कम लागत में अगरबत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करे | How to Start Agarbatti Manufacturing Business In Hindi

How to Start Agarbatti Manufacturing Business

कम लागत में अगरबत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करे | How to Start Agarbatti Manufacturing Business In Hindi

How to Start Agarbatti Business In Hindi  – अगरबती का व्यवसाय कभी न ख़त्म होने वाला एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है ! यहाँ तक कि महिलाये भी इसे अपने घर से शुरू कर सकती है ! दोस्तों अगरबत्ती की डिमांड हमेशा बनी रहती है क्योंकि लगभग सभी धर्म के लोग अगरबत्ती का उपयोग अपने घरो , दुकानों दफ्तरों तथा पूजा पाठ में आस्था के नाम पर उपयोग जरुर करते है ! हिन्दू त्योहारों पर अगरबत्ती की मांग और अधिक हो जाती है ! ऐसे में यदि आप इस व्यवसाय को करने के बारे में सोच रहे है और 30 से 50 हजार रूपये हर महीने कमाना चाहते है तो यह व्यवसाय आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Agrabatti Business Ideas के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ! तो आइये शुरू करते है How to Start Agarbatti Manufacturing Business In Hindi / Agarbatti Making Business In Hindi 

अगरबत्ती का व्यवसाय कैसे शुरू करे | How to Start Agarbatti Manufacturing Business In Hindi

Contents

दोस्तों अगर आप Agarbatti Business को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले आपको जरुरी है कि आप इसके लिए अपनी एक योजना बनाये ! सबसे पहले आपको यह निर्धारित कर लेना है कि इस व्यवसाय को आपको किस लेवल से शुरू करना है, इसमें आप कितना निवेश कर सकते है , घर से शुरू करे या फिर मार्केट में कही कोई जगह किराये पर लेकर शुरू करे , कच्चा माल कहाँ से आयेगा , तैयार माल को आप कहाँ बेचेंगे , इन सभी बातो पर आपको व्यवसाय को शुरू करने से पहले विचार जरुर कर लेना चाहिए ! क्योंकि अगर आप सभी बातो को अच्छे से जान और समझ लेंगे तो फिर अपने व्यवसाय को एक ब्रांड के तौर तैयार कर पाओगे !

अगरबत्ती के प्रकार ( Best Incense Sticks )

मार्केट में आने वाली अगरबत्तियां मुख्यतः 4 प्रकार की होती है –

  • सामान्य अगरबत्ती
  • मसाला अगरबत्ती
  • मच्छर अगरबत्ती
  • परफ्यूम्ड अगरबत्ती

अगरबत्ती व्यवसाय में लगने वाला निवेश ( Agarbatti Making Business Investment )

अगर आप इस व्यवसाय को अपने घर से छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसे महज 40 से 50 हजार रूपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते है ! यदि आप इसे लघु उद्योग अर्थार्त थोड़े बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है जिसमे आप स्वचालित मशीनों को उपयोग करना चाहते है तो इसमें आपको 4 से 5 लाख रूपये की आवश्यकता होगी ! आपको मशीनरी के अलावा कच्चा माल भी खरीदना होगा

अगरबत्ती व्यवसाय के लिए स्थान ( Place for Agarbatti Making Business )

अगर आपका बजट कम है और आप इस व्यवसाय को अपने घर से शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक कमरे की आवश्यकता होगी , जहाँ से इस बिज़नेस को आप शुरू कर सकते है ! यदि आप इसे बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको 800 से 1200 स्क्वायर फिट की जरुरत होगी ! क्योंकि मशीनरी और कच्चा माल रखने के लिए थोड़ी अधिक जगह की आवश्कता होती है इसके अलावा थोड़ी जगह तैयार माल को सुखाने के लिए भी चाहिए होती है ! अतः आपको अपने घर में या फिर मार्केट में लगभग 2 बड़ी दुकानों की आवश्यकता होती है !

अगरबत्ती उत्पादन में लगने वाला समय (Time Taken to Produce Agarbatti )

अगरबत्ती का आप एक दिन में कितना उत्पादन कर सकते है यह आपके द्वारा लगाई गई मशीनरी पर निर्भर करता है ! यदि आपने हाथ से चलने वाली मशीने लगा रखी है तो इससे बहुत कम उत्पादन होगा , वही अगर आपने स्वचालित मशीने लगा रखी है तो इससे आप 1 मिनट में लगभग 200 तक अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते है !

