Post Office RD Scheme In Hindi | पोस्ट ऑफिस की RD योजना

Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme In Hindi – पोस्ट ऑफिस की RD योजना

Post Office RD Scheme In Hindi – बचत करने का एक बेहतरीन तरीका है Post Office Recurring Deposit Account यानी डाकघर आवर्ती जमा योजना ! क्योंकि इसके जरिये आप थोड़ा – थोड़ा करके एक बड़ी रकम जमा कर सकते है ! RD Account आपको एक अच्छी ब्याज दर भी देता  है ! इस Scheme में आप अपनी इच्छा के मुताबित एक तय रकम हर महीने जमा करते है ! रेगुलर डिपाजिट की ये स्कीम पांच साल में एक बड़ी रकम बना देती है !

Post Office RD Scheme In Hindi – पोस्ट ऑफिस की RD योजना 

RD Account पर ब्याज दर

RD अकाउंट में भले ही आप एकमुश्त पैसा देने की बजाय हर महीने थोड़ी – थोड़ी रकम जमा करते है लेकिन इसका ब्याज दर पर कोई असर नहीं पड़ता है ! आप जिस ब्याज दर पर एक बार Account खुलवा लेते है वही ब्याज दर पांच साल तक लागु रहेगी !

इस तरह से आप भविष्य के Investment के लिए भी ब्याज दर पहले से फिक्स कर लेते है ! ऐसा सिर्फ RD Account ही इस तरह का फायदा देता है ! इस Account पर ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है लेकिन ब्याज साल के आखिर में ही जुड़ता है ! इस Account पर फ़िलहाल 5.8 % प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है !

न्यूनतम और अधिकतम धनराशि

पोस्ट ऑफिस (Post Office RD Scheme )  में कम से कम 10 रूपये की क़िस्त भी जमा की जा सकती है ! इससे ऊपर आप 5 रूपये के गुणांक में कितनी भी ज्यादा की क़िस्त चुन सकते है ! पोस्ट ऑफिस की इस योजना में अधिकतम जमा राशि पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है !

योजना के लिए पात्रता मापदंड

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप अपने परिचित के साथ Joint Account  खुलवा सकते है ! लेकिन Joint Account खुलवाने के लिए दोनों खाताधारकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरुरी है ! इस योजना में आप सिंगल अकाउंट को संयुक्त अकाउंट में बदल सकते है और संयुक्त अकाउंट को सिंगल अकाउंट में भी बदल सकते है !

अगर खाताधारक की उम्र 10 वर्ष से कम है तो Account उसके नाम पर , उसके माता – पिता या अभिभावक की और से खोला जा सकता है ! बच्चे के 10 वर्ष का होने तक Account के संचालन का अधिकार Guardian के पास ही रहेगा ! बच्चा जब 10 साल का हो जायेगा , तो वह खुद Account संचालन का अधिकार प्राप्त कर सकता है ! लेकिन इस हेतु उसे पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा !

खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र ( Identity Proof ) जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक !
  • निवास प्रमाण पत्र ( Resident Proof ) जैसे – आधार कार्ड , बिजली का बिल , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस ,राशन कार्ड इनमे से कोई एक !
  • अपने दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ के फोटो !

खाता  की अवधि

RD Account 5 साल की अवधि के लिए होता है ! इसे सिर्फ 5 साल के लिए ही खुलवाया जा सकता है ! बैंको की RD की तरह इसे आप 1 साल , 2 साल या फिर तीन साल के लिए नहीं खुलवा सकते ! एक बार 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद इसे दोबारा 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है !
 

क़िस्त जमा करने की तारीख

पोस्ट ऑफिस RD Account में आपको एक तय रकम हर महीने जमा करनी होती है ! इसमें पहली क़िस्त आपको तभी जमा करनी होती है जब आप यह अकाउंट खुलवाते हो !  लेकिन बाद की किस्ते कोनसी तारीख को जमा होगी यह आपके Account खुलवाने की तारीख पर डिपेंड करता है !

अगर आप अपना RD Account 1 से 15 तारीख के बिच खुलवाते है तो आगे आने वाली हर महीने की 15 तारीख तक क़िस्त जमा करानी होगी ! और यदि Account 15 तारीख के बाद खुलवाया है तो 15 तारीख के बाद महीने की अंतिम तारीख तक अपनी क़िस्त जमा करा सकते है !

नॉमिनी बनाने की सुविधा

Post Office RD Account में आपको नॉमिनी बनाने की सुविधा भी मिलती है ! इसमें Account खोलंने का जो फॉर्म मिलेगा , उसमे नॉमिनी का नाम दर्ज करने का विकल्प होता है , जिसे खाताधारक की मौत होने पर खाते में जमा रकम पाने का अधिकार  होता है !

Account को ट्रांसफर करने  की सुविधा

आप अपना शहर या निवास स्थान बदलते है तो इस स्थिति में आप अपना RD Account किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करा सकते है ! इसके लिए जिस पोस्ट ऑफिस में आपका Account है , वहा आवेदन करना होगा !

पेनाल्टी का नियम

नियमनुसार ज्यादा से ज्यादा 4 बार ही default मान्य है ! इसके बाद भी यानी 5 बार भी आप समय पर क़िस्त नहीं चुकाते है तो आपका Account बंद कर दिया जायेगा ! लेकिन 5 वे डिफ़ॉल्ट के बाद पेनल्टी जमा करके , अगले दो महीने तक Account को फिर से Active करा सकते हो !

पूर्व निकासी या Loan की सुविधा

आवश्यकता पड़ने पर आप RD अकाउंट में जमा रकम के आधार पर Loan भी ले सकते है ! लेकिन यह सुविधा आपको निम्नलिखित शर्तो के आधार पर ही मिलेगी –

  • आपका RD Account कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए !
  • आपके Account में जमा हुई रकम का आप 50 प्रतिशत तक ही Loan ले सकते है !
  •  लोन के रूप में ली गई रकम आपको बाद में  चुकानी होगी !
  • लोन के रूप में ली गई रकम आप अपनी सुविधानुसार एक साथ या बराबर किस्तों में भी जमा कर सकते है !

टैक्स छूट

पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट का सिर्फ एक निगेटिव पहलु यह है कि इसमें जमा होने वाली रकम और उससे मिलने वाले ब्याज पर आपको किसी भी प्रकार का कोई Tax Benefit नहीं मिलेगा ! इस Account में आप जो भी पैसा जमा करते है 5 साल के बाद जो Maturity Amount प्राप्त होगी उस पर उस Financial Year में आपकी Income में Add किया जायेगा और यदि कोई Tax देनदारी बनती है तो वह आपको चुकानी होगी !

FAQs 

Q : पोस्ट ऑफिस RD योजना क्या है ?

Ans : डाकघर द्वारा दी जाने वाली यह एक ऐसी बचत योजना है जिसमे आप बहुत ही छोटी राशी से अपना निवेश कम कम 5 साल के लिए शुरू कर सकते है !

Q : पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दर क्या है ?

Ans : 5.8 प्रतिशत

Q : पोस्ट ऑफिस में 1000 जमा करने पर 5 साल बाद कितना मिलेगा ?

Ans : यदि आप RD खाते में 1 हजार रूपये मासिक जमा करते है तो 5 साल बाद आपको लगभग 70 हजार रूपये के आसपास मिलेंगे !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply