Dash Meaning In Hindi – डैश क्रिप्टोकरेंसी क्या क्या है ?
Dash Meaning In Hindi – आजकल हर कोई क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चर्चा जरुर करते है ! वर्तमान में इन क्रिप्टोकरेंसी में काफी ज्यादा लोगो ने इन्वेस्ट किया है और आने वाले दिनों में इसमें निवेश करने वाले लोगो की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है ! लोग इन डिजिटल करेंसी मे निवेश करके अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Dash cryptocurrency Kya Hai के बारे में जानेंगे ! बिटकॉइन की तरह ही Dash भी एक क्रिप्टोकरेंसी है , जो बिल्कुल बिटकॉइन की तरह ही कार्य करती है ! आइये जानते जानते है What Is Dash Cryptocurrency In Hindi
Dash Meaning In Hindi – डैश क्रिप्टोकरेंसी क्या क्या है ?
डैश का अर्थ क्या है ? Dash Meaning In Hindi
डैश एक प्रकार की डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है ! यह एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है जिसका उपयोग transaction में तेजी से सुधार लाना है ! यह एक ओपन सोर्स ब्लॉकचैन पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी है !
डैश का नाम ‘डिजिटल कैश’ से आया है ! इस करेंसी को जनवरी 2014 में लिट्कॉइन के फोर्क के रूप में लॉन्च किया गया था !
डैश क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? What Is Dash Cryptocurrency In Hindi
बिटकॉइन की तरह डैश भी एक डिजिटल करेंसी है ! यह एक Decentralised मुद्रा है जिस पर किसी संस्था या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता है ! यह एक ओपन सोर्स प्रणाली पर आधारित peer – to – peer cryptocurrency है ! इस करेंसी में बिटकॉइन की तुलना में अधिक फीचर मौजूद है और इसकी भुगतान प्रक्रियां भी काफी तेज है ! डैश करेंसी में दो ऐसे फीचर है जो इसे अन्य करेंसी से अलग बनाते है – InstantSend और PrivateSend . InstantSend में users आसानी से अपने लेनदेन की प्रक्रियां को पूरा कर सकता है वही PrivateSend फीचर के कारण users की privacy काफी सेफ होती है !
डैश द्वारा उपयोग किया जाने वाला अल्गोरिदम का नाम X11 है , जिसकी विशेषता यह है कि यह बहुत कम पावरफुल वाले हार्डवेयर के साथ संचालित हो जाता है , जिसके कारण लोग स्वयं भी अपनी करेंसी को माइन कर सकते है !
DASH को कब व् किसके द्वारा लॉन्च किया गया
डैश की स्थापना जनवरी 2014 में सॉफ्टवेर डेवलपर इवान डफील्ड और काइल हेगल ने की थी ! इस कॉइन को पहले Xcoin और Darkcoin के नाम से जाना जाता था ! इवान डफील्ड ने बताया की उन्होंने इस करेंसी को एक सप्ताह में कोडिंग करके शौकिया तौर पर शुरू किया था !
DASH की वर्तमान वैल्यू क्या है ?
चूँकि क्रिप्टोकरेंसी एक विकेन्द्रित मुद्रा है जिस कारण से इनके मूल्य में काफी ज्यादा उतार चढाव देखने को मिलता है ! अगर वर्तमान वैल्यू की बात करे तो डैश की कीमत लगभग 173 डॉलर अर्थात 12830 रूपये के करीब है !
DASH का फ्यूचर क्या है ?
अगर वर्तमान की बात करे तो हर कोई क्रिप्टो में निवेश करना चाहता है ! भारत में भी आने वाले कुछ ही महीनो में क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होने वाली है ! अगर हम डैश क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की बात करे तो इन्होने अपने निवेशको को काफी अच्छा रिटर्न दिया है तथा आने वाले दिनों में इसकी वैल्यू में काफी ज्यादा इजाफा हो सकता है ! इसमें आप किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर निवेश कर सकते है ! हमारी निजी राय यह है कि आप एक साथ अधिक राशी का इसमें निवेश न करे क्योंकि इन करेंसिज में काफी ज्यादा उतार – चढाव होता है ऐसे में आप अपनी निवेश राशी को खो भी सकते है ! अतः आपको इसमें सोच समझकर और रिसर्च करके ही निवेश करना चाहिए !
DASH में निवेश कैसे करे ?
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के वैसे तो कई विकल्प है ! अगर आप एक अच्छे विकल्प की तलाश में है तो आप wazirX प्लेटफ़ॉर्म का विकल्प चुन सकते है और निवेश कर सकते है !
Related Post :
- Cryptocurrency क्या है ? इसमें निवेश कैसे करे ?
- रिपल क्रिप्टोकरेंसी ( XRP ) क्या है ?
- Litecoin क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ?
- Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे ?
- एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.