How To Make a Career In Share Market In Hindi – शेयर मार्केट के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये
How To Make a Career In Share Market In Hindi – हेल्लो दोस्तों कैसे है आप ? आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि शेयर मार्केट (share market ) या स्टॉक मार्केट ( stock market ) में करियर कैसे बनाये ? आप जानेंगे कि शेयर मार्केट में ऐसे कौन – कौन से फील्ड है जिसमे आप अपनी काबिलियत के अनुसार करियर बना सकते है ! यदि आप कॉमर्स फील्ड से है और शेयर मार्केट में रोजगार पाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ! तो आइये शुरू करते है Share Market Me Career Kaise Banaye
Contents
- 1 How To Make a Career In Share Market In Hindi – शेयर मार्केट के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये
- 1.1 स्टॉक मार्केट क्या है ? ( What Is Stock Market )
- 1.2 स्टॉक ब्रोकर्स ( Stock Brokers )
- 1.3 कैपिटल मार्केट स्पेशलिस्ट ( Capital Market Specialist )
- 1.4 सिक्यूरिटी अनालिस्ट ( Security Analyst )
- 1.5 इन्वेस्ट मेनेजर्स (Invest Managers )
- 1.6 सिक्यूरिटी रिप्रेजेंटेटिव ( Security Representative )
- 1.7 मार्केटिंग एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ( Marketing and Sales Representative )
- 1.8 खुद बन सकते है ब्रोकर ( As a Broker )
भारतीय कंपनियों की ग्लोबल होती छवि ने भारत के शेयर बाजार को भी चमका दिया है ! भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी ने दुनियां की तमाम कंपनियों को भी भारतीय शेयर बाजारों में खुद को सूचीबद्ध कराने के लिए मजबूर कर दिया है ! ऐसे में शेयर बाजार का कारोबार तेजी से बढ़ने से इसमें भारी संख्या में जॉब के अवसर पैदा हुए है ! शेयर बाजार में भले ही उतार – चढाव आता रहता हो , लेकिन जॉब के नजरिये से यह क्षेत्र लगातार बुलंदी की और जा रहा है !
भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले कुछ वर्षो से प्रायः हर क्षेत्र में तरक्की कर रही है ! पहले जहाँ विदेशी मल्टीनेशनल कम्पनियां भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण करती थी , वही अब इसका उल्टा दिखाई दे रहा है ! अब भारतीय कॉर्पोरेट कंपनियां (जैसे – मितल , स्टील , टाटा , इन्फोसिस , विप्रो , रिलायंस आदि ) तेजी से अपनी मल्टीनेशनल छवि बना रही है ! इस क्रम में वे दुनिया की दिग्गज कंपनियों तक का अधिग्रहण कर रही है !
बिजनेस सम्बन्धी गतिविधियाँ बढ़ने से स्टॉक मार्केट की सरगर्मी भी बढ़ रही है और इससे सम्बन्धित काम – काज मेट्रो शहरो के अलावा ग्रेड – बी सिटीज में भी तेजी से फेला है ! लोगो में शेयर में पैसा लगाने की बढती प्रवृति इस कदर बढ़ रही है कि अब बड़ी कंपनियों के पब्लिक इश्यूज मार्केट में आते ही कुछ घंटो में ओवर सब्सक्राइब हो जाते है ! पहले जहाँ शेयर मार्केट में सिर्फ बड़े निवेशक ही पैसा लगाते थे , वही अब आम लोग भी तेजी से पैसा बनाने के लिए भारी तादाद में निवेश करने लगे है ! शेयर बाजार में गतिविधियाँ बढ़ने से इस क्षेत्र में स्टॉक ब्रोकर्स , कैपिटल मार्केट एक्सपर्ट्स , केपिटल मार्केट स्पेस्लिस्ट , इकोनॉमिस्ट , एकाउंटेंट्स , फाइनेंसियल अनालिस्ट , इन्वेस्टमेंट प्लानर्स आदि की मांग खूब बढ़ गई है !
इस बाजार में फाइनेंसियल लेखे – जोखे और अकूत पैसो का काम होने के कारण इन सभी प्रोफेशनल कार्यो के लिए कमाई भी खूब होती है ! यही कारण है कि सक्षम युवा इस क्षेत्र के प्रति तेजी से आकर्षित हो रहे है ! इस फील्ड में खास बात यह है कि युवा ग्रेजुएशन के बाद स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित कोई भी कोर्स करके स्टॉक ब्रोकिंग फर्म से जुड़ सकते है ! दो साल का अनुभव हासिल करने के बाद वे अपना स्वयं के काम भी शुरू कर सकते है !
स्टॉक मार्केट क्या है ? ( What Is Stock Market )
स्टॉक एवं शेयर सरकारी एवं निजी कंपनियों द्वारा जनता से पैसा जुटाने का एक माध्यम है , जबकि स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा मार्केट है , जहाँ स्टॉक ब्रोकर्स शेयर्स , डिबेंचर्स , बांड्स आदि लोगो व् संस्थाओ को बेचते तथा खरीदते है ! दो दशक पहले तक बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) देश का पहला और एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज था ! नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) की स्थापना 1994 में दिल्ली में हुई थी , जो देशभर के निवेशको को कारोबार करने की सुविधा प्रदान करता है ! आज स्टॉक एक्सचेंज देश के करीब – करीब सभी महानगरो में है !
इसके अलावा ग्रेड – बी शहरो से भी शेयर का कारोबार होता है ! इनमे कोलकाता , चेन्नई , बंगलुरु , अहमदाबाद , जयपुर , लखनऊ आदि में स्थित एक्सचेंज प्रतिदिन करोडो – अरबो का कारोबार करते है ! दिल्ली में दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज भी है ! इसके अलावा छोटे शहरो में भी सब – ब्रोकर शेयरो की खरीद – फरोख्त का कारोबार करते है इस तरह मुंबई से लेकर छोटे शहरो तक इस कारोबार के फेलने के चलते इन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए है ! अगर आप अपने शहर या उसके पास ही स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित काम करना चाहते है , तो अब यह विकल्प भी आपके पास है ! इसके लिए मुंबई और दिल्ली जाना जरुरी नहीं है !
स्टॉक मार्केट में वित्तीय लेखे – जोखे रिसर्च और बाजार के आकलन से जुड़े तमाम तरह के काम है ! आइये डालते है इन पर एक नजर , ताकि आप इनमे से अपनी पसंद के कामो को जान और समझ सके –
स्टॉक ब्रोकर्स ( Stock Brokers )
स्टॉक ब्रोकर्स का काम मार्केट का सबसे बड़ा काम है , जिसमे सबसे ज्यादा लोगो की जरुरत होती है ! दरअसल स्टॉक ब्रोकर्स , और कैपिटल मार्केट एक्सपर्ट्स क्वालिफाइड विशेषज्ञ होते है , जो शेयरो की खरीद और बिक्री के बारे में सलाह देते है ! इस तरह की सलाह देने वाली ब्रोकिंग कंपनियां भी होती है , जहाँ इकोनॉमिस्ट , एकाउंटेंट्स , फाइनेंसियल अनालिस्ट और अन्य प्रोफेशनल्स काम करते है !
कैपिटल मार्केट स्पेशलिस्ट ( Capital Market Specialist )
ऐसे विशेषज्ञ आमतौर पर Mutual Funds और Financial Investment कंपनियों में काम करते है ! ये सामान्यतया मार्केट में उभरते ट्रेंड पर नजर रखते हुए पूंजी निवेश सम्बन्धी सलाह देते है !
सिक्यूरिटी अनालिस्ट ( Security Analyst )
सिक्यूरिटी अनालिस्ट Investment Advisor के रूप में ब्रोकरेज फर्मो , बेंको , Insurance कम्पनियों तथा अन्य बड़ी वित्तीय संस्थाओ में मार्केट और इंडस्ट्री के बारे में सही – सटीक जानकारी के लिए नियुक्त किये जाते है ! इस तरह का काम आमतौर पर इकोनॉमिस्ट या कॉमर्स ग्रेजुएट्स करते है !
इन्वेस्ट मेनेजर्स (Invest Managers )
यह आर्थिक नीतियों के सम्बन्ध में इंडस्ट्री की प्रगति का आकलन और मोनिटरिंग करते है !
