ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फंड्स क्या है ? What Is an Open Ended Mutual Fund In Hindi
अगर आपको म्यूच्यूअल फंड्स और शेयर मार्केट से सम्बन्धित नोलेज है तो आपने Open Ended Mutual Fund के बारे में जरुर सुना होगा ! यदि अभी तक आप इस फण्ड के बारे में नहीं जानते है तो आज की इस पोस्ट में हम इसी पर बात करने वाले है तो आइये शुरू करते है What Is an Open Ended Mutual und In Hindi
ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फंड्स क्या है ? What Is an Open Ended Mutual und In Hindi
जैसा की नाम से ही सपष्ट है ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फंड्स , यह एक प्रकार की म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने स्कीम होती है जिसमे निवेशक अपना पैसा निवेश करते है !
Open Ended Mutual Fund एक ऐसी योजना है जिसमे आप कभी भी निवेश कर सकते है और कभी भी निवेश से बाहर निकल सकते है ! अर्थार्त इनकी यूनिट्स को आप कभी भी खरीद और बेच सकते है !
इस फण्ड में Close Ended Fund की तरह कोई maturity अवधि पहले से निर्धारित नहीं होती है ! हां इतना जरुर होता है कि निवेशक कम से कम एक साल से पहले अपने पैसो को बाहर न निकाले इसके लिए लगभग 1 प्रतिशत Exit लोड की व्यवस्था की गई है !
कहने का मतलब यह है कि यदि कोई निवेशक ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करता है , और यदि वह अपने निवेश को 1 साल से पहले निकालना चाहता है तो उसे लगभग 1 प्रतिशत के हिसाब से एग्जिट लोड अर्थार्त चार्ज देना होगा !
Open Ended Mutual Fund की मुख्य विशेषताये
- इस प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड में आप कभी भी निवेश कर सकते है और कभी भी अपने पैसो को निकाल सकते है !
- अर्थार्त ओपन एंडेड फण्ड में आप कभी भी entry और exit कर सकते है !
- open ended fund में यूनिट की खरीद और बिक्री NAV पर होती है !
- ओपन एंडेड फण्ड में आप SIP के जरिये आसानी से छोटी अमाउंट के साथ अपना निवेश शुरू कर सकते है !
- इस प्रकार के फण्ड में एजेंट को मिलने वाला कमीशन बहुत ही कम होता है !
- ओपन एंडेड फण्ड हमेशा चलते रहने वाला फण्ड होता है अर्थार्त इसमें क्लोज एंडेड फण्ड की तरह कोई maturity अवधि नहीं होती है !
- ओपन एंडेड फण्ड को आप सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी को ही बेच सकते है !
- जब कभी ओपन एंडेड फण्ड काफी बड़ा हो जाये तो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के फण्ड मेनेजर को यह अधिकार है कि वह कभी भी उस फंड को क्लोज एंडेड फण्ड में बदल सकता है !
Open Ended Mutual किनके लिए बेहतर है
जो निवेशक अपने निवेश में आजादी के साथ – साथ अच्छा रिटर्न और रिस्क लेना चाहते है उनके लिए ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फण्ड एक बेहतर विकल्प है ! क्योंकि इस प्रकार के फण्ड में लिक्विडिटी रहती है जिससे आप कभी भी निवेश कर सकते है और कभी भी निवेश से बाहर निकल सकते है !
इस फण्ड में निवेश करने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप SIP के जरिये छोटी – छोटी राशी के साथ अपना निवेश शुरू कर सकते है और लम्बी अवधि में एक अच्छी इनकम कर सकते है ! वही इसमें lump – sum का विकल्प भी होता है जिसमे आप चाहे तो एकमुश्त राशी का भी निवेश कर सकते है !
Related Post :
- ओपन या क्लोज एंडेड फण्ड कोनसा है आपके लिए बेहतर ?
- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
- Mutual Fund Investor Ki Mrityu Hone Par Nivesh Ka Kya Hoga ?
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?
- म्यूच्यूअल फण्ड : जोखिम कम , लाभ अधिक !
- SIP क्या है ? और इसके फायदे क्या है ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.