Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे – What Is Dogecoin In Hindi
फ्रेंड्स आपने बिटकॉइन का नाम जरुर सुना होगा , जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है , उसी प्रकार Dogecoin भी एक क्रिप्टोकरेंसी है ! आज के इस डिजिटल युग में इस प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी का चलन काफी ज्यादा हो गया है और आने वाले दिनों में इस प्रकार की करेंसी में और अधिक लेन – देन होने वाला है ! इस साल के अंत तक भारत में भी डिजिटल करेंसी का चलन होने वाला है ! दोस्तों यदि आप Dogecoin Kya Hai के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करने वाले है ! तो आइये जानते है What Is Dogecoin In Hindi
डोजकॉइन क्या है What Is Dogecoin In Hindi
Contents
यह एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसे हम डिजिटल करेंसी भी कह सकते है ! यह करेंसी फिजिकल में उपलब्ध नही होती है यह सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होती है ! जिस प्रकार से हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है , उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में भी ट्रेडिंग होती है ! इस करेंसी को ना हम देख सकते है और ना ही छू सकते है ! डॉगकॉइन को हम सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद और बेच सकते है ! इस प्रकार की करेंसी पर किसी सरकार या संस्था का कोई नियंत्रण नहीं होता है ! यही कारण है कि इसकी वैल्यू में काफी ज्यादा उतार – चढाव देखने को मिलता है !
Dogecoin की शुरुआत कब और किसने की
डोजकॉइन की शुरुआत 6 दिसंबर , 2013 क Billy Markus और Jackson Palmer ने की थी ! इस कॉइन को बनाने के पीछे एक मजाकिया कहानी है , जो कि एक कुते के मीम से सम्बन्धित है ! वर्तमान में बिटकॉइन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में डोजकॉइन करेंसी ही है !
Dogecoin के फायदे
- यह एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिससे इसमें किसी भी प्रकार के फ्रॉड होने की सम्भावना बहुत ही कम है !
- यह अन्य डिजिटल payment के मुकाबले अधिक सुरक्षित है !
- अगर हम अन्य प्लेटफ़ॉर्म की तुलना करे तो इसमें ट्रेडिंग fees बहुत कम है !
- इस प्रकार की करेंसी में क्रिप्टोग्राफ़िक अल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसके अकाउंट काफी ज्यादा सिक्योर होते है !
Dogecoin के नुकसान
- इस प्रकार की करेंसी में एक बार transaction करने पर उसे रिवर्स कर पाना असम्भव होता है क्योंकि इसमें ऐसा कोई option ही नहीं होता है !
- यदि एक बार आपके wallet की ID खो जाती है तो यह हमेशा के लिए खो जाती है , आप इसे फिर से प्राप्त नहीं कर सकते है ! ऐसे में आपके wallet में जो पैसे होते है वो सदा के लिए खो सकते है !
- इस प्रकार की करेंसिज में किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नहीं होता है जिससे इसकी कीमतों में काफी ज्यादा परिवर्तन होता है !
Dogecoin Ka Future Kya Hai
एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार आने वाले कुछ सालो में डोजकॉइन की कीमतों में काफी ज्यादा वृद्धि होने वाली है ! जून 2020 में एक डोजकॉइन की कीमत करीब 0.18 रूपये के करीब थी जो बढ़कर मई 2021 में 50 रूपये के पास पहुँच गई , जो की 12000 प्रतिशत की वृद्धि थी ! वर्तमान में डोजकॉइन की वैल्यू करीब 22 रूपये के आसपास है !
यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर निवेश कर सकते है ! क्योंकि की आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आ सकता है जिससे आप भविष्य में अच्छा पैसा कमा सकते है !
Dogecoin को कहाँ से ख़रीदे
यदि भारत में आप डोजकॉइन को खरीदना चाहते है तो आप WazirX या फिर CoinSwitch के माध्यम से खरीद सकते है ! सबसे पहले आपको यह एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा ! इसके बाद आपको इसमें जरुरी KYC को पूरा करना होगा ! उसके बाद ही आप इस करेंसी में ट्रेड कर सकते है ! आप मिनिमम इसमें 100 रूपये से भी ट्रेड कर सकते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ What Is Dogecoin In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर Dogecoin Kya Hai आपको अच्छा लगा ही तो हमें कमेंट जरुर करे !
Related Post :
- बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ?
- Cryptocurrency क्या है ? इसमें निवेश कैसे करे ?
- रिपल क्रिप्टोकरेंसी ( XRP ) क्या है ?
- Dash Meaning In Hindi – डैश क्रिप्टोकरेंसी क्या क्या है ?
- Dogecoin क्या है और कहाँ से ख़रीदे ?
- Litecoin क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ?

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.