सिक्यूरिटी रिप्रेजेंटेटिव ( Security Representative )
अधिकांश फर्म सिक्यूरिटी रिप्रेजेंटेटिव की नियुक्ति करती है , जो नए ग्राहकों का अकाउंट खोलने और शेयरो की खरीद तथा बिक्री के बारे में जरुरी जानकारी मुहैया कराते है !
मार्केटिंग एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ( Marketing and Sales Representative )
इंस्टीट्युशनल एकाउंट्स खोलने , बांड्स , म्यूच्यूअल फंड्स आदि की बिक्री के लिए मार्केट और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव भी नियुक्त किये जाते है !
खुद बन सकते है ब्रोकर ( As a Broker )
प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने के बाद आप स्टॉक ब्रोकिंग फर्म या स्टॉक एक्सचेंज ज्वाइन कर सकते है ! इसके अलावा कुछ अनुभव हासिल करने के बाद आप अपनी फाइनेंसियल एजेंसी या ब्रोकिंग या सब – ब्रोकिंग फर्म भी चला सकते है ! किसी स्टॉक एक्सचेंज में एक ब्रोकर के रूप में मेम्बरशिप लेने के लिए मेम्बरशिप फ़ीस के अलावा सिक्यूरिटी जमा करवानी होती है , जो समय – समय पर बदलती रहती है ! इसके अलावा सिक्यूरिटी मार्केट में काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए !
कुछ खास हो क्वालिटी ( Quality should be something special )
इस क्षेत्र में प्रवेश की चाहत रखने वाले युवाओ में स्टॉक एक्सचेंज और मनी मार्केट की बारीकियां तथा वित्तीय लेन – देन की समझ होना बेहद जरुरी है ! देश के अलग –अलग एक्सचेंजो में अलग – अलग नियम है , ऐसे में उन सभी के कार्य करने के तरीके को समझना भी जरुरी है !
कैसे पायें एन्ट्री ? (How to get entry )
वैसे तो कॉमर्स या इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट्स इस फील्ड में आसानी से एंटी पा सकते है ! लेकिन अच्छा काम करने और तरक्की के लिए उन्हें स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित कोर्स भी कर लेना चाहिए ! बड़ी ब्रोकिंग कंपनियां उन MBA डिग्री धारी युवाओ को प्राथमिकता देती है , जिन्होंने फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन किया हो ! वैसे उन्हें भी वरीयता दी जाती है , जो पोस्ट ग्रेजुएट्स होने के साथ – साथ कैपिटल मार्केट , स्टॉक और सिक्यूरिटी या फाइनेंसियल मैनेजमेंट से सम्बन्धित कोई अन्य कोर्स किये होते है !
कहाँ है काम (Where is work )
अगर आप स्टॉक मार्केट में करियर बनाने के इच्छुक है और अवश्यक योग्यता हासिल कर चुके है , तो फिर इस क्षेत्र में आकर्षक जॉब आपका इंतजार कर रहा है ! आप अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार इस फील्ड में कई जगहों पर प्रयास कर सकते है जैसे स्टॉक एक्सचेंज , Security and Exchange Bord of India , Financial Instituitions , Investment Banks आदि ! इसके अलावा आप अपनी फाइनेंसियल कंसल्टिंग कम्पनी भी खोल सकते है !
कमाई है आकर्षक (Earning is attractive )
स्टॉक मार्केट और इससे जुड़े क्षेत्रो में कमाई बेहद आकर्षक है ! कॉमर्स या इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट्स को इस क्षेत्र में शुरुआत में ही 10 से 15 हजार रूपये की मासिक आमदनी हो सकती है ! जबकि पोस्ट ग्रेजुएट्स की कमाई इससे ज्यादा हो सकती है ! कैपिटल मार्केट स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएट्स की आरंभिक कमाई 20 से 25 हजार प्रतिमाह हो सकती है ! अनुभव बढने के साथ इनकम में बढ़ोतरी होती जाती है ! कुछ कंपनियां अपने profit में से भी कर्मचारियों को शेयर करती है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ How To Make a Career In Share Market In Hindi आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा ! यदि आपको इसमें कोई बात समझने में समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! Share Market Me Career Kaise Banaye आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले !
Related Post :
- शेयरों की ट्रेडिंग कैसे होती है ?
- निवेश Portfolio बनाते समय ध्यान देने योग्य बाते
- शेयर बायबैक क्या है ? Share Buyback Meaning In Hindi
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.