निवेश Portfolio बनाते समय ध्यान देने योग्य बाते ! how to build stock portfolio for beginners In Hindi
यदि आप अपना निवेश पोर्टफोलियो ( Investment Portfolio ) बनाने के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है ! आज के इस लेख में हम बात करने वाले है कि एक बेहतर निवेश पोर्टफोलियो कैसे बनाया जाता है , ताकि हम अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सके ! दोस्तों एक बेहतर स्टॉक पोर्टफोलियो का निर्माण हमे बहुत कम समय में अमीर बना सकता है ! तो आइये जानते है एक अच्छा निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय हमें किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है how to build stock portfolio for beginners In Hindi
सबसे पहले हम यह जान लेते है कि Portfolio क्या होता है ?
पोर्टफोलियो क्या है ? ( What Is Portfolio In Hindi )
एक पोर्टफोलियो वह होता है जिसमे हमारे द्वारा निवेश की गई राशी कितनी है , वह किन – किन जगहों पर निवेश की गई है और वर्तमान में उस निवेशित राशी की वैल्यू क्या है इन सभी बातो का विवरण होता है !
साधारण शब्दों में हम कह सकते है कि Portfolio निवेश की वह सूची होती है जिसमे यह उल्लेख रहता है कि आपके द्वारा कितनी अमाउंट किन – किन जगहों पर निवेश की गई है और वर्तमान में उस निवेश राशी पर हमें कितना रिटर्न मिल रहा है !
निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय ध्यान देने योग्य बाते
निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए –
1 ) आयु और समय
एक अच्छा निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय हमें अपनी आयु का ध्यान रखना चाहिए ! कम आयु वाले व्यक्ति अधिक जोखिम वाले विकल्प को चुन सकते है क्योंकि उनके पास निवेश का समय अधिक रहता है जिससे वे अधिक जोखिम वाले विकल्पों को चुन सकते है और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है ! वही यदि आपकी आयु अधिक है तो आपको समय सीमा कम रखते हुए कम रिस्क वाले फंड्स में निवेश करना चाहिए !
2 ) निवेश के उद्देश्य
हमारे निवेश के उद्देश्य स्पष्ट होने चाहिए ! यदि आप बहुत कम समय में अधिक रिटर्न चाहते है तो आपकी निवेश की रणनीति आक्रामक होनी चाहिए ! उद्देश्य स्पष्ट होने से आप उस हिसाब से अपने निवेश पोर्टफोलियो का निर्माण कर सकते है !
3 ) कर छुट का लाभ
यदि आप कर छुट का लाभ लेना चाहते है तो ऐसे कई विकल्प है जो आपको कर छुट का लाभ देते है ! यदि आप कर छुट को अधिक प्राथमिकता देते है तो आपके पोर्टफोलियो में कर बचत निवेश अधिक होना चाहिए !
4 ) राशी तय करे
आपको निवेश से पहले वह अमाउंट तय करनी होगी जिनका आप निवेश करना चाहते है और साथ में यह भी तय करना होगा कि आप उस राशी को किन – किन सेक्टरो में निवेश करना चाहते है !
5 ) अधिक सेक्टर में निवेश
आपको अपना निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय पूरी राशी को किसी एक ही सेक्टर में निवेश नहीं करना चाहिए बल्कि इसके लिए कम से कम 4 से 5 सेक्टर चुने और उसमे निवेश करे ! एक सेक्टर में निवेश करने से आपको इसलिए बचना चाहिए ताकि वह सेक्टर गिर भी जाये तो आपको अधिक नुकसान न उठाना पड़े !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ how to build stock portfolio for beginners In Hindi आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट जरुर करे !
Related Post :
- एक अच्छा शेयर ब्रोकर कैसे चुने ?
- डीमैट अकाउंट क्या है ? और यह कैसे काम करता है ?
- SIP क्या है ? और इसके फायदे क्या है ?
- What Is Share Market In Hindi ( Full Guide )- शेयर मार्केट क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.