बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश कैसे करे – What Is Bitcoin In Hindi
आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है बिटकॉइन भी उनमे से एक है ! कुछ समय पहले जब बिटकॉइन की कीमत बहुत कम थी तब इसमें कोई निवेश नहीं करना चाहता था , लेकिन आज के समय में हर कोई बिटकॉइन के बारे में जानना चाहता है और इसमें निवेश करना चाहता है ,क्योंकि बहुत लोग बिटकॉइन में निवेश करके करोड़पति बन गए है क्योंकि वर्तमान में इसकी वैल्यू काफी ज्यादा है और लगातार बढ़ रही है ! दोस्तों यदि आप भी Bitcoin में निवेश करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है ! तो आइये जानते है What Is Bitcoin In Hindi
बिटकॉइन क्या है ? What Is Bitcoin In Hindi
बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसे हम न तो देख सकते है और न ही छु सकते है ! यह भोतिक सवरूप में उपलब्ध नहीं होती है ! इसे केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर किया जा सकता है और अन्य मुद्रा की तरह इससे सामान भी ख़रीदा जा सकता है ! बिटकॉइन को हम आभासी मुद्रा भी कह सकते है ! इसकी कीमत हमेशा घटती और बढती रहती है क्योंकि इस पर किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नहीं है !
बिटकॉइन का आविष्कार सातोशी नकामोतो ने सन 2009 में किया था ! यह सबसे पुरानी और पहली cryptocurrency मानी जाती है !

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.