रिपल क्रिप्टोकरेंसी ( XRP ) क्या है – Ripple Meaning In Hindi
मार्केट में हजारो क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है उनमे Ripple भी एक cryptocurrency है ! अन्य क्रिप्टोकरेंसी की भांति रिपल भी एक डिजिटल मुद्रा है जिसे XRP के नाम से भी जाना जाता है ! यह करेंसी बिटकॉइन के बाद सबसे ज्यादा फेमस क्रिप्टोकरेंसी है ! दोस्तों यदि आप रिपल के बारे में नहीं जानते है तो आज की इस पोस्ट में हम Ripple Cryptocurrency Kya Hai तथा इसे कब और किसके द्वारा बनाया गया था , आदि बातो को इस पोस्ट में जानेगे ! तो इये शुरू करते है Ripple Meaning In Hindi
रिपल क्या है ? Ripple Meaning In Hindi
Ripple ( XRP ) एक केन्द्रीयकृत डिजिटल मुद्रा है जिसे रिपल लेब के द्वारा विकसित किया गया था ! रिपल का कार्य अन्य क्रिप्टोकरेंसी की भांति थोडा अलग होता है ! अपनी अलग कार्यशेली के कारण हाल ही में यह करेंसी काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई थी ! रिपल एक Blockchain Network पर आधारित करेंसी है ! रिपल एक माध्यम ही नहीं है बल्कि यह एक मुद्रा भी है जिसे बेंको और वित्तीय संस्थाओ के ऑर्डर पार transaction के लिए विकसित किया गया है !
XRP क्या और यह Ripple से कैसे सम्बन्ध रखती है ?
XRP एक centrallized cryptocurrency है जिसे Ripple Lab के द्वारा बनाया गया था ! यह करेंसी बैंको और वितीय संस्थाओ को अपने सीमा पार लेन – देन प्रणालियों को बढ़ाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करने हेतु डिजाईन किया गया है ! यहाँ हम रिपल के माध्यम से कई सारी मुद्राओ में लेन – देन कर सकते है यही कारण है कि XRP को बैंको की cryptocurrency के रूप में भी जाना जाता है ! रिपल का उद्देश्य होने वाले लेन – देन को और अधिक सस्ता और सुविधाजनक बनाना है !
रिपल को कब और किसके द्वारा बनाया गया ?
रिपल का आविष्कार 2012 में Chris Larsen तथा Brad Garlinghouse नाम के इंजीनियरों द्वारा बनाया गया था ! इसके अलावा कुछ और इंजिनियर है जिनके द्वारा इस करेंसी को सुधारने में योगदान दिया गया था ! क्योंकि रिपल की जब शुरुआत हुई थी तब इसमें कई त्रुटियाँ थी जिसे बाद में सही कर दिया गया ! साल 2018 में इसकी त्रुटियों को ठीक किया गया था इसके बाद ही यह करेंसी काफी ज्यादा चर्चा में आई थी !
रिपल क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है ?
Ripple का कार्य अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में थोडा अलग होता है ! यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम नहीं करती है बल्कि यह प्रोटोकॉल के साथ डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर तकनीक ( DLT ) पर काम करता है ! transaction करने के लिए रिपल के पास एक विशेष सर्वर और टोकन होता है ! यह करेंसी बैंको और वितीय संस्थाओ के बिच होने वाले लेन – देनो को बहुत जल्दी पूरा करता है !
रिपल की वर्तमान कीमत क्या है ?
यदि हम रिपल की वर्तमान कीमत की बात करे तो यह सितम्बर 2021 में इसकी कीमत लगभग 80 रूपये के करीब है ! यानी की एक रिपल की प्राइस भारतीय मूल्य में लगभग 80 रूपये के करीब है ! चूँकि यह क्रिप्टोकरेंसी जिस पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है यही कारण है कि इसकी कीमत में काफी ज्यादा उतार – चढाव देखने को मिलता है !
रिपल क्रिप्टोकरेंसी के फायदे
- यदि हम बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना करे तो रिपल काफी ज्यादा फ़ास्ट , स्थित और सस्ता है !
- यह करेंसी बैंको और वितीय संस्थाओ के लिए काफी ज्यादा मददगार है !
- रिपल काफी सस्ता है जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है अगर इसके मार्केट कैप की बात करे तो यह बिटकॉइन तथा एथेरियम के बाद तीसरा सबसे बड़ा मार्केट कैप है !
- यह बहुत ही सुरक्षित और सरल है !
- वर्तमान में कई देश इस करेंसी का उपयोग डिजिटल मुद्रा के रूप में करते है !
Ripple का Future क्या है ?
यदि हम वर्तमान परिस्थितियों को देखे तो आने वाले समय में रिपल और अधिक पोपुलर हो सकती है ! क्योंकि वर्तमान में लोग क्रिप्टोकरेंसी की और अधिक आकर्षित हो रहे है ! वही दूसरी और भारत में भी आने में कुछ सालो में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है जिसमे इसे मान्यता दी जा सकती है ! यही कारण है कि भारत में रिपल का भविष्य काफी उज्जवल माना जा रहा है !
यदि आपको इसमें निवेश करना है तो पहले आपको किसी एक्सपर्ट से राय लेनी चाहिए या फिर अपने स्तर पर शोध करके ही इसमें निवेश करना चाहिए ! क्योंकि इन करेंसिज में एक छोटी सी न्यूज़ से भी बहुत बड़ा उलट फेर हो सकता है ऐसे में आप अपनी जमा पूंजी को गँवा भी सकते है ! अगर आप लॉन्ग टाइम के लिए निवेश करना चाहते है तो हो सकता हा आप इसमें अच्छा मुनाफा कमा ले !
Ripple में निवेश कैसे करे ?
यदि आप रिपल क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते है और आपको पता नहीं है की कोनसे प्लेटफ़ॉर्म द्वारा हम इसमें निवेश कर सकते है तो हम यहाँ बता देना चाहते है कि रिपल में निवेश करने के कई विकल्प है आप इनमे से किसी भी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग निवेश हेतु कर सकते है !
- WzirX
- CoinDCX Go
- CoinSwitch Kuber
Related Post :
- Litecoin क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ?
- एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
- Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे ?
- बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ?
- Cryptocurrency क्या है ? इसमें निवेश कैसे करे ?
- Dash Meaning In Hindi – डैश क्रिप्टोकरेंसी क्या क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.