अगरबत्ती बनाने की मशीन और उसकी लागत  ( Agarbatti Making Machine and Their Cost )

अगरबत्ती व्यवसाय के लिए जो सबसे जरुरी होता है वह है इसे बनाने की मशीन खरीदना ! मार्केट म कई प्रकार की मशीने उपलब्ध है जैसे

  • मैनुअल मशीन : यह वह मशीन होती है जिसे चलाने के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है ! मार्केट में इसकी कीमत लगभग 15 से 20 हजार रूपये के बिच है ! मैनुअल मशीन आपको डबल और सिंगल पेडल आसानी से मिल जाती है !
  • ऑटोमेटिक मशीन : यह मशीन इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्वचालित मशीन है ! इसमें आपको कच्चा माल तैयार करके डालना होता है , उसके बाद मशीन अपने आप अगरबत्ती का उत्पादन कर देती है ! यह मशीने मार्केट में कई प्रकार के पैट्रन और डिजाईन में उपलब्ध है जिसकी कीमत 65 हजार रूपये से लेकर 1.50 लाख रूपये तक है ! यह मशीन एक मिनट में लगभग 150 से 180 अगरबत्ती आसानी से तैयार कर देती है !
  • हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन : यह मशीन काफी ज्यादा फ़ास्ट है और फुल्ली स्वचालित है ! इस मशीन में आपको तैयार कच्चे माल को डालना होता है उसके बाद अगरबत्ती अपने आप बनकर तैयार हो जाती है ! जिसमे आप लम्बाई अपने हिसाब से रख सकते है ! इस प्रकार की मशीनों की कीमत लगभग 1.35 लाख रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक है ! इससे आप एक मिनट में लगभग 300 से 400 अगरबत्ती बना सकते है !
  • अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन : अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कच्चे माल से मसाला तैयार करना होता है ! यह मिक्सर मशीन आपको मार्केट में 25 से 30 हजार रूपये के बीच मिल जाती है जो एक बार में 15 से 20 kg का मसाला तैयार कर देती है !
  • अगरबत्ती सुखाने की मशीन : अगर आप जल्दी तैयार अगरबत्ती को सुखाना चाहते है तो इसके लिए आपको ड्रायर मशीन की भी आवश्यकता होती है ! यह मशीन मार्केट में आपको 20 से 25 हजार रूपये में मिल जाती है जो 8 घंटे में लगभग 100 से 120 kg तक माल को सुखा सकती है !
  • पैकिंग मशीन : अग्रब्ब्ती की पैकिंग के लिए इस मशीन की आवश्यकता होती है ! यह मशीन आपको एक हजार से 2 हजार रूपये में मिल जाती है !
  • अगरबत्ती काउंटिंग मशीन : अगर आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती का व्यवसाय कर रहे है तो अगरबत्तियो की काउंटिंग के लिए यह मशीन रखना अनिवार्य हो जाता है ! क्योंकि इससे आप अगरबत्ती की जल्दी काउंटिंग करके पैकिंग कर सकते है जिससे आपका काफी समय बच जाता है !

अगरबत्ती बनाने में उपयोग होने वाला कच्चा माल ( Raw Material for Agarbatti Making Business )

  • चारकोल डस्ट
  • चन्दन पाउडर
  • जिगात पाउडर
  • सफ़ेद चिप्स पाउडर
  • बांस स्टिक
  • परफ्यूम
  • पेपर बॉक्स
  • डीईपी
  • कुप्पम डस्ट
  • रैपिंग पेपर

अगरबत्ती बनाने की मशीन और कच्चा माल कहाँ से ख़रीदे

अगरबत्ती बनाने की मशीन पुरे भारत में आसानी से आपको कही भी मिल जाती है ! अगर आप ऑनलाइन मंगवाना चाहते है तो indiamart.com तथा tradeindia.com सबसे अच्छी जगह है जहाँ पर आपको सही कीमत पर अच्छी मशीने आसानी से मिल जाती है !

अगर हम कच्चे माल की बात करे तो यह भी ऑनलाइन indiamart.com पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है जहाँ पर आप उसकी कीमत भी देख सकते है और आसानी से खरीद भी सकते है !

अगरबत्ती बनाने की प्रक्रियां ( Agarbatti Making Process )

अगरबत्ती बनाना बहुत ही आसान कार्य है ! अगर यह व्यवसाय शुरू करने से पहले आपने कही इसका प्रशिक्षण लिया हुआ है तो यह अच्छी बात है ! अगर आपको इसके बनाने की विधि नहीं पता है तो आइये जानते है इसे बनाने की विधि क्या है –

  • सबसे पहले आपको अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर जैसे चारकोल , लकड़ी पाउडर जिगात पाउडर आदि को 2 किलोग्राम तक मात्रा में लेना है !
  • अब इस पाउडर को अच्छे से गूँथ लेना है पानी की मात्रा उस हिसाब से रखे की मिश्रण अधिक गाढ़ा न हो ! अगर आपके पास मिक्सर मशीन है तो इससे यह कार्य स्वतः ही हो जाता है !
  • अब आपको बनाये हुए मिश्रण को बांस की लकड़ी पर लगा देना है और किसी समतल जगह पर इसे रोल करके फिट कर देना है !
  • यदि आपके पास स्वचालित मशीन है तो आपको तैयार मिश्रण को मशीन में डाल देना है और बांस की लकड़ी को उचित स्थान पर रख देना है इसके बाद अगरबत्ती अपने आप बनकर तैयार हो जाएगी !
  • अब तैयार अगरबत्ती को आपको सुगन्धित तेल में डुबोकर सुखाने के लिए रख देना है !
  • इसे आप सुखाने की मशीन में डालकर भी जल्दी सुखा सकते है !
  • अब अगरबत्ती सुख जाने के बाद इसकी पैकिंग करना है और मार्केट में सेल के लिए भेज देना है !

अगरबत्ती बनाने में रखी जाने वाली सावधानियां

  • अगरबत्ती बनकर तैयार होने के बाद इसे धुप में नहीं सुखाना चाहिए !
  • अगरबत्ती छाव म या फिर मशीन के माध्यम से ही सुखाना चाहिए !
  • पूरी अगरबत्ती पर आपको पेस्ट नहीं लगाना है लगभग 1 इंच तिल्ली को खाली ह रहने दे !
  • अगरबत्ती की हर एक तिल्ली को अलग अलग रखे ताकि गीली होने की वजह से यह चिपके नही !
  • अगरबत्ती की लम्बाई 8 से 12 इंच तक ही होनी चाहिए !
  • अगरबत्ती की तिल्ली पर पेस्ट को अच्छी तरह से लगाना चाहिए ताकि यह अच्छे से जल सके !
  • अगरबत्ती की पैकेजिंग को अच्छी तरह से करना चाहिये !

अगरबत्ती की पैकेजिंग ( Packaging of Agarbatti )

किसी प्रोडक्ट की अच्छी पैकेजिंग ग्राहक को अपनी और आकर्षित करती है ! इसलिए यह ध्यान रहे कि अगरबत्ती की पैकेजिंग जितनी अच्छी होगी यह कस्टमर को उतना ही अधिक आकर्षित करेगी ! अगर आपका व्यवसाय छोटे स्तर का है तो आप हाथ से भी पैकेजिंग कर सकते है ! इसमें आपको प्लास्टिक के रैपर में गिनकर अगरबत्तियो को डालना होता है तथा साथ में अपने ब्रांड का नाम लगा हुआ कार्ड भी डालना होता है !

इसके अलावा यदि आपका व्यवसाय बड़े लेवल पर है तो आप पैकेजिंग के लिए मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते है ! जिसमे मशीन स्वतः ही अगरबत्ती को गिनकर प्लास्टिक पाउच में भरने की प्रक्रिया कर देती है !

अगरबत्ती व्यवसाय की मार्केटिंग ( Agarbatti Business Marketing )

किसी भी व्यवसाय में सफलता तभी हासिल हो सकती है जब इसकी पहुँच अधिक लोगो तक हो जाये ! अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचने के लिए आपको मार्केटिंग की आवश्यकता होगी ! मार्केटिंग के लिए आप सेल्समेन को हायर कर सकते है या फिर आप स्वयं भी बाजार में दुकानदारो से संपर्क करके इसकी मार्केटिंग कर सकते है ! आपका प्रोडक्ट मार्केट में तभी सफल होगा जब आप अन्य से अच्छी क्वालिटी देंगे और सही रेट में उपलब्ध करवाएंगे !

इसके अलावा आजकल सोशल मिडिया जिसे हम डिजिटल मार्केटिंग भी कहते है जैसे facebook , youtube , instagram आदि के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट का प्रचार – प्रसार कर सकते है ! टीवी , अख़बार आदि के माध्यम से भी आप विज्ञापन दे सकते है !

अगरबत्ती व्यवसाय में मुनाफा ( Agarbatti Making Business Profit )

अगरबत्ती का बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे रिस्क बहुत ही कम है क्योंकि इसमें लगने वाला इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम होता है ! अगर हम इस व्यवसाय से मुनाफे की बात करे तो यह depand करता है आपकी मार्केटिंग और बिक्री पर ! यदि आप हर रोज 100 kg अगरबत्ती की सेल करते है तो इससे आप 1000 हजार रूपये से लेकर 1200 रूपये तक earn कर सकते है ! तथा महीने के 30 से 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है !

अगर आप बड़े लेवल पर यह व्यवसाय करते है ! आपके पास बड़ी मशीने है तो आप 2 से 3 लाख रूपये महीने तक कमा सकते है ! अगर आपकी अगरबत्ती की क्वालिटी अच्छी होगी और आपकी रेट भी अन्य कम्पनियों की अपेक्षा वाजिब होगी तो इससे आपकी sales बढेगी , जिससे आपकी एअर्निंग भी बढ़ेगी ! एक बार आप अपने व्यवसाय को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर लेते है तो फिर अच्छे पैसे कमाने से आपको कोई नहीं रोक सकता है ! बस शुरुआत में आपको अच्छी मेहनत करनी होगी !

अगरबत्ती व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन ( Agarbatti Making Business Registration )

अगर आप छोटे स्तर पर अगरबत्ती व्यवसाय को कर रहे है तो इसके लिए आप एकल स्वामित्व वाली फर्म या फिर साझेदारी फर्म में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रियां आप किसी सीए के माध्यम से करवा सकते है जिसमे आपको लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है और 2 से 3 हजार रूपये तक खर्च आता है !

अगर आप अपने व्यवसाय को एक ब्रांड बनाना चाहते है और बड़े लेवल पर शुरू कर रहे है तो आप कंपनी एक्ट में भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ! इसके लिए आपको कुछ क़ानूनी प्रक्रियां करनी होगी जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपनी कंपनी के नाम को आरओसी में पंजीकृत करवा लेना चाहिए जिससे लोगो का आपके ब्रांड पर भरोसा हो जाए !
  • आपको अपनी कंपनी के नाम से पैन कार्ड बनवाना होगा !
  • कंपनी के लाइसेंस के लिए आपको स्थानीय प्राधिकारी के पास आवेदन करना होगा !
  • इसके बाद आपको अपनी कंपनी के नाम से बैंक में करंट अकाउंट खुलवाना होता है !
  • अपने बिज़नेस को SSI यूनिट का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है !
  • अगर आप अपने व्यवसाय को ब्रांड के तौर पर स्थापित करना चाहते है तो इसके लिए आपको ट्रेड मार्क का रजिस्ट्रेशन भी लेना होगा , ताकि आपके नाम का और कोई व्यक्ति फायदा न उठाये !
  • प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से आपको NOC भी लेनी होगी !

FAQ :

Q : अगरबत्ती बिज़नेस में कुल कितनी लागत लगती है ?

Ans : छोटे स्तर पर शुरू करने पर 40 से 50 हजार और थोड़े बड़े स्तर पर शुरू करने पर 2 से 3 लाख रूपये

Q : अगरबत्ती व्यवसाय से कितना मुनाफा कमा सकते है ?

Ans : 100 kg रोज के उत्पादन से आप 1 हजार से 1200 रूपये तक कमा सकते है !

Q : अगरबत्ती को कहाँ से खरीद सकते है ?

Ans : अपने नजदीकी मार्केट से या फिर ऑनलाइन इण्डियामार्ट , ट्रेड इंडिया जैसे प्लेटफ़ॉर्म से

Q : अगरबत्ती व्यवसाय के लिए कच्चा माल कहाँ से ख़रीदे ?

Ans : इण्डियामार्ट , ट्रेड इंडिया जैसे प्लेटफ़ॉर्म से या फिर अपने नजदीकी मार्केट से

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply