Share Market Se Paise Kaise Kamaye [ 2024 ] | शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Share Market Se Paise Kaise Kamaye

Share Market Se Paise Kaise Kamaye | शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Stock Market Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों कहाँ जाता है कि शेयर बाजार पैसो का एक ऐसा कुआँ है जो पुरे विश्व की प्यास भुजा सकता है ! लेकिन वर्तमान में कुछ ही लोग ऐसे है जो शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमा रहे है ! हालाँकि शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश तो बहुत सारे लोग करते है , लेकिन सही नॉलेज और अधूरी जानकारी होने से वे पैसे नहीं बना पा रहे है ! देखा जाए तो पिछले 3 सालो में स्टॉक मार्केट में active लोगो की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि हुई और यह वृद्धि समय के साथ तेजी से बढ़ रही है !

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के ऐसे कई तरीके है जिनसे आप पैसा कमा सकते है ! दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार से पैसा कमाने की सोच रहे है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ! इस आर्टिकल में हम आपको Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुर जानकारी विस्तार से बताने वाले है ! तो आइये शुरू करते है – How To Earn Money From Share Market In Hindi

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | Share Market Se Paise Kaise Kamaye

Contents

दोस्तों शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है कि शेयर मार्केट क्या है , शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है !

शेयर मार्केट क्या है ( What Is Share Market In Hindi )

शेयर बाजार जिसे स्टॉक मार्केट भी कहते है , एक ऐसा मार्केट है जहाँ स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कम्पनियों के शेयर्स को ख़रीदा और बेचा जाता है ! जब कोई व्यक्ति किसी कम्पनी के शेयर या स्टॉक को खरीद लेता है तो वह अपने ख़रीदे गए शेयर के अनुपात में उस कम्पनी का हिस्सेदार भी बन जाता है ! इस प्रकार से जब भविष्य में वह कम्पनी ग्रोथ करेगी तो उससे आपकी भी ग्रोथ होगी , और कम्पनी के लाभ का कुछ हिस्सा आपको भी दिया जायेगा !

जब लोग शेयर की खरीद और बिक्री करते है तो कम्पनियों के शेयर्स की प्राइस में भी उतार – चढाव देखने को मिलता है , जिससे उन्हें कभी प्रॉफिट होता है तो कभी लोस भी होता है ! वर्तमान में BSE ( Bombay Stock Exchange ) और NSE ( National Stock Exchange ) दो स्टॉक एक्सचेंज है जहाँ पर हजारो कम्पनियां के स्टॉक लिस्टेड है और हर कम्पनी के स्टॉक की प्राइस अलग – अलग होती है !

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाये ( Share Market Me Paisa Kaise Lagaye )

शेयर मार्केट में हम पैसा किसी स्टॉक ब्रोकर कम्पनी के माध्यम से ही लगा सकते है , जो हमें Demat Account और Trading Account की सुविधा देते है ! पहले जहाँ demat और ट्रेडिंग अकाउंट अलग – अलग खोले जाते थे वही अब यह दोनों की सुविधा हमें demat अकाउंट में मिल जाती है !

वर्तमान में आपको ऐसी कई स्टॉक ब्रोकर कम्पनियां मिल जाएगी जो डीमेट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती है और जो ट्रेडिंग के हिसाब से अपना चार्ज वसूल करती है ! जैसे Zerodha , Upstox , Angle one , Groww , 5 paisa आदि ! आप अपनी पसंद के हिसाब से इन किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ जुड़कर अपना demat अकाउंट ओपन करा सकते है और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या निवेश कर सकते है !

डीमेट खाता खुलवाने के पश्चात आपको इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है ! और जब आप किसी कम्पनी के स्टॉक खरीदते है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे अपने डीमेट खाते में डालने होते है फिर डीमेट खाते से उस शेयर को खरीदना होता है ! शेयर खरीदने के बाद आपके डीमेट खाते से पैसे कट जाते है और उस कम्पनी का स्टॉक आपके डीमेट खाते में आ जाता है !

जब कभी आप उस शेयर को बेचते है तो वह शेयर आपके डीमेट खाते से चला जाता है और जिस भाव पर आपने वह शेयर बेचा है उस हिसाब से पैसे तुरंत आपके डीमेट अकाउंट में आ जाते है ! आप चाहे तो उन पैसो को अपने डीमेट खाते से बैंक अकाउंट में डालने की रिक्वेस्ट डाल सकते है ! रिक्वेस्ट डालने के 24 घंटे के भीतर वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है !

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | Stock Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

1 ) Intraday ट्रेडिंग से पैसे कमायें

जो लोग कम समय में अधिक पैसा कमाने चाहते है उनके लिए इंट्राडे ट्रेडिंग एक अच्छा विकल्प है ! लेकिन ध्यान रहे कि इसमें अधिक पैसे कमाने की सम्भावना है तो उतना ही अधिक रिस्क भी है ! इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको किसी भी कम्पनी के शेयर्स को खरीदकर उसी दिन बेचना होता है ! इसे डे ट्रेडिंग भी कहते है ! इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको चाहे प्रॉफिट हो या लोस अपने स्टॉक को उसी दिन बेचना होता है !

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको 5 से 10 गुना मार्जिन भी मिलता है ! अर्थात आप अपनी कैपिटल से कई गुना अधिक पैसे से स्टॉक खरीद सकते है ! मार्जिन मिलने से आप इसमें अधिक पैसा कमा सकते है , लेकिन रिस्क भी आपको उतना ही अधिक होता है !

मान लीजिये आपके पास 10 हजार रूपये है और जिस कम्पनी के शेयर आप खरीदना चाहते है वह आपको 5 गुना मार्जिन देती है तो आप 50 हजार रूपये तक के शेयर खरीद सकते है ! लेकिन ध्यान रहे इसमें प्रॉफिट और लोस भी आपको उसी हिसाब से होगा !

2 ) Option Trading से पैसे कमायें

अगर आप कम समय में मोटा पैसा कमाना चाहते है और उतनी ही अधिक रिस्क लेने की क्षमता रखते है तो आप आप्शन ट्रेडिंग कर सकते है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में आपको call और put खरीदने का आप्शन होता है ! अर्थात जब आपको लगे की मार्केट ऊपर जा सकता है तो आप call खरीद सकते है और जब आपको लगे कि मार्केट निचे जा सकता है तो आप put भी खरीद सकते है !

अधिकतर लोग nifty और bank nifty में आप्शन ट्रेडिंग करते है ! आप्शन ट्रेडिंग में कुछ लोग लाखो रूपये दिन के कमाते है तो कुछ लोग लाखो रूपये दिन के गंवाते भी है ! मेरी आप से सलाह है कि आप आप्शन ट्रेडिंग तभी करे जब आप इसके बारे में अच्छे से जान लेते है ! थोडा टेक्नीकल एनालिसिस और चार्ट पैटर्न को समझकर ही आपको ट्रेडिंग करनी चाहिए ! इसके अलावा आपको शुरुआत में बहुत ही छोटी कैपिटल के साथ ट्रेडिंग करनी चाहिए और जैसे – जैसे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता जायेगा , उस हिसाब से आप अपनी कैपिटल को बढ़ा सकते है !

3 ) Swing Trading से पैसे कमायें

जिन लोगो के पास अधिक कैपिटल होती है वे स्विंग ट्रेडिंग करके पैसे कमाते है ! स्विंग ट्रेडिंग में आप किसी कम्पनी के शेयर को एक दिन से लेकर एक सप्ताह या फिर महीने भर के लिए होल्ड करके रखते है और जब उनका टारगेट प्राइस आ जाता है तो वे उस शेयर को बेच देते है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में आपको टेक्नीकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस भी आना चाहिए !

स्विंग ट्रेडिंग इंट्राडे तथा आप्शन ट्रेडिंग से बहुत कम रिस्की है ! अगर आप शेयर बाजार में नए है और आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आपको शुरुआत में स्विंग ट्रेडिंग ही करनी चाहिए !

4 ) Scalping Trading से पैसे कमायें

आज के समय में बहुत से ऐसे ट्रेडर है जो स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमाते है ! स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में किसी स्टॉक या इंडेक्स को खरीदकर कुछ सेकंड्स या फिर कुछ मिनटों में ही बेचना होता है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में काफी ज्यादा अनुभव की जरुरत होती है , बिना अनुभव के आप इसमें अधिक लोस कर सकते है !

जिन लोगो के पास अधिक कैपिटल होती है अक्सर वे ही लोग स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में वे 1 से 2 प्रतिशत प्रॉफिट होने पर उस ट्रेड से तुरंत एग्जिट हो जाते है ! भले ही उनका प्रेसेंट रेश्यो बहुत कम होता हो , चूँकि उनकी कैपिटल अधिक होती है तो वे आसानी से इससे अधिक पैसा बना लेते है !

5 ) Positional Trading से पैसे कमायें

पोजिशनल ट्रेडिंग में ट्रेडर किसी स्टॉक को एक दिन से लेकर एक सप्ताह , महीने या फिर एक साल तक के लिए होल्ड करके रखता है और सही समय पर अपनी ट्रेड से एग्जिट करता है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग में भी रिस्क की सम्भावना बहुत कम होती है ! इस प्रकार की ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास टेक्नीकल एनालिसिस के अलावा कम्पनी के फंडामेंटल को एनालिसिस करना भी आना चाहिए ! आप चाहे तो इस प्रकार की ट्रेडिंग में कुछ महत्वपूर्ण इंडीकेटर्स की मदद भी ले सकते है !

6 ) Long – Term निवेश से पैसे कमायें

जिन लोगो के पास अच्छी कैपिटल होती है वे अक्सर लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक को खरीदकर रख देते है और भविष्य में अच्छा पैसा कमाते है ! अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो आपको कम्पनी की वित्तीय स्थिति के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त  कर लेनी चाहिए , जिस कम्पनी के आप स्टॉक खरीदना चाहते है ! साथ ही फंडामेंटल एनालिसिस भी जरुर करे ताकि आप भविष्य में अच्छा पैसा कमा सके !

लॉन्ग टर्म निवेश उन लोगो के लिए अच्छा है जिनकी शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकरी नहीं है ! अगर आपको थोड़ी भी नॉलेज है तो आप खुद से किसी कम्पनी में निवेश कर सकते है अन्यथा आप किसी स्टॉक ब्रोकर की मदद भी ले सकते है !

7 ) Mutual Fund SIP से पैसे कमाए

आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड sip भी निवेश कर पैसे कमाने का अच्छा जरिया है ! अगर आप शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते है लेकिन आपको शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड में एक मुश्त या SIP के जरिये मासिक भी निवेश कर सकते है !

म्यूच्यूअल फण्ड , निवेशको का एक फण्ड होता है जिसे फण्ड मेनेजर शेयर बाजार में अलग – अलग तरीके से निवेश करता है ! अगर शेयर मार्केट ऊपर जाता है तो उस हिसाब से आपकी निवेशित राशी भी बढती है ! इसमें आप चाहे तो SIP के जरिये महीने का 100 रूपये से लेकर 5 , 10 , 20 या इससे अधिक भी निवेश कर सकते है !

इसमें अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है ! यह रिटर्न आपकी चुनी हुई sip पर निर्भर करता है ! क्योंकि मार्केट में आपको ऐसी हजारो स्कीम मिल जाएगी जो कम , मध्यम और अधिक रिस्क की होती है !

शेयर बाजार में निवेश के महत्वपूर्ण टिप्स ( Share Market Investment Tips )

अगर आप शेयर बाजार में नए है और ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है और एक successful ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको निचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को फोलो करना चाहिए

1 ) Technical Analysis सीखिए

टेक्नीकल एनालिसिस आपको कोनसी ट्रेड में कब एंट्री लेनी है और कब एग्जिट करना है यह बताता है ! अगर आप इंट्राडे या फिर आप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको टेक्नीकल एनालिसिस का अच्छा नॉलेज होना चाहिए ! टेक्नीकल एनालिसिस में आपको चार्ट पैटर्न और कैंडलस्टिक को समझना जरुरी है ! बिना टेक्नीकल एनालिसिस सीखे बिना आप इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं कर सकते ! टेक्नीकल एनालिसिस सीखने के लिए आप किसी books को पढ़ सकते है या फिर youtube पर इससे समबन्धित विडियो भी देख सकते है !

2 ) फंडामेंटल एनालिसिस सीखिए

अगर आप एक निवेशक है और लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना आना चाहिए ! फंडामेंटल एनालिसिस में आप किसी भी कम्पनी की वित्तीय स्थिति के बारे में आसानी से जान सकते है ! क्योंकि इसमें आपको उस कम्पनी की Balance Sheet , P & L अकाउंट , उसकी एसेट्स , उसके दायित्व तथा cash flow को समझने में मदद मिलती है !

3 ) महत्वपूर्ण इंडिकेटर को सीखिए

ट्रेडिंग के दौरान आप अपने चार्ट पर कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर का उपयोग कर अपनी ट्रेडिंग को और अधिक आसान बना सकते है ! कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर जैसे RSI , Moving Average , बोलिंजर बेंड , MACD तथा सुपर ट्रेंड जैसे कुछ इंडिकेटर की सहायता ले सकते है ! आपको सभी इंडिकेटर का उपयोग एक साथ नहीं करना है , वरना आपकी ट्रेडिंग और अधिक जटिल हो जाएगी ! आपको एक या दो इंडिकेटर का ही उपयोग करना है !

4 ) भविष्य में बढ़ने वाले कम्पनियो के शेयर चुने

फंडामेंटल एनालिसिस से आप यह पता कर सकते है कि कोनसी कम्पनी के शेयर भविष्य में   बढ़ने वाले है आप उस हिसाब से उस कम्पनी में निवेश कर सकते है ! या फिर आप इस तरह से पता कर सकते है कि कोनसी कम्पनी किस प्रकार का बिज़नेस करती है , क्या उसके बिज़नेस की डिमांड भविष्य में और अधिक बढ़ने वाली है , या फिर ऐसी कम्पनियों के शेयर चुन सकते है जिनके प्रोडक्ट की डिमांड आने वाले समय में बढ़ने वाली है !

5 ) Small Cap कम्पनियों के शेयर चुने

अगर आप निवेश करके बहुत ही कम समय में अपने पैसो को दोगुना या तिगुना करना चाहते है तो आपको ऐसी स्माल कैप वाली कम्पनियां देखनी होगी , जिसके फंडामेंटल स्ट्रोंग है और उसके भविष्य में तेजी से ग्रोथ होने की सम्भावना है ! स्माल कैप , वह  कम्पनियां होती है जो मार्केट में नई है और और जिनकी कैपिटल भी बहुत छोटी है ! अक्सर इस प्रकार की कम्पनियों की ग्रोथ आपको बहुत ही कम समय में देखने को मिल सकती है !

6 ) पोर्टफोलियो में विविधता लाये

अगर आप निवेश करते है तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे की अपनी पूरी कैपिटल को एक ही कम्पनी के स्टॉक में निवेश न करे , अन्यथा यह आपके लिए रिस्की हो सकता है ! आपके पास जितनी भी कैपिटल है आपको उस कैपिटल को कम से कम 4 से 5 कम्पनियों के शेयर में निवेश करना चाहिए ! जितनी पोर्टफोलियो में विविधता होगी , उतनी ही कम आपको रिस्क होगी !

7 ) हमेशा अधिक Volume वाले शेयर चुने

जब भी आप ट्रेड करे तो इस बात का ध्यान रखे कि उसका वॉल्यूम अधिक हो ! क्योंकि वॉल्यूम अधिक होने से उसमे लिक्विडिटी अधिक रहती है , जिससे उस स्टॉक के प्राइस में आपको अच्छा मोमेंटम देखने को मिलता है ! इसके अलावा अधिक वॉल्यूम वाले शेयर को आप कभी भी खरीद और बेच सकते है ,उसमे अपर तथा लोअर सर्किट लगने का डर नहीं होता है !

8 ) धैर्य रखे

शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग के दौरान धैर्य रखना बहुत जरुरी है ! क्योंकि शेयर मार्केट धैर्य और pshychology का ही खेल है ! अगर आप किसी स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको उस स्टॉक को बार – बार देखने की जरुरत नहीं है , क्योंकि आपने लम्बी अवधि के लिए निवेश किया है तो छोटे – मोटे उतार – चढाव से आपको डरना नहीं है !

9 ) लालच न करे

अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान लालच करते है तो आप कभी भी पैसे नही कमा पाएंगे ! अगर आपको लगे की किसी ट्रेड में आपको अच्छा प्रॉफिट हो रहा है तो आपको उस ट्रेड से एग्जिट कर देना चाहिए तथा इस लालच में और अधिक नहीं बेठना चाहिए कि अभी और अधिक प्रॉफिट होने वाला है ! जो व्यक्ति ट्रेडिंग में लालच करते है वे अक्सर अपने प्रॉफिट को भी गँवा देते है !

10 ) अफवाहों से बचे

आपने देखा होगा कि आये दिन मार्केट में और न्यूज़ चेनल पर आपको किसी कम्पनी के बारे कई प्रकार की अफवाह देखने को मिल जाएगी ! ट्रेडिंग में आपको इन अफवाहों से बचना है ! इन अफवाहों के चक्कर में आपको किसी कम्पनी के शेयर न तो बेचने है और न ही खरीदने है ! अगर आपने किसी कम्पनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया है और जिसके फंडामेंटल भी स्ट्रोंग है , और किसी दिन उस कम्पनी के बारे में कोई गलत न्यूज़ या अफवाह आ जाती है तो उस अफवाह के कारण आपको अपने शेयर को नहीं बेचना है !

हो सकता है उस अफवाह या न्यूज़ से उस कपनी का स्टॉक प्राइस थोडा निचे चला जाये , लेकिन आपने तो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया है , इसलिए जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है !

11 ) हमेशा सीखते रहिये

शेयर बाजार इतना बड़ा है कि आप इससे हमेशा कुछ न कुछ सीख सकते है ! अगर आप एक अच्छे ट्रेडर भी बन जाते है तो भी आपको हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए ! शेयर बाजार की जितनी अधिक नॉलेज आप रखोगे और जितना अधिक अपडेट रहेंगे उतना ही अधिक पैसे आप इस मार्केट से कमाएंगे ! इसलिए हमेशा सीखते रहिये !

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि Share Market Se Paise Kaise Kamaye . मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि Stock Market Se Paise Kaise Kamaye जाते है ! हमने इस आर्टिकल के माध्यम से अपने रीडर्स को सही और पूरी जानकारी देने की कोशिश की है !

अगर हमारा यह आर्टिकल Share Market Se Paise Kaise Kamaye आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ! अगर आपके मन में इस आर्टिकल के सम्बन्ध में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है !

FAQs : 

Q : शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?

Ans : अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो उपरोक्त आर्टिकल को पूरा पढ़े !

Q : स्टॉक मार्केट में हम 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते है ?

Ans : यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको मार्केट का कितना अनुभव है और आपके पास कितनी कैपिटल है ! लोग शेयर बाजार से एक दिन के 1 करोड़ भी कमा रहे है !

Q : शेयर बाजार में किसके जरिये पैसे निवेश किये जाते है ?

Ans : शेयर बाजार में आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ जुड़कर demat अकाउंट खुलवाकर ट्रेडिंग या निवेश कर सकते है !

Q : शेयर बाजार में रोज पैसे कैसे कमाए ?

Ans : इंट्राडे ट्रेडिंग करके आप शेयर बाजार से रोज पैसा कमा सकते है !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →