ब्यूटी पार्लर बिज़नेस योजना ! How to Start a Beauty Parlour Business In Hindi

How to Start a Beauty Parlour Business

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस योजना ! How to Start a Beauty Parlour Business In Hindi

आजकल हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है , जिसके चलते गाँव हो या शहर Beauty Parlour की मांग में वृद्धि हुई है ! बहुत सी महिलाये ऐसी है जो अपना स्वयं का कोई बिज़नेस करना चाहती है लेकिन पैसे और नोलेज के अभाव में वे ऐसा नहीं कर पाती है ! वर्तमान में ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है ! इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम लागत के साथ आसानी से कुछ ही महीनो का प्रशिक्षण लेकर शुरू कर सकती है ! यहाँ तक कि इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है ! फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम आपको Beauty Parlour Business Kaise Shuru Kare के बारे में पूरी जानकरी देने का प्रयास करेंगे , उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी ! तो आइये शुरू करते है How to Start a Beauty Parlour Business In Hindi / Beauty Parlour Business Plan In Hindi

 

ब्यूटी पार्लर शेक्षिक योग्यता

वर्तमान में ऐसी कई निजी संस्थान है जो ब्यूटी पार्लर का 2 महीने से लेकर 12 महीने तक का कोर्स करवाती है ! सरकार के द्वारा भी समय – समय पर रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के कोर्स चलाये जाते है आप चाहे तो यहाँ से भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है ! यदि आपके आस – पास कोई ब्यूटी पार्लर है तो आप वहां से भी प्रशिक्षण ले सकती है !

 

ब्यूटी पार्लर के लिए जगह

ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप शुरू में बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपने घर से भी शुरू कर सकते है ! जैसे – जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता जायेगा उस प्रकार से आप मार्केट में अच्छी लोकेशन पर किराये पर कोई शॉप भी ले सकती है इससे आपको फायदा यह होगा कि मार्केट में आने से आपके कस्टमर बढ़ेंगे जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि होगी ! मार्केट में आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहाँ कपडे और फेंसी की दुकाने अधिक हो और वहा महिलाये अधिक आती – जाती हो , इससे आपकी शॉप की अच्छी मार्केटिंग होगी जिसके कारण आपके ग्राहक बढ़ेंगे !

 

ब्यूटी पार्लर बिज़नेस में लागत और लाभ

एक ब्यूटी पार्लर बिज़नेस की लागत उस पर निर्भर करती है कि आप इसे किस लेवल पर शुरू करना चाहते है ! यदि आप अपने घर से शुरू करना चाहते है तो 20 से 30 हजार रूपये की लागत से आसानी से शुरू कर सकते है और महीने के आराम से 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है ! यदि आप इसे मार्केट में अच्छी लोकेशन पर एक बड़े लेवल पर शुरू करना चाहती है तो 2 से 3 लाख रूपये की लागत से शुरू कर सकती है और महीने के 40 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकती है ! इसके लिए आप सरकार की विभिन्न स्कीमो के तहत लोन भी ले सकती है !

यदि आपने खादी ग्रामोद्योग से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आप उसके सर्टिफिकेट पर भी लोन ले सकती है जिसमे आपको कुछ प्रतिशत छुट भी मिलती है !

 

मार्केटिंग कैसे करे

आपके मन में यह सवाल होगा कि बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इसकी मार्केटिंग किस प्रकार से करे ! कहते है कि एक संतुष्ट ग्राहक किसी भी बिज़नेस के ग्रो के लिए बेहतर होता है और एक संतुष्ट ग्राहक से अच्छी मार्केटिंग और कोई नहीं कर सकता है ! आपको अपने Beauty Parlour Business को बढ़ाने के लिए ग्राहक को अच्छी सर्विस देनी होगी जिससे ग्राहक संतुष्ट हो सके , फिर वह ग्राहक स्वयं ही आपके ब्यूटी पार्लर के बारे में अन्य लोगो से प्रशंसा करेगा जिसके कारण आपके ग्राहक बढ़ेंगे फलस्वरूप आपकी आमदनी में वृद्धि होगी !

इसके अलावा आपको कभी – कभी कोई विशेष छुट या ऑफर भी निकालना चाहिए जिससे लोग आपके बिज़नेस के बारे में जान सके ! साथ ही आपको हमेशा अपने ग्राहकों के साथ शालीनता के साथ अच्छा व्यव्हार करना है जिससे वे हेमशा आपके ग्राहक बने रहे !

 

ब्यूटी पार्लर के लिए अपयोगी सामान

आपको ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए कुछ मशीनों की जरूरत होती है ! वेसे आप अपने बजट के हिसाब से मशीनों का चयन कर सकती है जैसे –

  • अल्ट्रासोनिक मशीन
  • शेम्पू वाश यूनिट
  • गैल्वेनिक मशीन
  • हेयर ड्रायर
  • फेसियल स्टीमर
  • फेसियल बेड
  • ट्राली
  • फुट स्पा
  • ड्रेसिंग मेज
  • दर्पण
  • चेयर , कुर्सी
  • बॉडी मसाजर
  • ट्रिमर आदि !

मशीनों ने अलावा आपको कुछ अन्य मेटेरियल भी लाने होंगे जैसे –

  • तौलिया
  • हाइड्रोजन परोसाइड
  • हेयर स्प्रे
  • वेक्स
  • हेयर जेल
  • शेम्पू
  • ब्यूटी क्रीम
  • पाउडर आदि !

आपको कभी भी ग्राहकों की सेवाओ के साथ कोई समझोता नहीं करना है इसलिए हमेशा

 

ब्यूटी पार्लर केट्लोग

ब्यूटी पार्लर में आजकल कई तरह के केट्लोग आते है जो ग्राहकों को यह जानकरी देते है कि उनके लिए क्या सही रहेगा ! ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए आपको भी कई तरह के केट्लोग रखने होंगे ! जैसे –

  • ब्यूटी सेलून में हेयर कलर के विभिन्न शेड के संग्रह वाला एक केट्लोग
  • विभिन्न हेयर कट के संग्रह वाला केट्लोग
  • मेहंदी की डिजाईन के कलेक्शन वाला केट्लोग
  • हेयर स्टाइल का केट्लोग
  • इसके अलावा सभी सेवाओ की प्राइस लिस्ट भी रखनी होगी !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Start a Beauty Parlour Business In Hindi आपको अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Related Post : 

About Jagdish Kumawat

I Am Adv. Jagdish Kumawat. Founder of Financeplanhindi.com . Here We Are Share Tax , Finance , Share Market, Insurance Related Articles in Hindi.

View all posts by Jagdish Kumawat →

Leave a Reply