Cryptocurrency क्या है ? इसमें निवेश कैसे करे l Cryptocurrency Kya Hai Hindi
भारत में डिजिटल क्रांति के आने से Cryptocurrency भी काफी ज्यादा फेमस हो गई है ! हर कोई क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहता है और अमीर बनना चाहता है ! Cryptocurrency को डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है ! लगभग हर देश में इस करेंसी को ख़रीदा और बेचा जाता है ! वर्तमान में बहुत से लोग ऐसे है जो Cryptocurrency में निवेश तो करना चाहते है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से वे पीछे हट जाते है ! उनके मन में कई तरह के सवाल आते है जैसे उनके पैसे डूब न जाए , क्या यह लीगल है , इसमें निवेश करने से कोई नुकसान तो नहीं है आदि बाते उनके दिमाग में आती है ! दोस्तों हमारी आज की यह पोस्ट इसी पर आधारित है कि आखिर यह Cryptocurrency Kya Hai इसमें निवेश कैसे होता है और यह कितने प्रकार ( Types of Cryptocurrency In Hindi ) की होती है ! तो आइये शुरू करते है Cryptocurrency Kya Hai Hindi / What Is Cryptocurrency In Hindi
क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? ( What Is Cryptocurrency In Hindi )
Contents
- 1 क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? ( What Is Cryptocurrency In Hindi )
Cryptocurrency एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है जिसे ऑनलाइन माध्यम से ख़रीदा और बेचा जाता है ! यह करेंसी अन्य करेंसी की तरह फिजिकल में उपलब्ध नहीं होती है इसका ऑनलाइन ही इस्तेमाल होता है ! Cryptocurrency को डिजिटल सम्पति भी कह सकते है क्योंकि इसका यूज ऑनलाइन चीजो को खरीदने के लिए होता है ! इस प्रकार की करेंसीज में Cryptography का इस्तेमाल होता है !
Cryptocurrency को आभासी मुद्रा भी कहा जाता है क्योंकि यह कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी हुई मुद्रा होती है जिससे कोई वस्तु या सर्विस ऑनलाइन माध्यम से ही खरीदी जाती है ! इस प्रकार की करेंसी पर किसी भी देश की सरकार या इंस्टिट्यूट का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! इस करेंसी पर किसी व्यक्ति या संस्था का कोई स्वामित्व नहीं होता है क्योंकि यह एक स्वतन्त्र मुद्रा होती है ! Bitcoin एक बहुचर्चित करेंसी है जिसे हर कोई जानता है लेकिन बिटकॉइन के अलावा विश्व में ऐसी हजारो करेंसी है जिसका लेनदेन ऑनलाइन किया जाता है !
क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार ( Types of Cryptocurrency In Hindi )
वर्तमान में लगभग एक हजार से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है लेकिन हम यहाँ कुछ चुनिन्दा और फेमस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बात करेंगे .
Bitcoin ( BTC )
बिटकॉइन सबसे शुरुआती और सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी में से एक है ! वर्तमान में यह सबसे महँगी क्रिप्टोकरेंसी है ! इस करेंसी का निर्माण सन 2009 में Satoshi Nakamoto के द्वारा किया गया था ! यह एक De –centrallized करेंसी है अर्थार्त इस करेंसी पर किसी भी सरकार या संस्था का कोई नितंत्रण नहीं होता है ! इस करेंसी का इस्तेमाल ऑनलाइन चीजो को खरीदने में किया जाता है !
वर्तमान में इस करेंसी की वैल्यू काफी बढ़ गई है जिसके कारण बहुत से लोग करोड़पति भी बने है ! एक बिटकॉइन का वर्तमान भारतीय मूल्य 29 लाख रूपये से भी ऊपर है !
Ethereum ( ETH )
बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे प्रसिद्द और महँगी करेंसी में Ethereum का नाम आता है ! यह भी एक De – centrallized करेंसी है जिस पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! इस करेंसी को 2015 में Vitalik Buterin द्वारा लॉन्च किया गया था ! वर्तमान में इस करेंसी की एक कॉइन की वैल्यू लगभग 1.70 लाख रूपये के करीब है !
Dogecoin ( Doge )
यह भी बिटकॉइन की तरह ही यूज की जाने वाली करेंसी है ! इस करेंसी का निर्माण बिटकॉइन की कुते से तुलना के रूप में बनाया गया था जो की dogcoin के नाम से काफी फेमस हो गई ! इस करेंसी का निर्माण Billy Markus के द्वारा किया गया था ! इस करेंसी में स्क्रिप्ट एल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है ! इस करेंसी के एक कॉइन की वैल्यू लगभग 15 रूपये के करीब है !
Litecoin ( LTC )
यह एक बिटकॉइन से मिलती जुलती Peer-to-peer करेंसी है ! यह भी एक De – centrallized करेंसी है जिस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! इस करेंसी का निर्माण 2011 में Charles Lee के द्वारा किया गया था ! इसमें transaction को कम्प्लीट करने के लिए ब्लोक चैन का इस्तेमाल होता है ! इस करेंसी में स्क्रिप्ट एल्गोरिदम का यूज होता है जिससे यह बिटकॉइन की तुलना में 4 गुना तेजी से काम करता है !
