकते है या फिर किसी टेम्पो की मदद से घूम – फिरकर भी इस व्यवसाय को कर सकते है ! वैसे तो ice – creame बनाने का व्यवसाय साल भर चलता है लेकिन गर्मियों में इसकी डिमांड अधिक रहती है जिसके चलते आप एक सीजन में ही पुरे साल का पैसा कमा  सकते है !

23 ) रजाई , गद्दे एवं तकिया बनाने का बिज़नेस

आजकल रजाई , गद्दे और तकियां बनाने का बिज़नेस सीजनल नहीं रहा है यह वर्षभर चलने वाला व्यवसाय है ! शादी – विवाह या अन्य प्रोग्राम में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है ! हां इतना जरुर कह सकते है कि गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में इसकी डिमांड अधिक रहती है ! यह बिज़नेस आईडिया आप बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है !

24 ) घर से ट्यूशन देना ( Home Tuition Business Idea )

यदि आप अच्छे – पढ़े लिखे हो और आपको किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है तो आप अपने घर से बच्चो को ट्यूशन देने का काम कर सकते है ! इस व्यवसाय का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है और आप अपनी आगे की पढाई को भी कंटिन्यू रख सकते है !

25 ) कोचिंग बिज़नेस आईडिया ( Coaching Business Idea )

यदि आपने अपनी पढाई पूरी कर ली है और आपको अपने विषय का अच्छा नोलेज है और आप रोजगार की तलाश में है तो Coaching Center खोलना एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है ! भारत में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागते है इसलिए आजकल जहाँ भी देखो हर कोई कोचिंग कर रहा है ! सभी कोचिंग सेंटर्स विद्यार्थियों से भरे हुए है ! आप इस व्यवसाय को शुरू में 2 या तीन व्यक्तियों के साथ शुरू कर सकते है जैसे – जैसे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी तो आपको और लोगो को पढ़ाने हेतु हायर कर लेना है !

26 ) मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Candle Making Business Idea )

इस व्यवसाय को आप बहुत ही कम लागत के साथ अपने घर से भी शुरू कर सकते है ! दीवाली , जन्मदिन की पार्टियाँ आदि में मोमबती की विशेष आवश्यकता होती है ! आजकल फैंसी मोमबत्ती का उपयोग घरो को सजाने में किया जाने लगा है जिसके कारण इसकी डिमांड में वृद्धि हुई है ! इस बिज़नेस में आप अच्छी मार्केटिंग करके अपने प्रॉफिट रेशियो को और अधिक कर सकते है !

27 ) ब्रेड मेकिंग बिज़नेस आईडिया ( Bread Making Business Idea )

घर बेठे कमाई करने का एक और small business idea है Bread Making Business ! इसे आप आसानी से कम पूंजी के साथ अपने घर से भी शुरू कर सकते है ! चूँकि वर्तमान में हर कोई अपनी लाइफ में इतना बिजी है कि उसे ज्यादा समय ही नहीं मिल पाता है इसलिए लोग समय बचाने के चक्कर में अपना सुबह का अधिकतर नाश्ता ब्रेड का ही करते है ! इसलिए इस व्यवसाय की डिमांड हमेशा बनी रहती है !

28 ) सजावट करने का बिज़नेस ( Decoration Business Idea )

बदलते समय में और लोगो के पास टाइम की कमी के चलते लोग शादी – विवाह या फिर अन्य किसी प्रोग्राम में घरो की  सजावट हेतु Decorator को बुलाते है ! घर को कब और कैसे सजाना है यह जिम्मेदारी उस डेकोरेटर की रहती है ! इस व्यवसाय को भी आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है ! इसमें आपको एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है और साथ में विजिटिंग कार्ड भी प्रिंट करवाना होता है ताकि आपके बिज़नेस की पहुंच बढ़ सके !

29 ) साबुन मेकिंग बिज़नेस आईडिया (Soap Making Business Idea )

आजकल हर घर में जितने भी सदस्य होते है सभी अपना नहाने का साबुन अलग – अलग रखते है ! वैसे साबुन भी कई प्रकार के होते है जैसे नहाने का साबुन , कपडे धोने का , बच्चो के नहाने का , जानवरों के नहाने का आदि ! इसलिए इस प्रकार के व्यवसाय की मांग हमेशा बनी रहती है ! Soap Making बिज़नेस को आप छोटे और बड़े स्तर पर कर सकते है ! यदि आप इसे small बिज़नेस के तौर पर करना चाहते है तो आपको इसमें 2 से 3 लाख रूपये निवेश करने की आवश्यकता होगी ! यदि आप शुरुआत में अच्छी मार्केटिंग करके अपना मार्केट बना लेते है तो आप 1.5 से 2 लाख रूपये महिना तक कमा सकते है !

30 ) सब्जी एवं फलो का व्यवसाय ( Vegetable and Fruit Business Idea )

सब्जी और फलो की आवश्यकता आजकल हर घर में होती है ! आप इस प्रकार के व्यवसाय को मार्केट में शॉप किराये पर लेकर भी शुरू कर सकते है या फिर ठेले पर भी इसकी शुरुआत कर सकते है ! इस बिज़नेस को आप 15 से 20 हजार रूपये लगाकर शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है !

31 ) कंप्यूटर रिपेयर बिज़नेस ( Computer Repair Business Idea )

बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू किया जाने वाला यह एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसकी आने वाले दिनों में और अधिक डिमांड बढ़ने वाली है ! आजकल हर घर में लैपटॉप या कंप्यूटर अवश्य ही रहता है जिसको कभी न कभी उसको रिपेयर करवाने की आवश्यकता जरुर पड़ती है ! बस आपको इस अवसर को पहचानना है और इस व्यवसाय की शुरुआत करनी है ! यदि आपको कंप्यूटर रिपेयर करना नहीं आता है तो आप 2 से 3 महीने का कोर्स करके इसे सीख सकते है !

32 ) जेरोक्स और बुक बाइंडिंग बिज़नेस आईडिया ( Xerox and Book Binding Business )

आपको इस प्रकार के बिज़नेस को उस लोकेशन पर करना है जहाँ कोचिंग संस्थान हो या फिर कोर्ट कचहरी या कॉलेज हो ! इसमें आपको बस एक शॉप को किराये पर लेना है और एक xerox मशीन को खरीदना है तथा एक बुक बाइंडिंग मशीन को खरीदना है और अपने बिज़नेस को शुरू करना है !

33 ) अचार बनाने का बिज़नेस आईडिया

आजकल हर कोई अचार खाने का शोकिन है ! लोग जब भी कही लम्बे सफ़र पर जाते है तो खाने के साथ अचार ले जाना नहीं भूलते है ! आप इस प्रकार के व्यवसाय को मार्केट में शॉप ओपन करके या फिर घूमकर भी इसकी शुरुआत कर सकते है ! यह बिज़नेस आईडिया बहुत ही कम लागत के साथ शुरू होने और अच्छी कमाई देने वाला बिज़नेस है !

34 ) फर्नीचर डिजाइन का बिज़नेस (Furniture Design Business Idea )

एक अच्छा डिजाईन किया हुआ फर्नीचर घर में हो तो उस घर की शोभा में चार चाँद लग जाते है ! वर्तमान में देखा जाए तो हर कोई अपने नए घर में फर्नीचर जरुर लगवाता है ! इसलिए यदि आपको फर्नीचर में अच्छी डिजाईन आती है तो आप इसे बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते है ! यह एक अच्छा लाभ देने वाला बिज़नेस आईडिया है !

35 ) टी – शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस आईडिया ( T – Shirt Printing Business Idea )

टी – शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस एक उभरता हुआ बिज़नेस आईडिया है जिसे आप कम लागत के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है ! आजकल के युवा वर्ग के लोग अपनी टी – शर्ट पर प्रिंट करवाके पहनना अधिक पसंद करते है ! तथा प्रिंट की हुई टी – शर्ट किसी को गिफ्ट में देना भी प्रचलन में है !

36 ) मशरूम फार्मिंग बिज़नेस आईडिया ( Mushroom Farming Business Idea )

युवा वर्ग मशरूम की खेती की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि इसमें आप बहुत अधिक लाभ कमा सकते है ! सरकार भी इस प्रकार की खेती को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन भी देती है ! मशरूम फार्मिंग को आप छोटे और बड़े स्तर पर कर सकते है !

37 ) पापड़ बिज़नेस आईडिया ( Papad Making Business Idea )

पापड़ बनाने का व्यवसाय आप घर से भी शुरू कर सकते है ! इस प्रकार के बिज़नेस को महिलाये भी आसानी से शुरू कर सकती है ! यह भी बहुत ही कम लागत के साथ शुरू होने वाला बिज़नेस आईडिया है जिससे आप एक लाख रुपया तक महिना का कमा सकते है !

38 ) स्पोर्ट्स प्रोडक्ट बिज़नेस ( Sports Product Business Idea )

आजकल के युवा स्पोर्ट्स में अधिक रूचि लेने लगे है जिसके चलते स्पोर्ट्स प्रोडक्ट की मांग में बढ़ोतरी हुई है ! इस बिज़नेस को भी आप कम लागत के साथ आसानी से शुरू कर सकते है !

39 ) पौधा नर्सरी बिज़नेस आईडिया

यदि आपको पेड़ – पौधों से लगाव है तो आप अपने घर पर पौधा नर्सरी की शुरुआत कर सकते है ! इसमें आपको थोड़ी जगह की आवश्यकता रहती है ! लोग अपने घरो को सजाने के लिए अच्छे – अच्छे और खुशबूदार पौधे लगाना अधिक पसंद करते है ! जिसके चलते यह एक लाभदायक और चलने वाला व्यवसाय है !

40 ) Travel Service Business Idea

यह व्यवसाय उस जगह अधिक फायदेमंद है जहाँ पर्यटक आते है ! इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको होटल आदि से कांटेक्ट रखना है और अपना प्रचार ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से करना है ! इस बिज़नेस में आपको मिलने वाले कस्टमर अच्छी कमाई दे सकते है !

41 ) वेडिंग प्लानर बिज़नेस आईडिया ( Wedding Planner Business Idea )

यदि आप किसी प्रोग्राम को अच्छे से मेनेज करना जानते है तो आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के वेडिंग प्लानर बनकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है ! आजकल शादी – विवाह में समय की कमी के कारण अधिकतर लोग वेडिंग प्लानर की सेवाएं लेते है उनका काम होता है कि वह उस शादी के प्रोग्राम को अच्छी तरीके से मेनेज करे , उसके बदले में उसे अच्छी इनकम प्राप्त होती है ! इस व्यवसाय को करने के लिए आपको 2 से 3 व्यक्तियों की आवश्यकता होती है ! और आपको अपने बिज़नेस के नाम का विजिटिंग कार्ड भी छपवाना होता है तथा एक वेबसाइट भी बनानी होती ताकि आपको अधिक बिज़नेस मिल सके !

42 ) कैटरिंग बिज़नेस आईडिया ( Catering Business Idea )

आजकल हम देखते है कि शादी – विवाह या फिर अन्य प्रोग्राम में खाना सर्व करने के लिए केटर्स होते है ! यदि आप इस व्यवसाय को करना चाहते है तो आपको इसमें 15 से 20 हजार रूपये निवेश की जरुरत होगी ! सबसे पहले आपको अपने व्यवसाय के नाम का  विजिटिंग कार्ड बनवाना होगा तथा कुछ बेनर्स भी बनवाने होंगे ताकि आप अपने व्यवसाय का प्रचार – प्रसार कर सके ! इसके अलावा आपको इसमें 8 से 10 व्यक्तियों की एक टीम भी रखनी होती है ! इसमें आपका काम सिर्फ आपकी टीम को मेनेज करना होता है !

43 ) ब्लॉगिंग बिज़नेस आईडिया ( Blogging Business Idea )

यदि आप ऑनलाइन earn करना चाहते है और आपको पढने और लिखने का शोक है तो आप घर बेठे अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से ब्लॉगिंग को शुरू कर सकते है ! इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको शुरू में 4 से 5 हजार रूपये निवेश की जरुरत होती है ! यदि आप कोई निवेश नहीं करना चाहते है तो Blogger के फ्री प्लेटफार्म को भी use कर सकते है !

Blogging फील्ड में आपको धैर्य की जरुरत होती है शुरुआती 1 साल आपको आर्टिकल लिखने में अच्छी मेहनत करनी पड़ती है ! इसके बाद आपका ब्लॉग रेंक होने के बाद आप इससे 1 से 2 लाख रूपये महिना तक कमा सकते है !

44 ) चाय और कॉफी कैफे ( Tea & Coffee Cafe Business Idea )

आजकल हर कोई चाय या कॉफी पीना पसंद करता है चाहे वह कोई भी हो ! इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी स्कुल , कॉलेज या फिर मोल के पास अपना Coffee Soap ओपन करना चाहिए ताकि आप आप अच्छा पैसा कमा सको !

45 ) You Tube चेनल बनाकर

यदि आप कैमरे को फेस कर सकते है तो यूट्यूब चेनल आपके लिए बढ़िया विकल्प है ! इसमें आपको अपने interest के हिसाब से वीडयो डालनी होती ! यदि 6 महीने लगातार आप इस पर मेहनत करते है तो फिर आप इससे पैसा कमाना शुरू कर देंगे !

46 ) एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Business Idea )

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप लाखो रूपये कमा सकते है बहुत से ऐसे लोग है जो ऐसा कर रहे है ! यदि आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट या फिर youtube चेनल है तो आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है ! इसके अलावा आप अपने face book पेज से या फिर instagram से भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है !

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आपको किसी कंपनी द्वारा जैसे amazone , flipcart आदि के द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक दी जाती है ! यदि कोई यूजर आपके वेबसाइट या youtube चेनल पर आकर उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो इससे आपको अच्छा – खासा कमीशन मिलता है !

47 ) फ्रीलांसिंग बिज़नेस आईडिया ( Freelancing Business Idea )

यदि आपको Content Writing , Video Editing , Website Develop आदि इनमे से कोई भी काम आता है तो आप as a Freelancer घर बेठे अपनी सेवाए दे सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है !

48 ) इन्शुरन्स एजेंट व्यवसाय ( Insurance Agent Business Idea )

यदि आप अच्छे पढ़े – लिखे है तो Insurance Agent बनकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है ! Insurance Agent बनने के लिए आपको एक simple सी एग्जाम पास करनी होती है इसके बाद आप एजेंट के रूप में अपनी सेवाए दे सकते है !

आजकल हर कोई किसी ना किसी प्रकार का बीमा अवश्य कराता है जिसके कारण इस फील्ड में अपार सम्भावनाये है बस आपको थोड़े बोलने की कला आनी चाहिए ! इस व्यवसाय में शुरुआत में आपको मेहनत की अधिक जरुरत होती है उसके बाद आपकी जान – पहचान हो जाने के बाद आपका काम आसान हो जाता है !

49 ) सेलून बिज़नेस आईडिया ( Saloon Business Idea )

यह एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसमे बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता होती है और प्रॉफिट की अधिक सम्भावनाये है ! इस व्यवसाय को आप 15 से 20 हजार रूपये निवेश कर आसानी से शुरू कर सकते है !

50 ) डेयरी बिज़नेस आईडिया ( Dairy Business Idea )

भारत गाँवो का देश है जहाँ पशुपालन को अधिक महत्व दिया जाता है ! यदि आप इस फील्ड में interest रखते है तो यह बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प है ! इस व्यवसाय को आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है !

51 ) बेग मेकिंग बिज़नेस आईडिया ( Bag Making Business Idea )

आजकल हर दुकानदार अपने सामान कस्टमर को देने के लिए बैग का इस्तेमाल करता है जिससे इस व्यवसाय की काफी डिमांड है ! इस व्यवसाय को आप law investment के साथ आसानी से शुरू कर सकते है !

दोस्तों कोई भी बिज़नेस छोटा या बड़ा नहीं होता है फर्क होता है सिर्फ हमारी नजरो का ! यदि आप ऊपर बताये हुए बिज़नेस में से जो भी आपको अच्छा लगता है यदि उसे पुरे मन के साथ किया जाए और दुसरो से अलग तरीके से किया जाए तो मै आपको विश्वास दिलाता हूँ आपको इसमें सफलता जरुर मिलेगी !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Small Business Ideas In Hindi लेख में आपको अपना पसंद का Business Idea भी मिल गया होगा ! यदि आपकी नजर ऐसा कोई Laghu Udyog Business Ideas है जो यहाँ बताने से छुट गया है तो प्लीज हमें कमेंट करके जरुर बताये ! अगर Small Business Ideas In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले !

Searches : Small Business Ideas  In Hindi , Laghu Udyog Business Ideas  , Laghu Udyog Ideas In Hindi , Laghu Udyog Small Business Ideas, List Small Business Ideas , Small Business Ideas In Hindi For Village , Small Business Ideas In Hindi For Women , Small Business Idea In Hindi 2021 , Small Profitable Business Ideas In Hindi , New Small Business Ideas In Hindi , Most Successful Small Business Ideas In Hindi , small business ideas

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply