NAV क्या है ? NAV Meaning In Hindi
Contents
दोस्तों वर्तमान में लोग Mutual Fund में निवेश करना एक फायदे का सौदा मानते है ! क्योंकि इसमें स्टॉक मार्केट के मुकाबले नुकसान होने का बहुत ही कम चांसेस रहते है ! यदि आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते है चाहे वह SIP के जरिये हो या फिर Lump –sum आपको NAV के बारे में जरुर पता होगा ! यदि आपको Mutual Fund NAV के बारे में अभी तक पता नहीं है तो फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है ! तो आइये शुरू करते है – NAV Meaning In Hindi
NAV क्या है ? ( NAV Meaning In Hindi )
NAV की full फॉर्म है – Net Asset Value
जिस प्रकार से स्टॉक मार्केट में कैपिटल को छोटे – छोटे shares ( अंशो ) में विभाजित किया हुआ होता है ठीक उसी प्रकार म्यूच्यूअल फण्ड की कैपिटल को भी छोटे – छोटे टुकडो में बाँट दिया जाता है जिसे Units कहते है !
साधारण शब्दों में हम कह सकते है कि NAV किसी म्यूच्यूअल फण्ड की वह कीमत होती है जिस पर हम किसी Mutual Funds की Unit खरीदते है !
हर दिन मार्केट ख़त्म होने के अंत में फण्ड मेनेजर द्वारा हर म्यूच्यूअल फंड्स की NAV को निकाला जाता है !
हमने यह तो जान लिया कि म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट्स को NAV कहा जाता है लेकिन अब यह देखना होगा कि Units क्या है और कैसे निकाली जाती है ?
मान लीजिये किसी म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी के पास 100 करोड़ के म्यूच्यूअल फण्ड है ! अब कोई सामान्य व्यक्ति तो इसे खरीद नहीं सकता इसलिए कंपनियां इन्हें छोटे – छोटे यूनिट्स में बाँट देती है ताकि आम आदमी भी इसे खरीद सके !
अब कम्पनी क्या करती है कि इन 100 करोड़ को 1 करोड़ यूनिट्स में बाँट देती है तो अब एक यूनिट्स की कीमत 100 रूपये हो जाएगी जिसमे कोई भी व्यक्ति आसानी से निवेश कर सकता है !
Units निकालने के लिए जितना फण्ड है उसको यूनिट्स से भाग देना होगा ! तो इस प्रकार से हम उसकी यूनिट्स ज्ञात कर सकते है !
NAV की गणना कैसे करे ?
दोस्तों NAV की गणना से हम यह जान सकते है कि वर्तमान में हमारी ख़रीदे हुए म्यूच्यूअल फंड्स की कीमत कितनी हो गई है !
NAV की गणना हम इस कर सकते है –
NAV की गणना करने करने के लिए सबसे पहले हमें वर्तमान में हमारी म्यूच्यूअल फण्ड की वैल्यू कितनी है वह देखनी होगी अब उसमे से उस म्यूच्यूअल फण्ड को मेंटेन करने के लिए कंपनी द्वारा जो खर्च किया जाता है वह उसमे से घटा देंगे , अब इसमें हम खरीदी हुई यूनिट्स का भाग दे देंगे ! इस प्रकार हमारे सामने NAV निकलकर आ जाएगी !
NAV = Assets – Expenses / Total Units
हम अपनी Units कैसे जाने ?
माना की हमने किसी म्यूच्यूअल फण्ड में 1 लाख रूपये निवेश किया ! निवेश के दौरान उसकी NAV 100 रूपये थी ! अब हमें 1 लाख में 100 का भाग देना है तो इस प्रकार हमें इसकी 1000 यूनिट्स मिल जाएगी !
Units = निवेश की राशी / NAV
= 100000 / 100
= 1000 Units
इस प्रकार हम म्यूच्यूअल फंड्स की यूनिट्स को निकाल सकते है !
वर्तमान निवेश की वैल्यू कैसे जाने ?
अब मान लेते है कि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किये हुए हमें 1 साल हो गया और हमें यह जानना है कि वर्तमान में हमारे म्यूच्यूअल फण्ड की वैल्यू कितनी है !
दोस्तों हमारे वर्तमान निवेश की वैल्यू जानने के लिए सबसे पहले हमें उसकी वर्तमान में NAV क्या है यह जान लेंगे ! उसके बाद उस NAV को हमारे पास म्यूच्यूअल फंड्स की जितनी यूनिट्स है उससे गुणा करना होगा ! अब जो वैल्यू प्राप्त होगी वह हमारे निवेश की वर्तमान वैल्यू होगी !
उदाहरण के तौर जब हमने 1 लाख रूपये निवेश किये थे तब हमें उसकी 1000 यूनिट्स प्राप्त हुई थी तब उसकी NAV 100 थी ! लेकिन वर्तमान में उसकी NAV बढकर 110 रूपये हो जाती है तो अब हमारे निवेश की वैल्यू होगी –
NAV X Total Units
110 X 1000 = 110000 रूपये !
दोस्तों यह 1 लाख 10 हजार रूपये हमारे निवेश की वर्तमान एक्चुअल वैल्यू नहीं है जब हम इस राशी को भुनाते है या फिर निकालते है तो एग्जिट लोड भी लगता है यह एक तरह की फ़ीस होती है
अब मान लेते है कि कम्पनी 2 प्रतिशत साल का खर्च चार्ज करती है !
अब इस हिसाब से हमारी NAV होती है –
NAV = NAV – Exit Load
= 110 – 2 %
= 107 .80 रूपये
अब इस हिसाब से हमारे निवेश की वर्तमान वास्तविक वैल्यू होगी –
NAV X Total Units
107 .80 X 1000
= 107,800 रूपये
दोस्तों उम्मीद करता हूँ NAV Meaning In Hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा ! आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताये !
Related Post :
- SIP क्या है ? और इसके फायदे क्या है ? Mutual Fund SIP Kya Hai
- Mutual Fund क्या है ? और इसके कितने प्रकार होते है ?
- Lump Sum Meaning In Hindi
- डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?
- ओपन या क्लोज एंडेड फण्ड कोनसा है आपके लिए बेहतर ?
I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.