Dashcoin ( DASH )
यह बिटकॉइन के जैसे ही ओपन सोर्स तथा peer-to-peer क्रिप्टोकरेंसी है ! इस करेंसी को पहले Xcoin तथा Darkcoin के नाम से जाना जाता था ! इस करेंसी में बिटकॉइन के मुकाबले अधिक फीचर्स है ! इस करेंसी में लेनदेन बिटकॉइन के मुकाबले बहुत ही आसान और तेजी से होता है !
Peercoin ( PPC )
यह एक peer-to-peer करेंसी है जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था ! यह Bitcoin Framework पर आधारित डिजिटल करेंसी है ! इसकी कार्य क्षमता बिटकॉइन के मुकाबले काफी ज्यादा है ! इस करेंसी में SHA -256 एल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है ! इस करेंसी में लेन –देन और mining करने के लिए बहुत कम उर्जा की जरुरत होती है !
Ripple ( XRP )
इस करेंसी का निर्माण 2012 में अमेरिकी कंपनी Ripple Labs Inc. के द्वारा किया गया ! यह बहुत ही ज्यादा फेमस करेंसी है जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 10 billion dollar है तथा इसके एक कॉइन की वर्तमान वैल्यू 50 रूपये के करीब है ! यह करेंसी एक Real Time Gross Settlement System ( RTGS ) है !
Monero ( XMR )
मोनेरो एक De – centrallized करेंसी है ! इस करेंसी का सिक्यूरिटी सिस्टम बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है ! इस करेंसी को 2014 में लॉन्च किया गया था ! इस करेंसी का इस्तेमाल Dark Web पर इलीगल चीजे खरीदने के लिए किया जाता है !
Cryptocurrency के फायदे
- यह एक डिजिटल करेंसी होने के कारण इसमें धोखाधडी के की सम्भावना बहुत ही कम है !
- इसमें आप बहुत ही आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है और चीजो को खरीद सकते है !
- यह एक स्वतन्त्र करेंसी है जिस पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है !
- इसमें निवेश करना एक फायदे का सौदा है क्योंकि की इसकी कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आता है !
- यह निवेश करने के लिए एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है !
- इसके एकाउंट्स बहुत ही ज्यादा सिक्योर होते है क्योंकि इसमें cryptography एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है !
Cryptocurrency के नुकसान
- क्रिप्टोकरेंसी का कोई भोतिक स्वरूप नहीं है अर्थार्त इसके न तो कोई नोट है और न ही कोई सिक्के !
- इन करेंसीज पर किसी संस्था या अथॉरिटी का कोई नियंत्रण नहीं होने की वजह से इसके मूल्य में काफी ज्यादा उतार – चढाव देखने को मिलता है !
- चूँकि यह डिजिटल करेंसी है इसलिए इसे आसानी से हैक भी किया जा सकता है !
- इस करेंसी का इस्तेमाल इलीगल चीजे खरीदने में हो सकता है !
- इसमें यदि आपकी Wallet की ID खो जाती है तो इसे फिर से प्राप्त करना संभव नहीं है , ऐसे में आपके Wallet में जितने भी पैसे थे वे हमेशा के लिए खो सकते है !
Cryptocurrency में Invest कैसे करे ?
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना बहुत ही आसान और सरल है ! इसके लिए आपको एक अच्छे प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करना जरुरी है ! क्योंकि यदि आप ऐसे ही बिना रिसर्च के किसी भी प्लेटफ़ॉर्म का चुनाव करते है तो आपको इसके लिए अधिक चार्ज का भुगतान करना पड़ सकता है , हो सकता है आपको सर्विस भी अच्छी ना मिले ! यदि आप इसमें निवेश करना चाहते है तो Wazirx के जरिये निवेश कर सकते है यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको बहुत ही कम फ़ीस देनी पड़ेगी और साथ ही आपको अच्छी सर्विस भी मिलेगी !
क्या Cryptocurrency भारत में Legal है ?
वर्तमान में ऐसे बहुत से देश है जिन्होंने cryptocurrency को लीगल बना दिया है और कुछ देश ऐसे है जहाँ यह बेन है ! अगर हम भारत की बात करे तो यह यहाँ न तो बेन है और न ही सरकार द्वारा इसे मंजूरी दी गई है ! कहने का मतलब यह है कि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश तो कर सकते है लेकिन अपनी जोखिम पर !
Cryptocurrency का Future क्या है ?
आज के समय में देखा जाए तो Cryptocurrency बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है ! आपने बिटकॉइन का नाम जरुर सुना होगा , आज इसकी कीमत असमान छू रही है , जिन्होंने शुरुआत में बिटकॉइन में निवेश किया था आज वे करोड़पति बन गए है ! क्रिप्टोकरेंसी में उतार – चढाव अधिक देखने को मिलता है जिससे इसमें आप अच्छे पैसे कमा सकते है ! वर्तमान में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए हो सकता है भारत सरकार भी इसे मंजूरी प्रदान कर दे ! इसलिए हम कह सकते है कि Cryptocurrency का फ्यूचर आने वाले समय में काफी अच्छा होने वाला है !
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि Cryptocurrency Kya Hai Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा ! यदि यह What Is Cryptocurrency In Hindi आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये की आपने इस पोस्ट से क्या सीखा ! Cryptocurrency Kya Hai .
Related Post :
- शेयर बाजार में निवेश के नियम l
- शेयर मार्केट क्या है ?
- आईपीओ ( IPO ) में निवेश कैसे करे ?
- म्यूच्यूअल फण्ड : जोखिम कम , लाभ अधिक l
- SIP क्या है ? और इसके फायदे क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.